पत्रकार आफताब अहमद एवं पत्रकार फरीन ने मुस्लिम भाइयों से की अपील
आफताब अहमद
बिजनौर
जिला बिजनौर के नूरपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम हसूपुरा के पत्रकार आफताब अहमद एवं उनकी पत्नि पत्रकार फरीन ने मुस्लिम भाइयों से अपील की है कि ईद उल अजहा में दी जाने वाली कुर्बानी का मकसद सिर्फ अल्लाह की रजा है ना कि दिल आजारी हमे सभी धर्म के भाईयो के जज्बात का एहतराम करना चाहिए व कुर्बानी के गोस्त की खुलेआम नुमाइस नही करनी चाहिए और ना ही कुर्बानी के जानवर की कुर्बानी के वक्त की तस्वीर या कोई भी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर ना डाले और अपने बच्चो की भी ताक़ीद करें कि वह वीडियो ना
इस्लाम अमन और महोब्बत सिखाता है क्योंकि इस्लाम महोब्बत का नाम है और खुले में कुर्बानी करने से बचे और कुर्बानी के बाद बचे अवशेषो को सड़कों या नालियों में न डाले बल्कि नगरपालिका द्वारा की गई व्यवस्था के अनुसार ही अवशेषों का निष्पादन करें तथा प्रतिबंधित जानवरों से परहेज करें और एक बार फिर अपील करता हूँ कि जानवरों की कुर्बानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा ना करें इससे खुद भी बचे औरों को भी जागरूक कर उनसे भी निवेदन करे यह त्यौहार जोकि खुशी का पैगाम लेकर आता हैं इस लिए हम सब को चाहिए कि एक दूसरे की खुशी में बराबर से शरीक हों और अपने शहर और प्रदेश की गंगा जमुना तहजीब का सुबूत दें खासकर हसूपुरा वाले से अपील कि है कि अमन और शान्ति से ईद उल अजहा का त्यौहार मनाये जिससे कि पूरे देश व दुनिया में यह पैगाम जाए कि इस प्रदेश और देश में सभी धर्मों के मानने वाले मिलजुल कर रहते हैं में सभी लोगों से अपील करता हूँ कि हर हाल में अमन व शान्ति और भाई चारा कायम रखें