नगीना विधायक माननीय मनोज पारस ने दी ईद उल अजहा की मुबारकबाद
आफताब अहमद
बिजनौर
जिला बिजनौर के नगीना क्षेत्र के अंतर्गत नगीना विधायक मनोज पारस एवं उनके छोटे भाई धर्मेन्द्र पारस जी एवं उनके पुत्र अक्षेष पारस जी (क्षेत्र पंचायत सदस्य शाहबाजपुर ने दिनांक 29/06/2023 को नगीना ईदगाह पर ईद- उल- अज़हा के पाक मौके पर सभी से मिलकर ईद -उल-अज़हा की मुबारकबाद दी इस मौके पर उनके साथ मास्टर नफीस कुरैशी साहब हाजी रोशन साहब मास्टर जसराम सिंह चौधरी चंद्रवीर सिंह मास्टर किशन पाल सिंह जी आरिफ सिद्दीकी साहबरामेश सिंह मायाराम सिंह सुहैल ठेकेदार साहब आदि गणमान्य उपस्थित रहे