मेरठ - बदायूं हाईवे पर खड़ी गाड़ी में मारी टक्कर, मुर्गी के हजारों चूजों की मौत
बदायूं
मेरठ-बदायूं हाईवे पर ग्राम सिलहरी के मंदिर के पास गुन्नौर तरफ से आ रही है मुर्गी के बच्चों से भरी गाड़ी के ड्राइवर को अचानक नींद आने के कारण वहीं पर मंदिर के पास खड़ी गाड़ी में ड्राइवर ने गाड़ी ठोक दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ी आमने सामने से क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में भरे मुर्गी के हजारों बच्चे दबकर मर गए।
मिली जानकारी के मुताबिक मामला 31/07/23की सुबह 3:00 का है । इतनी टक्कर जबरदस्त होने के बाद गनीमत यह रही कि कोई किसी ड्राइवर के गंभीर चोट नहीं आई है दोनों गाड़ियों का नुकसान काफी हो गया है।