शाहजहांपुर में विद्युत संबंधी किसी भी शिकायत या सूचना के लिये 1912 पर करें काल
शाहजहांपुर
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। कलान, मदनापुर, पुवायां, तिलहर सहित अन्य क्षेत्रों में लाइन लॉस अधिक होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने मुहिम चलाकर विद्युत चोरी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए । उन्होंने सकल तकनीकी एवं वाणिज्य घाटों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि लाइन लॉस तथा बिल भुगतान में देरी व लापरवाही से हो रहे घाटे से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए।
जिलाधिकारी ने खराब प्रदर्शन वाले जेई को चिन्हित कर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश अधीक्षण अभियंता जे पी वर्मा को दिए। उन्होंने जेई द्वारा किए कार्यों की समीक्षा करने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने जेई के मूवमेंट रजिस्टर भी बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता से कहा कि जेई के कार्यों का औचक निरीक्षण भी करें। उन्होंने विद्युत बिलों में आ रही अनियमितताओं पर भी चिंता व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने विद्युत मीटर में आ रही कमियों पर भी नजर रखने के निर्देश अधीक्षण अभियंता को दिए। अधीक्षण अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत संबंधी किसी भी शिकायत या सूचना हेतु 1912 पर संपर्क किया जा सकता है।