सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

थाना सांडी पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत हुई चोरियों की घटना का सफल अनावरण करते हये 02 शातिर चोरों को चोरी के आभूषण एवं घटना में मोटरसाइकिल बरामद कर अवैध शस्त्रों सहित किया गिरफ्तार।

थाना सांडी पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत हुई चोरियों की घटना का सफल अनावरण करते हये 02 शातिर चोरों को चोरी के आभूषण एवं घटना में मोटरसाइकिल बरामद कर अवैध शस्त्रों सहित किया गिरफ्तार। जनपद हरदोई में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन ऑल-आउट के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बिलग्राम के कुशल नेतृत्व में थाना सांडी पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत हुई चोरियों की घटना का सफल अनावरण करते हुये 02 शातिर चोरों को चोरी के आभूषण एवं घटना में मोटरसाइकिल बरामद कर अवैध शस्त्रों सहित किया गिरफ्तार घटना का संक्षिप्त विवरण- जनपद हरदोई के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित चोरी की घटनाओं का विगत दिनों में सफल अनावरण किया गया इसी क्रम में चोरी की घटनाओं के त्वरित अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा ऑपरेशन ऑल-आउट चलाया गया जिसके तहत टीमों को गठित कर लगाया गया, इसी क्रम में दिनांक 30.07.2023 को थाना सांडी पुलिस टीम थानाक्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग में मामूर थे तभी मुखबिर खास द्...

मेरठ - बदायूं हाईवे पर खड़ी गाड़ी में मारी टक्कर, मुर्गी के हजारों चूजों की मौत

मेरठ - बदायूं हाईवे पर खड़ी गाड़ी में मारी टक्कर, मुर्गी के हजारों चूजों की मौत बदायूं मेरठ-बदायूं हाईवे पर ग्राम सिलहरी के मंदिर के पास गुन्नौर तरफ से आ रही है मुर्गी के बच्चों से भरी गाड़ी के ड्राइवर को अचानक नींद आने के कारण वहीं पर मंदिर के पास खड़ी गाड़ी में ड्राइवर ने गाड़ी ठोक दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ी आमने सामने से क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में भरे मुर्गी के हजारों बच्चे दबकर मर गए।  मिली जानकारी के मुताबिक मामला 31/07/23की सुबह 3:00 का है । इतनी टक्कर जबरदस्त होने के बाद गनीमत यह रही कि कोई किसी ड्राइवर के गंभीर चोट नहीं आई है दोनों गाड़ियों का नुकसान काफी हो गया है।

आवारा सांड के हमले से बुजुर्ग की मौत, परिवार में मचा कोहराम

आवारा सांड के हमले से बुजुर्ग की मौत, परिवार में मचा कोहराम संभल थाना कैलादेवी ग्राम मूसापुर इसापुर में बुजुर्ग पर आवारा सांड ने हमला कर दिया बुजुर्गरामचरण पुत्र परसादी की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामचरण उम्र लगभग 67, गांव के  पास ही अपने घेर में सो रहे थे कि रात्रि करीब 10:00 बजे वहां पर सांड आ गया सांड ने अचानक बुजुर्ग पर हमला कर दिया, सांड के हमले से बुजुर्ग की मौके पर ही  मौत  हो गई, ग्रामीणों का कहना है कि यह सांड इससे पहले भी कई ग्राम वासियों पर हमला कर चुका है इस सांड से अकेले आने जाने में काफी परेशानी होती है।

लखनऊ में भव्यता से निकाली गई कावड़ यात्रा

लखनऊ में भव्यता से निकाली गई कावड़ यात्रा लखनऊ  एडवोकेट अंजू गुप्ता अपने सभी साथी गण उपस्थित रहे। सावन माह में बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए देश भर में कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है जिसमें शिव भक्त बड़ी संख्या में पहुंच रहें हैं बम बम बोले के जयकारों लगाते हुए कांवड़ यात्रा जोश से निकाली जा रही हैं। लखनऊ में भी कांवड़ यात्रा जोश से निकाली गई एडवोकेट अंजू गुप्ता और उनके साथियों ने मिलकर चौक क्षेत्र में स्थित गोमती नदी के किनारे कुड़िया घाट से अपनी कावड़ यात्रा आरंभ की जिसमें ढ़ोल नगाड़े बजाते हुए शंकर भगवान की महिमा व गीत गाते हुए भक्ति में सराबोर हो कर मनकामेश्वर मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। सभी ने बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए इस कांवड़ यात्रा में अंजू गुप्ता एडवोकेट, गीता सिंह, कल्पना शुक्ला, प्रियंका, अल्पना, इंदू सिंह, रानी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग सम्मिलित हुए।

मौखिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

  मौखिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन आगरा श्रीनाथ जी परिवार धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा किया गया आयोजन  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिप्टी सी एम ओ डा पीयूष जैन व डा कैरवी भारद्वाज ने भगवान श्रीनाथजी की प्रतिमा के आगे जीत प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया। संयोजक पवन अग्रवाल ने बच्चों से भगवत गीता , रामायण , देश , प्रदेश , नगर , और कस्वे से संबंधित प्रश्न किए जिनका बच्चों ने उत्तर दिए । मौखिक प्रतियोगिता आयुष दत्ता प्रथम , कुनाल धाकरे द्वितीय व संजय कुशवाह तृतीय रहे । अतिथियों ने प्रथम को 850 रु , द्वितीय को 350/- व तृतीय को 200/- के नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । मुख्य अतिथि ने कहा की बच्चों में इंटरव्यू फेस करने के लिए इस प्रकार के आयोजन आवश्यक हैं । ट्रस्ट के संरक्षक कुंजविहारी अग्रवाल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया ।  इसी अवसर पर अतिथि युवराज परिहार एवं डा सुधाकर वशिष्ठ द्वारा 12 बुजुर्गों को निशुल्क चश्मे वितरित किए गये  ।  कार्यक्रम में सुभाष शर्मा , विनोद जादौन , मेघश्याम गौड़, सभासद रामप्रकाश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, दिन...

डेस्टिनेशन वेलफेयर सोसाइटी के फैशन शो में महिला सशक्तिकरण को दर्शकों ने खूब सराहा।

  डेस्टिनेशन वेलफेयर सोसाइटी के फैशन शो में महिला सशक्तिकरण को दर्शकों ने खूब सराहा। आगरा फै शन के जलवे बिखेरने वाली युवतियों के साथ अपने को वैवाहिक जीवन में ढाल चुकी महिलाये भी रैम्प पर कैटवॉक करती हुई किसी से कम नहीं दिख रही थी | मॉडल्स ने अपने शानदार पहनावे और कैटवॉक से रैंप पर अपना जलवा बिखेरा। मौका था डेस्टिनेशन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आगरा कैंट स्थित ग्रांड होटल में आयोजित मिस एंड मिसेज इंडिया यूनिक 2023 फैशन शो का। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, सुनील यादव, डॉ. विजय किशोर बंसल, सेलेब्रटी गेस्ट बॉलीवुड अभिनेता ज्ञान प्रकाश, विशिष्ट अतिथि आनंद टाइटलर और संस्था की अध्यक्ष अर्चना फौजदार ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रवज्ज्लन कर किया।  महिला सशक्तिकरण थीम पर फैशन शो में तीन राउंड में प्रस्तुत किया गया। पहले राउंड में केजुअल परिधान, दूसरे राउंड में इंडो वेस्टर्न, तीसरे राउंड लहंगा पहन कर मॉडल्स ने अपना जलवा बिखेरा। परम्परागत संगीत धुन पर डेस्टिनेशन संस्था के मंच पर पहली बार 42 मॉडल्स साथ एक ही थीम पर नज़र आयी ।  अध्यक्ष अर्चन...

सीतापुर के नए पुलिस अधीक्षक होंगे चक्रेश मिश्रा

सीतापुर के नए पुलिस अधीक्षक होंगे चक्रेश मिश्रा सीतापुर  सीतापुर के नए पुलिस अधीक्षक संभल से आए चक्रेश मिश्र होंगे मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक, 2016 बैच के आईपीएस गुड़गांव ( हरियाणा) के रहने वाले जो कि पूर्व में संभल के पुलिस अधीक्षक थे सीतापुर के पुलिस अधीक्षक धुले सुशील चंद्रभान को बरेली का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। बरेली में मोहर्रम पर हुए कांवरियों और ताजिया निकालने पर हुए विवाद में कावड़ियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में बरेली पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी को हटा दिया गया है और तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक सीतापुर जिले की कमान नए पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा संभालेंगे । संभल में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने अपनी कार्य प्रणाली से जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर आम जनता में पुलिस पर भरोसा कराया।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष अवनीश जायसवाल ने गणेश पूजन करके की फिल्म भिखारी के ऑडिशन की शुरुआत।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष अवनीश जायसवाल ने गणेश पूजन करके की फिल्म भिखारी के ऑडिशन की शुरुआत। मुख्य अतिथि बीसलपुर के भाजपा विधायक विवेक वर्मा इस शुभ कार्यक्रम में कार्यक्रम में रहे मोजूद। पीलीभीत      बिलसंडा नगर में आज रविवार को स्थानीय फिल्म प्रोड्यूसर राहुल सिंघल के बैनर स्नेह आर्ट क्रिएशन में बनने वाली फिल्म भिखारी का ऑडिशन नगर के नेशनल पब्लिक स्कूल में रखा गया था। इस कार्यक्रम की शुरुआत व्यापार मंडल के अध्यक्ष अवनीश जायसवाल ने गणेश पूजन करके की,जिसमे नगर एवम क्षेत्र की प्रतिभाओं ने अपनी अभिनय और डांस की प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक विवेक वर्मा जी रहे और ऑडिशन देने आए बच्चो के साथ सेल्फी लेने से खुद को रोक न पाए ,उभरते टैलेंट की उन्होंने तारीफ करते हुए फिल्म प्रोड्यूसर राहुल सिंघल को उनके इस प्रयास के लिए बहुत बधाई भी दी,ज्ञातहो कि इससे पहले राहुल सिंघल एक फिल्म मन का रेडियो भी बना चुके है। स्नेह आर्ट क्रिएशन की पहली फिल्म मन का रेडियो ने अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में फर्स्ट प्राइज जीता था फिर बृज फिल्म फेस्टिवल आगरा में सेकंड प्राइज जीत कर रि...

बिलसंडा में मुंबई की सुगंध भिखारी फिल्म का आगाज, हुआ आडीशन, बिलसंडा के फिल्म प्रोड्यूसर राहुल सिंघल की दूसरी फिल्म है।

 .. ..वाह क्या बात है .... बिलसंडा में मुंबई की सुगंध भिखारी फिल्म का आगाज, हुआ आडीशन, बिलसंडा के फिल्म प्रोड्यूसर राहुल सिंघल की दूसरी फिल्म है। मन का रेडियो हो चुकी है रिलीज पीलीभीत  बिलसंडा। स्वामी जी की धर्म नगरी बिलसंडा को फिल्म नगरी के रूप में पहचान बनाने के लिए स्थानीय कलाकारों ने प्रयास तेज कर दिया है। आज बिलसंडा में भी फिल्म जगत के माने जाने वाले शहर मुम्बई की सुगंध देखी गई। टेली फिल्म मन का रेडियो का सफल फिल्मांकन के बाद अब भिखारी फिल्म को धरातल पर लाने का प्रयास तेज हो गया है।  फिल्म का आडीशन हो गया है स्थानीय प्रतिभाओं की भी सहभागिता से बिलसंडा की पहचान निखरने की पूरी संभावना है। उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगराध्यक्ष अवनीश जायसवाल ने श्री गणेश जी के पूजन के बाथ फिल्म भिखारी के ऑडिशन की शुरुआत की। आपको बता दे, कि स्थानीय फिल्म प्रोड्यूसर राहुल सिंघल की संस्था स्नेह आर्ट क्रिएशन के बैनर तले बनने वाली फिल्म भिखारी का ऑडिशन नगर के नेशनल पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ।  इस कार्यक्रम की शुरुआत व्यापार मंडल के अध्यक्ष अवनीश जायसवाल, भाजपा विधायक वि...

नेशनल पब्लिक स्कूल में आज हुआ शानदार चोखा वाटी का प्रोग्राम।

  नेशनल पब्लिक स्कूल में आज हुआ शानदार चोखा वाटी का प्रोग्राम।   इस खास मौके पर उपस्थित रहे हमारे बीसलपुर के तेज तर्रार भाजपा विधायक विवेक वर्मा। पीलीभीत  बि लसंडा नगर में आज रविवार को व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अवनीश जायसवाल एवं महामंत्री एम. रेहान के द्वारा आज नेशनल पब्लिक स्कूल में चोखा वाटी का कार्यक्रम रखा गया। कंडे की हल्की आग पर धीमे धीमे पक कर तैयार हुयी और देशी घी में अच्छी तरह से भीगकर वाटी और लाजवाब चोखा जिसके साथ में चटनी, दाल, बूंदी का रायता, सलाद, भुनी हुयी मिर्च और पुलाव के साथ चोखा वाटी का स्वाद क्या कहना.... कहते हैं आपने चोखा वाटी नही खाया तो क्या खाया, इसके आगे बड़े बड़े 5 स्टार के व्यंजन फेल हैं,एक बार खाने पर मुंह से स्वाद नही जाता। इस खास मौके पर उपस्थित रहे बीसलपुर के भाजपा विधायक  विवेक वर्मा,अमित अग्रवाल, अवनीश जायसवाल, एम. रेहान, देवदत्त सक्सेना, राजेश जायसवाल पंजा, शिवदास अवस्थी, राजेश गुप्ता, पंकज जायसवाल, विक्रम नरेश जायसवाल, राजीश गुप्ता, मोनू अग्रवाल, अंकित जायसवाल (शिवम), राजीव गुप्ता नवागत, चेयरमैन डीके गुप्ता रजत सागर, राजेश कटियार, धीरज...

नदी में नहाने गए युवक की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

नदी में नहाने गए युवक की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम बदायूँ दातागंज क्षेत्र के अंतर्गत स्थित अरिल नदी में नहाते में नदी के कुंड में आ जाने से एक युवक की नदी में डूब कर दर्दनाक मौत हो गई। क्षेत्र में कोहराम मच गया बडी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने शव को ढूंढकर नदी से बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक दातागंज क्षेत्र के ग्राम पापड़ निवासी निर्दोष गांव के ही कुछ साथियों के साथ अरिल नदी में नहा रहा था की अचानक वह गहरे पानी में जाकर एक गड्ढे में डूबने लगा उसे डूबता देख साथी लोग भी घबरा गये और शोर मचाने लगे। शोरशराबा सुनकर वहां बहुत से लोग दौड कर आ गये और बडी मशक्कत के बाद काफी देर में निर्दोष को तलाश कर सके लेकिन जबतक निर्दोष की मृत्यु हो चुकी थी। मौत की खबर सुनकर क्षेत्र में कोहराम मच गया। परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है की गंगा एक्सप्रेस वे के लियें मटटी लेजाने से नदी में गडढे हो गये हैं उसी गडढे की बजह से यह मृत्यु हुई है। और इस से कुछ दिन पहले भी यहां एक हादसे में एक और मृत्यु हो चुकी है।

प्रशासन की अन्देखी के चलते साप्ताहिक बंदी बेअसर, खुला रहता है पूरा बाजार

  प्रशासन की अन्देखी के चलते साप्ताहिक बंदी बेअसर, खुला रहता है पूरा बाजार बदायूँ कहने को तो रविवार को शहर में बाजार की साप्ताहिक बंदी का दिन है लेकिन प्रशासन की अन्देखी के चलते यहां साप्ताहिक बंदी के दिन भी लगभग पूरा ही बाजार खुला रहता है जिससे साप्ताहिक बंदी का पता ही नहीं चलता है। यहां के अधिकांश दुकानदारों को ना चाहते हुये भी अड़ोस पड़ोस की दुकानों को खुला देखकर मजबूरन अपनी दुकानें भी खोलकर बैठना पड़ता है। जानकारी के मुताबिक प्रशासन द्धारा रविवार शहर के बाजार का साप्ताहिक बंदी का दिन घोषित किया गया है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी की बजह से यहां साप्ताहिक बंदी का कोई अता पता ही नहीं चलता है और साप्ताहिक बंदी के दिन भी बेखौफ होकर दुकानदार अपनी दुकानें खोल कर बैठे हुये दिखाई देते हैं। जबकि पूर्व अधिकारियों के कार्यकाल में साप्ताहिक बंदी के दिन लगभग पूरा ही बाजार बंद सा ही दिखाई देता था और खुली हुई दुकानों के मार्केट इस्पेक्टर द्धारा चालान भी काटे जाते थे। जिसके मद्देनजर दुकानदारों में भी काफी खौफ दिखाई देता था। लेकिन अब साप्ताहिक बंदी के दिन दुकानदार बेखौफ होकर अपनी दुकान...

मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा वर्षा हजेला आज मन की बात सहभोज के साथ कार्यक्रम मे सम्मलित हुई

   मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा वर्षा हजेला  आज  मन की बात सहभोज के साथ कार्यक्रम मे सम्मलित हुई गाजियाबाद अंतर्राष्ट्रीय मिलिट्स वर्ष श्री अन्न (मोटा अनाज) प्रोत्साहन अभियान के अन्तर्गत आज बीजेपी कार्यालय पर  आदरणीय  प्रधानमंत्रीजी के# मन की बात सहभोज के साथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ  । जिसमें प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा आदरणीय गीता शाकय दीदी और क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा आदरणीय वर्षा कौशिक दीदी जी क्षेत्र और महानगर की सभी पदाधिकारी बहने।  कवि नगर मंडल की महिला मोर्चा से मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा वर्षा हजेला  अपनी पूरी टीम के साथ  उपस्तिथि रही  सभी बहनो ने श्री अन्न मोटे अनाज से वयंजन बनाकर अंतर्राष्ट्रीय मिलट वर्ष के अन्तर्गत  मोटे अनाज के प्रयोग के लिए  सभी को प्रोत्साहित किया कि मोटा अनाज हमारे लिए एक ओषधि की तरह है । और हमारे किसान भाईयो को भी इससे लाभ के मार्ग खुलेंगे । ये हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शीता  है कि समाज को शारीरिक लाभ के साथ साथ  । आर्थिक लाभ भी मिले।

लक्ष्य फाउंडेशन द्वारा नेत्र जांच निशुल्क शिविर का आयोजन

लक्ष्य फाउंडेशन द्वारा नेत्र जांच निशुल्क शिविर का आयोजन गाजियाबाद   संस्थापिका संध्या श्रीवास्तव की देखरेख में सेक्टर 11 प्रताप विहार लक्ष्य फाउंडेशन के कार्यालय D-270 में लगाया गया।  वैष्णवी फाउंडेशन की टीम नोयड़ा के आई सेंटर के ,आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने 91/लोगों ने  अपने आंखों की जांच कराई गई और चश्मा भी दिया गया। इस समय आई फ्लू का इन्फेक्शन चल रहा है उसके बारे में जागरूक किया गया। अपने  हाथों को साफ रखें,आंखों ने रगड़े साबुन, तौलिया वगैरह सब अलग रखें। काला चश्मा लगाएं ताकि बीमारी और ना फैले। वहां मौजूद संस्था की कार्यक्रम सचिव रागिनी श्रीवास्तव सदस्यों राजू चौहान,रेखा नेगी,मीनू, संगीता , आदि सभी के सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

बोरवेल में गिरी बच्ची, निगोही पुलिस ने बचाई जान

बोरवेल में गिरी बच्ची, निगोही पुलिस ने बचाई जान घर बाहर खेलते समय 20 फिट गहरे गड्ढे में गिरी मासूम बच्ची को दो घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची को सकुशल निकाला गया शाहजहांपुर निगोही। घर के बाहर खेल रही दो वर्ष की मासूम बच्ची बोरवेल के गहरे गड्ढे में जा गिरी। बच्ची की चीख पुकार सुनकर परिजनों ने उसे निकालने के प्रयास किए। इस बीच ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर बच्ची को सकुशल गड्ढे से बाहर निकाला। पुलिस द्वारा तत्काल की गई कार्यवाही से ग्रामीणों और बच्ची के परिजनों ने थानाध्यक्ष राकेश सिंह और उनकी पूरी टीम की प्रशंसा की।  घटना थाना निगोही क्षेत्र के विरासिन गांव की है। जहां के रहने वाले अभिषेक गुप्ता की दो साल के बेटी रिचा घर के बाहर खेल रही थी। वहीं पर बोरवेल का गड्ढा खुदा पड़ा था। बच्ची खेलते खेलते 20 फिट गहरे गड्ढे में जा गिरी। जिसके बाद हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना दी गई। थानाध्यक्ष राकेश सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने जेसीबी मशीन बुलाकर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया। जेसीबी मशीन की मदद से बच्ची को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। बच्च...

पीलीभीत में मोहर्रम पर हुआ बबाल सीओ चोटिल, अफसरों की कई गाड़ियाॅ क्षत्रिग्रस्त कमिश्नर व आई जी ने सम्भाली कमान

पीलीभीत में मोहर्रम पर हुआ बबाल सीओ चोटिल, अफसरों की कई गाड़ियाॅ क्षत्रिग्रस्त, कमिश्नर व आई जी ने सम्भाली कमान पीलीभीत  जिसका डर था वही हुआ, पुलिस के द्वारा लगातार ताजियेदारों व कांवडियों के साथ पीस बैठकें गईं बेकार, विभागीय मंथन भी हुआ फेल, खुफिया तंत्र भी रहा नाकामयाब जी हां यह सब सौ प्रतिशत सच है, यौम-ए- असुरा के दिन ताजियेदारों व कांवडियों के आमने-सामने आजाने से एक बड़ा बवाल हो गया। जिसमें मौके पर पहुंचे सीओ पत्थर बाजी में घायल हो गये तथा कई अन्य पुलिस के लोग घायल हो गये। अफसरों की कई गाड़ियाॅ क्षत्रिग्रस्त हो गईं। बात इतनी बढ़ी कि कप्तान व जिलाधिकारी को भी मोर्चा सम्भालना पड़ा, परन्तु उपद्रवी फिर भी नहीं माने। रात होते ही फिर पत्थर बाजी शुरू हो गई। मौके पर कई थानों की फोर्स , पीएसी को बुलाया गया, परन्तु स्तिथि जस की तस।  पूरा पुलिस प्रशासन मजबूर दिखाई दिया।  एहतियात के तौर पर बरेली नेशनल हाई वे को पूरी तरह बन्द कर दिया गया। आखिर बात बरेली दरबार पहुंचानी ही पड़ी। कमिश्नर व आईजी बरेली ने संयुक्त रूप से मौके पर पहुंच कर जैसे तैसे स्तिथि को सम्भाला व उपद्र...

वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन जिला बेमेतरा महिला ईकाई के गठन हेतु बैठक

वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन जिला बेमेतरा महिला ईकाई के गठन हेतु बैठक रायपुर,  वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छ.ग. के जिला बेमेतरा महिला ईकाई के गठन हेतु बैठक अरविन्द ओझा प्रदेश अध्यक्ष, नमिता शर्मा महिला अध्यक्ष, गुणानिधि मिश्रा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के आतिथ्य में शुक्रवार, दिनाँक 28-07-2023 को होटल सफायर, रायपुर रोड, बेमेतरा में आयोजित हुई जिसका शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया. तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्वागत गीत द्वारा किया गया. इस बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा ने वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद के उद्देश्यों एवं कार्यक्रमों के विषय में बताया एवं बेमेतरा में जुड़े सभी सदस्यों का स्वागत किया. महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा ने सभी सदस्यों को सामाजिक कार्य हेतु आगे आकर महिला ईकाई गठन हेतु बधाइयां व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी महिलाएं बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं जो अपने निजी दायित्वों के साथ साथ समाजसेवा के लिए आगे आ रही हैं. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुणनिधि मिश्रा ने संगठन के अंतरराष्ट्रीय से लेकर प्रदेश स्तरीय कार्यों ...

ब्लाक प्रमुख श्याम सिंह ने मेडीकल कैम्प का किया उद्घघाटन सैकड़ों मरीजों ने उठाया लाभ

ब्लाक प्रमुख श्याम सिंह ने मेडीकल कैम्प का किया उद्घघाटन सैकड़ों मरीजों ने उठाया लाभ                               पीलीभीत जनपद पीलीभीत के ब्लाक अमरिया सभागार में एक मेडीकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें रोहिलखण्ड मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल व स्व. श्री मती कौशील्या कुंदनानी मैमोरियल स्वास्थ्य फाउनडेशन के द्वारा ब्लाक अमरिया में स्पाइन एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट और आर्थोपेडिक सर्जिकल से सम्बन्धित मरीजों को देखा गया। रोहिलखण्ड मेडिकल से आये स्पाइन एवं आर्थो स्पेशालिस्ट सर्जन डाॅ० वरुण अग्रवाल द्वारा घुटने कुल्हे एंव स्पाइन से सम्बन्धिर्व मरीजो का परिक्षण करके सर्जरी के लिए स्क्रीनिंग की गई कैम्प का उद्‌घाटन ब्लाक प्रमुख निशान सिंह उर्फ श्याम सिंह के द्वारा किया गया | कैम्प मे लगभग 120 मरीजों ने सर्जि कल कैम्प का लाभ उठाया। कैम्प में रोहिलखण्ड- अस्पताल के स्टाफ डा० विनील चौधरी मार्केटिंग मैनेजर राजेन्द्र जोशी, मयंक श्रीवास्तव, दीपक कुमार, सुरेन्द्र गंगवार, हिमांशी , अकीलअहमद , असलम जाबेद,  राजपूत मीनू शाक्य उपस्थि...

या अली या हुसैन के गगन भेदी नारों के साथ गमगीन माहौल में नम आंखों के साथ कर्बला में ताजिए किए गए सुपुर्द ए खाक

या अली या हुसैन के गगन भेदी नारों के साथ गमगीन माहौल में  नम आंखों के साथ कर्बला में ताजिए किए गए सुपुर्द ए खाक *अलम व जुल्फकार का काफिला भी जुलूस में हुआ शामिल*  *चुर्खी /जालौन।  दस मोहर्रम योमें आशूरा  पर या अली या हुसैन के गगनभेदी नारों के साथ स्थानीय वॉइस ख्वाजा स्थित कर्बला के मैदान में हजरत इमाम हुसैन एवं शहीदाने कर्बला की ताज़ियत में उठाए गए ताजियों को गमगीन माहौल में नम आंखों के साथ सुपुर्द ए खाक कर दिया गया । जहां पर अकीदत मंदो ने कुरान ख्वानी  के साथ फातिहा पड़ी। इससे पहले गाँव के विभिन्न इमामबाडो एवं इमाम वारगाहों में कुरान ख्वानी हुई और कर्बला का मंजर बयां किया गया। तत्पश्चात इमामबाड़ों से ताजियों के उठने का सिलसिला शुरू हुआ और शहर से उठने वाले सभी ताजिए स्थानीय भुवनेश्वर तिवारी दरवाजे एकत्रित हुए। यहां पर बारह अखाड़ों के उस्ताद और खलीफायों  ने अखाड़ा जमा कर हजरत इमाम हुसैन और शहीदाने कर्बला को अंतिम सलामी देकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।    ताजिया जुलूस की छटा देखने के लिए अकीदतमंद श्रद्धालु जनों का जनसैलाब भुवनेश्वर तिवारी के दरवाज...

सांसद रेखा अरुण वर्मा के भारतीय जनता पार्टी के पुनः राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर जनता में हर्ष की लहर दौड़ गई और जनता के लोगों ने उनको हार्दिक बधाई दी

सांसद रेखा अरुण वर्मा के भारतीय जनता पार्टी के पुनः राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर जनता में हर्ष की लहर दौड़ गई और जनता के लोगों ने उनको हार्दिक बधाई दी 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ पर छात्रों ने एलईडी पर देखा प्रधानमंत्री का कार्यक्रम।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ पर छात्रों ने एलईडी पर देखा प्रधानमंत्री का कार्यक्रम। कांसगज  गंजडुण्डवारा, नगर के थाना रोड स्थित परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम में प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने सम्बोधित करते हुए बताया कि  भारतीय संविधान के नीति निदेशक तत्वों में कहा गया है कि 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिये अनिवार्य एवं नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जाए। 1948 में डॉ॰ राधाकृष्णन की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग का गठन हुआ था। तभी से राष्ट्रीय शिक्षा नीति का निर्माण होना भी शुरू हुआ था। कोठारी आयोग (1964-1966) की सिफारिशों पे आधारित 1968 में पहली बार महत्त्वपूर्ण बदलाव वाला प्रस्ताव इन्दिरा गांधी के प्रधानमन्त्री काल में पारित हुआ था। अगस्त 1985 'शिक्षा की चुनौती' नामक एक दस्तावेज तैयार किया गया जिसमें भारत के विभिन्न वर्गों (बौद्धिक, सामाजिक, राजनैतिक, व्यावसायिक, प्रशासकीय आदि) ने अपनी शिक्षा सम्बन्धी टिप्पणियाँ दीं और 1986 में भारत सरकार ने 'नई शिक्षा नीति 1986...

स्वयं सहायता समूह से जुड़कर दिव्यागजनों के बढते कदम।

  स्वयं सहायता समूह से जुड़कर दिव्यागजनों के बढते कदम।  जालौन जाविद खां नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन आफ एंप्लॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपल (एन सी पी ई डी पी) नामक संस्था द्वारा संचालित जावेद आबिदी फेलोशिप में एक फेलो के रूप में जिले में कार्य कर रहे हैं। इस फेलोशिप के जरिए फेलो दिव्यांगो से जुड़े रोजगार व स्वरोजगार पर शोध कार्य करते हुए उसके निष्कर्षों और समाधानों को खोजने के लिए कार्य कर रहे हैं। शोध के दौरान  ब्लाक महेवा के मुसमरिया, सोहरापुर चुर्खी इन ग्राम में दिव्यांगों से मिले और जाना कि किस प्रकार वे अपना जीवन यापन कर रहे हैं। दिव्यांग जनों को सरकार के द्वारा चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी और स्वयं सहायता समूह बनाने की जानकारी दी।  जिसमें कुछ पंचायतों में दिव्यांग जनों के स्वयं सहायता समूह चल रहे हैं और वे अपना स्वरोजगार कर रहे हैं प्रयास है कि जो दिव्यांग रह गए हैं उन्हें संगठित कर स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जाए ताकि वे भी जुड़कर सरकार की योजनाओं का लाभ ले सके। हमारा प्रयास है कि हम पूरे जिले में हर दिव्यांग को जागरूक कर सके और उनके हक अधिकारों की जानकारी दे सकें...

अक़ीदत के साथ सम्पन्न हुए ताज़िये! कर्बला बालों को किया याद

अक़ीदत के साथ सम्पन्न हुए ताज़िये! कर्बला बालों को किया याद पीलीभीत जनपद पीलीभीत में यौम-ए-अशरा के मौके पर अक़ीदत मन्दों ने जुलूशिया शक्ल  में कर्बला पहुंचकर अपने-अपने ताज़िये दफन किये। और साथ ही साथ शबीलें व लंगर लगाकर लोगों में तक्सीम किया। तथा कर्बला बालों को याद कर यौम-ए-अशरा की रस्म अदा की। जनपद के सभी क्षेत्रों में ताज़िये दारों ने अपने द्वारा बनाये गये ताज़ियों को कर्बला ले जाकर सुपुर्दे खाक किया। ज्ञातव्य हो कि इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब के नबासे हजरत इमाम-ए-हुसैन ने अच्छाई की खातिर बहुत ही बुरे यजीद से बयत न कर अपने व अपने खानदान को कुर्बान कर दिया था।  तब से लेकर आज तक अक़ीदतमन्र मुहर्रम महीने की एक तारीख से दस तारीख तक कर्बला बालों के नाम पर शबीलें लगा कर, लंगर लगाकर व ताज़िये बनाकर अपनी अक़ीदत का इज़हार करते हैं।  शुक्रवार की रात में ताजियेदारों ने रोशनी कर फातेहाख्वानी कराई। शनिवार को यौमें अशरा के मौके पर अपने-अपने ताजियों को कर्बला ले जाकर दफन किया। शहर पीलीभीत से मोहल्ला मदीनाशाह, फीलखाना, बेनी चौधरी, भूरे खां, तकिया, पकड़िया, शेख चांद, डालन...

थाना दिवस के शुभ अवसर पर आज मीना सिंह भदौरिया ने थाना बिलसंडा के इंस्पेक्टर प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह को किया सम्मानित।

थाना दिवस के शुभ अवसर पर आज मीना सिंह भदौरिया ने थाना बिलसंडा के इंस्पेक्टर प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह को किया सम्मानित। पीलीभीत  भाजपा की वरिष्ठ एवं जनपद पीलीभीत की अंतरराष्ट्रीय गौमाता महासंघ से प्रदेश अध्यक्ष राजधानी लखनऊ उत्तर प्रदेश मीनासिंह भदौरिया थाना दिवस पर बिलसंडा पहुंची। बिलसंडा नगर में भाजपा की वरिष्ठ एवं जनपद पीलीभीत की अंतर्राष्ट्रीय गौमाता महासंघ से प्रदेश अध्यक्ष राजधानी लखनऊ उत्तर प्रदेश मीना सिंह भदौरिया ने आज थाना बिलसंडा पहुंचकर इंस्पेक्टर प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह का किया जोरदार स्वागत एवं फूलों का गुलदस्ता देते हुए सम्मानित किया। इतना ही नहीं आपको बताते चलें कि श्री भदौरिया ने तहसील बीसलपुर के तहसीलदार एवं बिलसंडा ब्लॉक के वीडियो साहब को भी सम्मानित किया। श्री भदौरिया ने बताया कि। खाकी एक समाज का अंग है उन्होंने बताया कि यह दुख सुख में हमेशा आपकी सेवा में तत्पर हैं।

डीएम ने सिंचाई विभाग अफसरों को लगाई फटकार

डीएम ने सिंचाई विभाग अफसरों को लगाई फटकार मिर्जापुर डीएम ने सिंचाई विभाग अफसरों को लगाई फटकार, किसान यूनियन, सिंचाई विभाग के साथ डीएम ने की बैठक, किसानों के सामने सिंचाई विभाग अफसरों को लगाई फटकार डीएम दिव्या मित्तल ने कहा हमारा जिला जिला नही है क्या ?  हर चीज में मिर्जापुर की उपेक्षा नही होगी बर्दाश्त, अगर पानी है तो सब लेंगे, नही हैं तो सब भुगतेंगे। उनके पौधे सुख रहे तो हमारे भी सुख रहे है। प्रयागराज पानी भेजे जाने के बाद आग बबूला हुई डीएम दिव्या मित्तल । बाणसागर नहर में  पानी नही आने पर किसानो ने किया था शिकायत।

व्यापारी के साथ हुई लूटकांड की घटना का खुलासा

व्यापारी के साथ हुई लूटकांड की घटना का खुलासा झांसी लूट के आरोपी गिरफ्तार शहर कोतवाली पुलिस ने पूर्व हुई  ग्वालियर के व्यापारी के साथ हुई लूटकांड की घटना का खुलासा करते हुए दो लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त में एक बालक भी शामिल है। शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया गया की 6 जून 2023 की दोपहर मध्य प्रदेश के जिला ग्वालियर सिकंदरा निवासी सर्राफा व्यापारी नरेंद्र कुमार मल्होत्रा झांसी सर्राफा बाजार से तकादा करके वापस लोट रहा था। रास्ते में खंडेराव गेट स्थित माता पचकुइया देवी के दर्शन करने वह ऑटो से उतर गया और हाथ में बैग लेकर मंदिर की ओर जाने लगा। तभी वह रास्ते में हनुमान मंदिर के पास बैग नीचे रखकर हाथ जोड़ रहा था। तभी बालक सराफा कारोबारी नरेंद्र मल्होत्रा का जेवरातों से भरा बैग लेकर भाग गया था।  घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी थी। पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में लगे शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता अपने पुलिस बल के साथ वांछित अपराधियों की तलाश में ...

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर लायंस क्लब झांसी सेंटेनियल फाउंडेशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर लायंस क्लब झांसी सेंटेनियल फाउंडेशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन इस तरह के आयोजनों से समाज में आती है जागरूकता: डॉ. संदीप झांसी। लायंस क्लब झांसी सेंटेनियल के तत्वावधान में नवीन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल झांसी में रक्तदान शिविर में लायंस सदस्यों ने रक्तदान किया। सर्वप्रथम जिला अस्पताल झांसी के ब्लड बैंक के सीनियर लैब टेक्नीशियन डॉक्टर. सुशील गुप्ता, सहायक लैब टेक्नीशियन एवं लायंस क्लब सेंटेनियल के पदाधिकारियों एवं लायंस सदस्यों ने कारगिल विजय दिवस के शहीदों को नमन किया। रक्तदान करने आए लायंस क्लब सदस्यों की प्रारंभिक चिकित्सीय जांच की गई । जांच पश्चात क्लब सदस्यों ने क्रमबद्ध तरीके से अपना रक्तदान किया। लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा रक्तदान शिविर में 14 यूनिट रक्त दान किया गया। रक्तदान शिविर में रक्तदाता ओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लायन सदस्य संघर्ष सेवा समिति संस्थापक डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि रोगियों को सर्जरी, कैंसर के इलाज, पुरानी बीमारियों और दर्दनाक चोटों से बचन...

भारत के मिसाइल मेन की पुण्यतिथि पर हुई गोष्ठी।

भारत के मिसाइल मेन की पुण्यतिथि पर हुई गोष्ठी। गंजडुण्डवारा, नगर के मुहल्ला आबाजी स्थित निदा पब्लिक स्कूल में देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए विद्यालय के प्रबंधक तारिक महमूद ने बताया कि  अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम जो मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति नाम से भी जाने जाते हैं, भारतीय गणतंत्र के ग्यारहवें निर्वाचित राष्ट्रपति थे। वे भारत के पूर्व राष्ट्रपति, जानेमाने वैज्ञानिक और अभियंता (इंजीनियर) के रूप में विख्यात थे। उन्होंने सिखाया जीवन में चाहें जैसे भी परिस्थिति क्यों न हो पर जब आप अपने सपने को पूरा करने की ठान लेते हैं तो उन्हें पूरा करके ही रहते हैं। अब्दुल कलाम मसऊदी के विचार आज भी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। गोष्ठी में अखिल भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ अनिल राठौर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक अजय कुमार तौसीफ़ सहित समस्त स्टॉफ व छात्र छात्राओं ने अबुल कलाम के चित्र पर पुष्प अर्पित किये गए।

सिरसा कलार थाना पुलिस ने 1 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा के साथ युवक को किया गिरफ्तार

सिरसा कलार थाना पुलिस ने 1 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा के साथ युवक को किया गिरफ्तार जालौन सिरसा कलार .अभियुक्त भानु प्रताप सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी पाल मढैया थाना सिरसा कलार को 1 किलो 200 ग्राम नाजायज गंज के साथ गिरफ्तार किया गया गांजा बेचने जा रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा।  मुखबिर की सूचना पर सिरसा कलार पुलिस ने गांजा सहित युवक को गिरफ्तार किया। लंबे समय से क्षेत्र में गांजा की सप्लाई करता था युवक। इंस्पेक्टर दिनेश कुरील को लगातार ग्रामीण कर रहे थे शिकायत। नसे का कारोबारी पुलिस के लिए बना था चुनौती। थाना सिरसा कलार के ग्राम मालथुवा सड़क से युवक को किया गिरफ्तार। रिपोर्ट,, विजय करन गौतम

व्यापारी के चालक की हत्या के विरोध में ज्ञापन

व्यापारी के चालक की हत्या के विरोध में ज्ञापन ---------------------------- बिलसंडा पीलीभीत!! उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल बिलसंडा के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के आह्वाहन पर कानपुर में जी एस टी अधिकारियों द्वारा बर्बरता करते हुए व्यापारी के माल वाहन के चालक की हत्या कर देने के विरोध में और दोषी अधिकारियों को जेल भेजने और उनको बर्खास्त करने के जी एस टी विभाग द्वारा चेकिंग के नाम पर की जाने वाली मनमानी और शोषण को रोकने की मांग को लेकर नगर के उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल बिलसंडा द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन चिकित्सा अधिकारी श्री सत्येंद्र सिंह को सौंपा गया। ज्ञापन में जीएसटी अधिकारियों की गिरफ्तारी, उनके खिलाफ विभागीय सख्त कार्रवाई, मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग, मृतक परिवार को 50 लाख मुआवजे की मांग जी.एस.टी. अधिकारीओ के द्वारा किए जाने उत्पीड़न को रोकने की मांग लिखित रूप से की गई कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष डीके गुप्ता, महामंत्री विकेश जयसवाल, युवा अध्यक्ष आशीष सक्सेना, चेयरमैन विक्रम नरेश जायसवाल शुभम मिश्रा रजत सागर युवा महामंत्री कुणाल गुप्ता समेत पदा...

मिशन शक्ति दीदी ग्राम सिरसा कलार में महिला सिपाहियों ने चौपाल लगाकर म.का.444 अनु लवानिया म.का.720 मालती द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को अपराध से बचाव तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090 1076 1098 108 102 108 1930 आदि की जानकारी देते हुए एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में भी बताया

मिशन दीदी के तहत महिला सिपाहियों ने महिलाओं व बालिकाओं को किया जागरूक।  जालौन सिरसा कलार आज दिनांक 27.07.23 को मिशन शक्ति दीदी ग्राम सिरसा कलार में महिला सिपाहियों ने चौपाल लगाकर म.का.444 अनु लवानिया म.का.720 मालती द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को अपराध से बचाव तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090 1076 1098 108 102 108 1930 आदि की जानकारी देते हुए एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में भी बताया गया। रिपोर्ट,, विजय करन गौतम

मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सिपाहियों ने महिलाओं व बच्चों को किया जागरूक।

 मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सिपाहियों ने महिलाओं व बच्चों को किया जागरूक। जालौन। सिरसा कलार मिशन शक्ति के तहत महिला सिपाहियों ने गांव की महिलाओं और बच्चों को किया जागरूक। सरकार की ओर से चलाई जा रही महिला हेल्फलाइन की जानकारी दी। महिलाओ और बेटियों को मुसीबत में तत्काल टोल फ्री नंबरों पर जानकारी देने के लिए प्रेरित किया।  थाना सिरसा की महिला सिपाहियों ने ग्राम सिरसा कलार में चलाया जागरुक अभियान। रिपोर्ट,, विजय करन गौतम

संभल/सड़क सुरक्षा पथवाड़ा रैली का महाविद्यालय के प्राचार्य हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

संभल/सड़क सुरक्षा पथवाड़ा रैली का महाविद्यालय के प्राचार्य हरी झंडी दिखाकर किया रवाना  राष्ट्र नमन समाचार पत्र से एलके भारद्वाज संभल/बहजोई महाविद्यालय में उ.प्र. शासन के आदेशानुसार सड़क सुरक्षा पखबाडा कार्यक्रम के अंतर्गत रोड सेफ्टी क्लब के तत्वाधान में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा रैली को महाविद्यालय से रवाना किया | रैली नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई आने-जाने वाले दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट प्रयोग तथा चार पहिया वाहन चालकों के लिए सीट बेल्ट की उपयोगिता के विषय में जानकारी दी वही | सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी गौरव वार्ष्णेय ने आने-जाने वाले व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया, स्वयंसेवियों ने उत्साह के साथ नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया ‘जिन्दगी नहीं है सस्ती, मत करो सड़क पर मस्ती’ आदि नारे लगाए | कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय कुमार, डॉ. सर्वेश कुमार, श्री निवास यादव, मनोज कुमार यादव, सलोनी रस्तोगी, पूजा शर्मा, प्रीती शर्मा, भगवान सिंह चौहान, भुवनेश कुमार, राजीव कुमार, हीरालाल, देव आदि के लोगो के ...

एक्शन एड द्वारा सरकारी योजनाओ पर दिया गया प्रशिक्षण कमलेश कुमार

एक्शन एड द्वारा सरकारी योजनाओ पर दिया गया प्रशिक्षण कमलेश कुमार आज जनपद सोनभद्र के विकास खंड नगवा के आदिवासी गांव चौरा में ग्राम प्रधान अमृत लाल यादव जी की अध्यक्षता में नेशनल एकेडमी फॉर सोशल मूवमेंट के तहत आदिवासी विकास संगठन के द्वारा सरकारी योजनाओं पर प्रशिक्षण दिया गया इस दौरान एक्शन एड एचआरडी कमलेश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, पीडीएस योजना में राशन कार्ड , मनरेगा के अंतर्गत काम मांगो अभियान में एक वर्ष में 100दिन काम मिले और समय से मजदूरी भुगतान हो । इसके साथ ही साथ मजदूर मजबूत हो के तहत श्रम विभाग में सभी मजदूर पंजीयन कराएं और सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओ का लाभ ले इसके तहत बालिका विवाह योजना, मातृत्व बालिका शिशु सहायता योजना, मेघावी छात्रवृत्ति योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना आदि के बारे में जानकारी दी गई । और ग्राम प्रधान अमृत लाल यादव ने बताया की आप सभी लोग सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए महीने में एक दिन समय निकले और सरकार की योजनाओ का लाभ ले तथा अपने बच्चो को नियमित स्कूल भेजे शिक्षा ही सभी समस्याओं का...

सिरसा कलार थाना पुलिस ने 1 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा के साथ युवक को किया गिरफ्तार।

सिरसा कलार थाना पुलिस ने 1 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा के साथ युवक को किया गिरफ्तार। जालौन सिरसा कलार अभियुक्त भानु प्रताप सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी पाल मढैया थाना सिरसा कलार को 1 किलो 200 ग्राम नाजायज गंज के साथ गिरफ्तार किया गया गांजा बेचने जा रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा। मुखबिर की सूचना पर सिरसा कलार पुलिस ने गांजा सहित युवक को गिरफ्तार किया। लंबे समय से क्षेत्र में गांजा की सप्लाई करता था युवक। इंस्पेक्टर दिनेश कुरील को लगातार ग्रामीण कर रहे थे शिकायत। नशे का कारोबारी पुलिस के लिए बना था चुनौती।थाना सिरसा कलार के ग्राम मालथुवा सड़क से युवक को किया गिरफ्तार।

शाहजहांपुर में विद्युत संबंधी किसी भी शिकायत या सूचना के लिये 1912 पर करें काल

शाहजहांपुर में विद्युत संबंधी किसी भी शिकायत या सूचना के लिये 1912 पर करें काल शाहजहांपुर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। कलान, मदनापुर, पुवायां, तिलहर सहित अन्य क्षेत्रों में  लाइन लॉस अधिक होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने  मुहिम चलाकर विद्युत चोरी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए । उन्होंने सकल तकनीकी एवं वाणिज्य घाटों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि लाइन लॉस तथा बिल भुगतान में देरी व लापरवाही से हो रहे घाटे से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए।  जिलाधिकारी ने खराब प्रदर्शन वाले जेई को चिन्हित कर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश अधीक्षण अभियंता जे पी वर्मा को दिए। उन्होंने जेई द्वारा किए कार्यों की समीक्षा करने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने जेई के मूवमेंट रजिस्टर भी बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता से कहा कि जेई के कार्यों का औचक निरीक्षण भी करें। उन्होंने विद्युत बिलों में आ रही अनियमितताओं पर भी चिंता व्यक्त की।  जिलाधि...

छात्रा के घर मोबाइल फेक कर बोला मनचला- इसी फोन पर मुझसे बात करो, नहीं तो तेजाब से नहला दूंगा

 छात्रा के घर मोबाइल फेक कर बोला मनचला- इसी फोन पर मुझसे बात करो, नहीं तो तेजाब से नहला दूंगा एक युवक ने छात्रा से कहा इसी फोन से मुझसे बात करो, नहीं तो तुम्हारे ऊपर तेजाब फेंक दूंगा. युवक की धमकी के बाद डर के मारे छात्रा स्कूल नहीं जा रही है। संभल  हयातनगर थाना क्षेत्र में एक 11वीं की छात्रा के साथ गांव निवासी कुछ युवकों ने विद्यालय आते-जाते समय छेड़खानी की. एक युवक ने छात्रा पर बात करने का दबाव बनाया. जब छात्रा ने बात करने इनकार कर दिया तो युवक ने उस पर तेजाब फेंकने की धमकी दी. कुछ दिन बाद युवक ने नहाते समय छात्रा का वीडियो बना लिया. युवक ने छात्रा के घर में एक मोबाइल फोन फेंका और कहा कि इस मोबाइल फोन पर तुम्हारा अश्लील वीडियो है. अब इसी फोन से तुम मुझसे बात करो नहीं तो ये वीडियो वायरल कर दूंगा. फिलहाल छात्रा के परिजनों ने तीन युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर शिकायत की है। छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी गांव से दो किलोमीटर दूर स्थित स्कूल में पढ़ने जाती है. प्रतिदिन गांव के ही तीन युवक छात्रा के साथ छेड़खानी करते हैं. युवकों के घरवालों से कई बार इसकी शिकायत की गई, ल...

तीन बच्चों की मां से फांसी लगाकर जान दी, निगोही क्षेत्र के भटपुरा पृथ्वीपुर गांव की घटना

तीन बच्चों की मां से फांसी लगाकर जान दी, निगोही क्षेत्र के भटपुरा पृथ्वीपुर गांव की घटना शाहजहांपुर  निगोही। अज्ञात कारणों के चलते तीन बच्चों की मां का शव घर के अंदर कमरे में फांसी पर लटका मिला। महिला का पति दूसरे प्रांत में नौकरी करने गया था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। निगोही थाना क्षेत्र के भटपुरा पृथ्वीपुर गांव निवासी सुनील कुमार हरियाणा के सोनीपत में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है। बीते 22 जुलाई को वह  सोनीपत चला गया। घर में उसकी पत्नी गुड्डी देवी तथा तीन बच्चे रह गए। बीती रात गुड्डी देवी(28) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह बच्चो ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आकर शव को उतरवाया। इस बीच गुड्डी देवी के मायके वाले भी आ गए। गुड्डी देवी ने फांसी क्यों लगाई इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। पति सुनील भी सोनीपत से वापस घर आ रहे हैं। गुड्डी देवी के दो बेटे तथा एक बेटी है। गुड्डी और सुनील की शादी वर्ष 2014 में हुई थी।

मानदेय न मिलने कर संविदा सफाई कर्मियों का प्रदर्शन

मानदेय न मिलने कर संविदा सफाई कर्मियों का प्रदर्शन शाहजहांपुर निगोही। नगर पंचायत में ठेका प्रथा पर कार्य रहे सफाई कर्मियों ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। आउटसोर्स वाले सफाई कर्मचारियों का जून माह का मानदेय भुगतान नहीं किया गया है। बुद्धवार को नगर पंचायत के संविदा सफाई कर्मियों ने निगोही के हमजापुर चौराहे पर दरी बिछाकर धरना दिया। सफाई कर्मियों ने बताया कि वह संविदा पर कार्य करते हैं, इसी वर्ष जून माह का मानदेय उनके खातों में नहीं डाला गया। जिसके चलते उन्हें घर चलाने में दिक्कतें हो रही हैं। उनकी समस्या को ध्यान में रखकर अतिशीघ्र ही जून माह का बकाया मानदेय का भुगतान किया जाए। अन्यथा की स्थिति में वह सभी कार्य बहिष्कार कर देगे जिससे सफाई व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है। प्रदर्शन करने वाले सफाई कर्मियों में अनिल, अंशू, दीपक, दिनेश, सचिन, नवल, अमित, राहुल नीतीश, लालाराम, गुड्डू, बबलू, विमल, कुन्नू, अजय, शिवम, विकास, रामू, अवन, अंकित, मनोज समेत आदि मौजूद थे।