मिशन शक्ति दीदी ग्राम सिरसा कलार में महिला सिपाहियों ने चौपाल लगाकर म.का.444 अनु लवानिया म.का.720 मालती द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को अपराध से बचाव तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090 1076 1098 108 102 108 1930 आदि की जानकारी देते हुए एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में भी बताया
मिशन दीदी के तहत महिला सिपाहियों ने महिलाओं व बालिकाओं को किया जागरूक।
जालौन
सिरसा कलार
आज दिनांक 27.07.23 को मिशन शक्ति दीदी ग्राम सिरसा कलार में महिला सिपाहियों ने चौपाल लगाकर म.का.444 अनु लवानिया म.का.720 मालती द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को अपराध से बचाव तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090 1076 1098 108 102 108 1930 आदि की जानकारी देते हुए एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में भी बताया गया।
रिपोर्ट,, विजय करन गौतम