मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा वर्षा हजेला आज मन की बात सहभोज के साथ कार्यक्रम मे सम्मलित हुई
गाजियाबाद
अंतर्राष्ट्रीय मिलिट्स वर्ष श्री अन्न (मोटा अनाज) प्रोत्साहन अभियान के अन्तर्गत आज बीजेपी कार्यालय पर आदरणीय प्रधानमंत्रीजी के# मन की बात सहभोज के साथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ । जिसमें प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा आदरणीय गीता शाकय दीदी और क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा आदरणीय वर्षा कौशिक दीदी जी क्षेत्र और महानगर की सभी पदाधिकारी बहने। कवि नगर मंडल की महिला मोर्चा से मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा वर्षा हजेला अपनी पूरी टीम के साथ उपस्तिथि रही सभी बहनो ने श्री अन्न मोटे अनाज से वयंजन बनाकर अंतर्राष्ट्रीय मिलट वर्ष के अन्तर्गत मोटे अनाज के प्रयोग के लिए सभी को प्रोत्साहित किया कि मोटा अनाज हमारे लिए एक ओषधि की तरह है । और हमारे किसान भाईयो को भी इससे लाभ के मार्ग खुलेंगे । ये हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शीता है कि समाज को शारीरिक लाभ के साथ साथ । आर्थिक लाभ भी मिले।