यूपी के जनपद शाहजहांपुर के नवागत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा का पुलिस लाइन में हुआ भव्य स्वागत।
शाहजहांपुर
यूपी के जनपद शाहजहांपुर के। नवागत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आज शाहजहांपुर पहुंचकर चार्ज ग्रहण किया। नवागत एसपी का पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों ने गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया। इसके बाद नवागत एसपी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर परिचय प्राप्त किया। नवागत एसपी ने अधिकारियों से शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए।
जनपद को अपराध मुक्त बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में अवैध शराब की फैक्ट्री, अवैध शस्त्र फैक्ट्री, भू माफिया, गुंडा टेक्स बसूली, सट्टा आदि अपराध कड़ाई से बंद होने चाहिए। इसके अलावा डग्गामार वाहनों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही के निर्देश दिए। नवागत एसपी ने क्राइम कंट्रोल करने के तत्काल निर्देश दिए। नवागत एसपी की कार्यशैली अपराध और अपराधियों के प्रति सख्त दिखी।