घर से निकले बुजुर्ग की खन्नौत नदी में डूबने से हुई मौत
शाहजहांपुर
जनपद पीलीभीत के थाना बिलसंडा के अंतर्गत गांव राठ निवासी एक बुजुर्ग का शव मिला।
मंगलवार सुबह 9:30 एक बुजुर्ग उम्र लगभग 70 वर्ष अपनी 60 साला पेंशन लेने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए घर निकला थे उसके बाद उसके बाद से वह लापता हो गए बेटे ने देर रात तक खोजा पर उनकी कोई सूचना नहीं मिली।
कुछ राहगीरों ने जनपद शाहजहांपुर में थाना चंदौली में खन्नोत नदी में एक शव के तैरते हुए की खबर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला जिसकी शिनाख्त जनार्दन तिवारी थाना बिलसंडा गांव राठ के रूप में हुई मृतक के भाई संजय कुमार के मुताबिक मृतक नदी में नहाने गया था लेकिन उसके बाद उसकी कोई सूचना नहीं मिली फिलहाल मामला संदिग्ध नजर आ रहा है तो वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक के पुत्र राधेश्याम तिवारी ने बताया कि पिता जी जब बहुत समय होने के बाद भी घर नहीं लौटे तो काफी तलाश किया लेकिन कुछ नहीं पता चल सका आज सुबह करीबन 10:00 हमको सूचना मिली की नदी में कोई सब पड़ा हुआ है सब मौके पर जाकर देखा तो वह हमारे पिता जनार्दन लाल का था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।