इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदिशा ने नए सत्र की शुरुआत शहर के जाने-माने स्वाद रेस्टोरेंट में अपने सभी सदस्यों के साथ भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर आरंभ की
इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदिशा ने नए सत्र की शुरुआत शहर के जाने-माने स्वाद रेस्टोरेंट में अपने सभी सदस्यों के साथ भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर आरंभ की
इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदिशा ने नए सत्र की शुरुआत स्वाद रेस्टोरेंट में पत्रकार बंधुओ को बुलाकर उन को नए सत्र के पदाधिकारियों से परिचय करा कर की गयी
इस सत्र में क्लब की अध्यक्षा श्रीमती कुमकुम गुप्ता जी जो क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट भी रह चुकी है । क्लब की सेक्रेटरी दीपाली गुप्ता और ट्रेजरर सरिता सिंह ,आईएसओ नीतू अग्रवाल और एडिटर कनक बरनवाल है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी देते हुए कहा कि इनरव्हील के 100 साल पूरे हो रहे है इसलिए ये वर्ष बहुत महत्वपूर्ण है। इस बार की एसोसिएशन प्रेसिडेंट प्रीति गुगनानी जी ने अपने लक्ष्य "ट्रेलब्लेजर " के वर्टिकल में दिए है।उन्होंने जीरो वेस्ट पर कार्य करने पर विशेष जोर दिया है और इनरव्हील नवदिशा इस दिशा में विशेष कार्य करेगा। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सुषमा अग्रवाल जी ने अपने लक्ष्य "शेयर" के वर्टिकल में दिए है । उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी सदस्यों और जनता को संबोधित करते हुए कहा हमारा क्लब इन्हीं वर्टिकल पर विशेष कार्य करेगा। उन्होंने कहा हमारी नई टीम सभी वर्टिकल पर पूरे जोश के साथ कार्य करने को तैयार है। क्लब की प्रेसिडेंट कुमकुम गुप्ता जी ने मीडिया बंधुओ से कहा की वो पूरे वर्ष उन का साथ दें और यदि कोई जरूरतमंद जिस को मदद की जरूरत हो उसके बारे में हम को बताए।