डीएम ने सिंचाई विभाग अफसरों को लगाई फटकार
मिर्जापुर
डीएम ने सिंचाई विभाग अफसरों को लगाई फटकार, किसान यूनियन, सिंचाई विभाग के साथ डीएम ने की बैठक, किसानों के सामने सिंचाई विभाग अफसरों को लगाई फटकार डीएम दिव्या मित्तल ने कहा हमारा जिला जिला नही है क्या ?
हर चीज में मिर्जापुर की उपेक्षा नही होगी बर्दाश्त, अगर पानी है तो सब लेंगे, नही हैं तो सब भुगतेंगे। उनके पौधे सुख रहे तो हमारे भी सुख रहे है। प्रयागराज पानी भेजे जाने के बाद आग बबूला हुई डीएम दिव्या मित्तल । बाणसागर नहर में पानी नही आने पर किसानो ने किया था शिकायत।