सिरसा कलार थाना पुलिस ने 1 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा के साथ युवक को किया गिरफ्तार
जालौन सिरसा कलार .अभियुक्त भानु प्रताप सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी पाल मढैया थाना सिरसा कलार को 1 किलो 200 ग्राम नाजायज गंज के साथ गिरफ्तार किया गया गांजा बेचने जा रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा।
मुखबिर की सूचना पर सिरसा कलार पुलिस ने गांजा सहित युवक को गिरफ्तार किया। लंबे समय से क्षेत्र में गांजा की सप्लाई करता था युवक। इंस्पेक्टर दिनेश कुरील को लगातार ग्रामीण कर रहे थे शिकायत। नसे का कारोबारी पुलिस के लिए बना था चुनौती। थाना सिरसा कलार के ग्राम मालथुवा सड़क से युवक को किया गिरफ्तार। रिपोर्ट,, विजय करन गौतम