लक्ष्य फाउंडेशन द्वारा नेत्र जांच निशुल्क शिविर का आयोजन
गाजियाबाद
संस्थापिका संध्या श्रीवास्तव की देखरेख में सेक्टर 11 प्रताप विहार लक्ष्य फाउंडेशन के कार्यालय D-270 में लगाया गया। वैष्णवी फाउंडेशन की टीम नोयड़ा के आई सेंटर के ,आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने 91/लोगों ने अपने आंखों की जांच कराई गई और चश्मा भी दिया गया।
इस समय आई फ्लू का इन्फेक्शन चल रहा है उसके बारे में जागरूक किया गया। अपने हाथों को साफ रखें,आंखों ने रगड़े साबुन, तौलिया वगैरह सब अलग रखें। काला चश्मा लगाएं ताकि बीमारी और ना फैले।
वहां मौजूद संस्था की कार्यक्रम सचिव रागिनी श्रीवास्तव सदस्यों राजू चौहान,रेखा नेगी,मीनू, संगीता , आदि सभी के सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।