राष्ट्रीय योगी सेना टीम पीलीभीत की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
पीलीभीत
आज राष्ट्रीय योगी सेना के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सहकारिता विभाग गेस्ट हाउस पीलीभीत में हुई । सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र में हो रही समस्या को लेकर विचार व्यक्त किए जिसमें जिला अध्यक्ष द्वारा सभी समस्याओं को लेकर जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। उमेश कुमार जिला महामंत्री ने कहा कि संगठन सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए निराकरण कराएगा। सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन हिंदू धर्म को जागरूक करने का काम कर रहा है साथ ही लव जिहाद,गौ रक्षा पर भी विशेष ध्यान दे रहा है। समीक्षा बैठक में रामौतार भारती बरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, जिला सह संयोजक दीपक मिश्रा, जिला मंत्री धनवहादुर, जिला सचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, तहसील अध्यक्ष पुरनपुर, ब्लाक अध्यक्ष पुरनपुर,नगर अध्यक्ष पुरनपुर, नगर उपाध्यक्ष पुरनपुर, नगर महामंत्री पीलीभीत, तहसील प्रव्क्ता कलीनगर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।