व्यापारी के साथ हुई लूटकांड की घटना का खुलासा
झांसी
लूट के आरोपी गिरफ्तार शहर कोतवाली पुलिस ने पूर्व हुई ग्वालियर के व्यापारी के साथ हुई लूटकांड की घटना का खुलासा करते हुए दो लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त में एक बालक भी शामिल है। शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया गया की 6 जून 2023 की दोपहर मध्य प्रदेश के जिला ग्वालियर सिकंदरा निवासी सर्राफा व्यापारी नरेंद्र कुमार मल्होत्रा झांसी सर्राफा बाजार से तकादा करके वापस लोट रहा था। रास्ते में खंडेराव गेट स्थित माता पचकुइया देवी के दर्शन करने वह ऑटो से उतर गया और हाथ में बैग लेकर मंदिर की ओर जाने लगा। तभी वह रास्ते में हनुमान मंदिर के पास बैग नीचे रखकर हाथ जोड़ रहा था। तभी बालक सराफा कारोबारी नरेंद्र मल्होत्रा का जेवरातों से भरा बैग लेकर भाग गया था।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी थी। पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में लगे शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता अपने पुलिस बल के साथ वांछित अपराधियों की तलाश में लगे थे। तभी सूचना मिली की एक बालक और एक युवक संदिग्ध नजर आ रहे ओर फिल्टर चौराहे पर खड़े है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अपने पुलिस बल के साथ पहुंचे और घेराबंदी कर दोनो को दबोच लिया।
पूछताछ में पकड़े गए बालक ने अपना नाम सूर्या मोंगिया निवासी प्रकाश नगर जिला दतिया तथा दूसरे ने अपना नाम रामवीर बताया। पुलिस ने उनके कब्जे से बरामद बैग से लाखो की कीमत के सोने चांदी के जेवरात बरामद किए। पूछताछ में दोनो ने बताया की ग्वालियर निवासी सराफा कारोबारी से छीने गए बैग में रखे जेवरात यही वह घटना दोनो ने मिलकर की थी। पुलिस ने दोनो जेल भेज दिया।