भारत के मिसाइल मेन की पुण्यतिथि पर हुई गोष्ठी।
गंजडुण्डवारा, नगर के मुहल्ला आबाजी स्थित निदा पब्लिक स्कूल में देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए विद्यालय के प्रबंधक तारिक महमूद ने बताया कि
अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम जो मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति नाम से भी जाने जाते हैं, भारतीय गणतंत्र के ग्यारहवें निर्वाचित राष्ट्रपति थे। वे भारत के पूर्व राष्ट्रपति, जानेमाने वैज्ञानिक और अभियंता (इंजीनियर) के रूप में विख्यात थे। उन्होंने सिखाया जीवन में चाहें जैसे भी परिस्थिति क्यों न हो पर जब आप अपने सपने को पूरा करने की ठान लेते हैं तो उन्हें पूरा करके ही रहते हैं। अब्दुल कलाम मसऊदी के विचार आज भी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।
गोष्ठी में अखिल भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ अनिल राठौर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक अजय कुमार तौसीफ़ सहित समस्त स्टॉफ व छात्र छात्राओं ने अबुल कलाम के चित्र पर पुष्प अर्पित किये गए।