थाना सांडी पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत हुई चोरियों की घटना का सफल अनावरण करते हये 02 शातिर चोरों को चोरी के आभूषण एवं घटना में मोटरसाइकिल बरामद कर अवैध शस्त्रों सहित किया गिरफ्तार।
थाना सांडी पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत हुई चोरियों की घटना का सफल अनावरण करते हये 02 शातिर चोरों को चोरी के आभूषण एवं घटना में मोटरसाइकिल बरामद कर अवैध शस्त्रों सहित किया गिरफ्तार।
जनपद हरदोई में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन ऑल-आउट के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बिलग्राम के कुशल नेतृत्व में थाना सांडी पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत हुई चोरियों की घटना का सफल अनावरण करते हुये 02 शातिर चोरों को चोरी के आभूषण एवं घटना में मोटरसाइकिल बरामद कर अवैध शस्त्रों सहित किया गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरण- जनपद हरदोई के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित चोरी की घटनाओं का विगत दिनों में सफल अनावरण किया गया इसी क्रम में चोरी की घटनाओं के त्वरित अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा ऑपरेशन ऑल-आउट चलाया गया जिसके तहत टीमों को गठित कर लगाया गया, इसी क्रम में दिनांक 30.07.2023 को थाना सांडी पुलिस टीम थानाक्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग में मामूर थे तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्ति सांडी सर्राफा मार्किट के आस-पास संदिग्ध घूम रहे है तथा किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में बघौली चुंगी से बघौली रोड़ की तरफ गए है, जिनके पास एक थैले में कुछ सामान भी है।
इस सूचना पर सांडी पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये बघौली रोड पर ईंट भट्टा के निकट चेकिंग प्रारंम्भ की गयी कुछ समय पश्चात एक मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्ति ग्राम भीखपुर की तरफ से आते दिखायी दिये जिनको रोकने का इशारा करने पर चालक द्वारा मोटरसाइकिल मोडकर भागने का प्रयास किया गया, पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया, पकडे गये व्यक्तियों से नाम व पता पूछने पर अतुल पुत्र बाबूराम व मुकेश पुत्र रामलड़ैते सर्वनिवासीगण ग्राम उधरनापुर थाना सवायजपुर, हरदोई ज्ञात हुआ। जिनकी जामातलाशी में 02 अदद तमंचे 12 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस एवं मोटरसाइकिल पर बंधे थैले से 25 जोड़ी पायल सफेद धातु, 4 अदद कडे बच्चो के सफेद धातु, 70 अदद विछिया सफेद धातु, 34 अदद हाय सफेद धातु, 23 अदद । पायल के लॉक / हुक, सफेद धातु, 9 अदद लॉक/कुंदा पायल सफेद धातु, 30 अदद घुघरू सफेद धातु, 48 से०मी० तार सफेद धातु, 4 अदद हार पीली धातु के
धारा 457/380 भादवि0 पंजीकृत है 4) दिनांक 14.07.2023 की रात्रि में में कस्बा जगदीशपुर में • सवायजपुर रोड़ पर करौली ज्वैलर्स/बर्तन की दुकान का ताला तोड़कर आर्टिफिशियल आभूषण, सोलर प्लेट व बेटरी चोरी की गयी (जिसके संबंध में थाना लोनार पर मु0अ0स0 308/23 धारा 457/380 भादवि0 पंजीकृत है 5) दिनांक 27.07.2023 की रात्रि में कस्बा साडी में सर्राफ की दुकान में छेनी-हथौड़े से दुकान में सेंध लगाकर चोरी करने की कोशिश की गयी थी, (जिसके संबंध में थाना सांडी पर मु0अ0सं0 348/23 धारा 457/511 भादवि0 पंजीकृत है। क्षेत्र से हुई
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1. प्र0नि0 सुरेश मिश्रा थाना सांडी, हरदोई 2. नि0 नदीम अहम दथाना सांडी, हरदोई 3. उ0नि0 धर्मेन्द्र गिरी थाना सांडी, हरदोई 4. का0 पवन थाना सांडी, हरदोई 5. का0 हिरदेश थाना सांडी, हरदोई 6. का0 अमित थाना सांडी, हरदोई
-