आवारा सांड के हमले से बुजुर्ग की मौत, परिवार में मचा कोहराम
संभल
थाना कैलादेवी ग्राम मूसापुर इसापुर में बुजुर्ग पर आवारा सांड ने हमला कर दिया बुजुर्गरामचरण पुत्र परसादी की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामचरण उम्र लगभग 67, गांव के पास ही अपने घेर में सो रहे थे कि रात्रि करीब 10:00 बजे वहां पर सांड आ गया सांड ने अचानक बुजुर्ग पर हमला कर दिया, सांड के हमले से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, ग्रामीणों का कहना है कि यह सांड इससे पहले भी कई ग्राम वासियों पर हमला कर चुका है इस सांड से अकेले आने जाने में काफी परेशानी होती है।