संभल/सड़क सुरक्षा पथवाड़ा रैली का महाविद्यालय के प्राचार्य हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
राष्ट्र नमन समाचार पत्र से एलके भारद्वाज
संभल/बहजोई महाविद्यालय में उ.प्र. शासन के आदेशानुसार सड़क सुरक्षा पखबाडा कार्यक्रम के अंतर्गत रोड सेफ्टी क्लब के तत्वाधान में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा रैली को महाविद्यालय से रवाना किया | रैली नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई आने-जाने वाले दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट प्रयोग तथा चार पहिया वाहन चालकों के लिए सीट बेल्ट की उपयोगिता के विषय में जानकारी दी वही | सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी गौरव वार्ष्णेय ने आने-जाने वाले व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया, स्वयंसेवियों ने उत्साह के साथ नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया ‘जिन्दगी नहीं है सस्ती, मत करो सड़क पर मस्ती’ आदि नारे लगाए | कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय कुमार, डॉ. सर्वेश कुमार, श्री निवास यादव, मनोज कुमार यादव, सलोनी रस्तोगी, पूजा शर्मा, प्रीती शर्मा, भगवान सिंह चौहान, भुवनेश कुमार, राजीव कुमार, हीरालाल, देव आदि के लोगो के साथ ही लगभग 140 विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा।