गले मिलकर दी बकरीद की मुबारकवाद: साफ-सफाई एवं पुलिस व्यवस्था दिखी चाक चौबंद
सिढ़पुरा। कस्वा के करतला रोड स्थित ईदगाह में ईद-उल-जुहा की नमाज 7 वजे से 7,30 वजे तक इमाम हाफ़िज़ शहजाद हुसैन ने अदा कराई। ईदगाह में मुस्लिम समुदाय के करीब दो हजार लोगों ने नमाज अदा कर सलामती की दुआ की।
बकरीद पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर त्योहार की मुबारकबाद दी।
बकरीद पर कस्वा में साफ-सफाई एवं पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद दिखी। ईदगाह के बाहर सुरक्षा के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक गोविन्द बल्लभ शर्मा, क्राइम इंस्पेक्टर रामविदेश, उपनिरीक्षक अतुल कुमार, धर्मेंद्र कुमार भारी संख्या में पुलिस फोर्स सहित अलर्ट पर देखे गए वहीं खंड विकास अधिकारी अरविंद कुमार राजपूत व क्षेत्रीय लेखपाल राकेश कुमार राजपूत भी ड्यू टी पर तैनात दिखे।