मानदेय न मिलने कर संविदा सफाई कर्मियों का प्रदर्शन
शाहजहांपुर
निगोही। नगर पंचायत में ठेका प्रथा पर कार्य रहे सफाई कर्मियों ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। आउटसोर्स वाले सफाई कर्मचारियों का जून माह का मानदेय भुगतान नहीं किया गया है।
बुद्धवार को नगर पंचायत के संविदा सफाई कर्मियों ने निगोही के हमजापुर चौराहे पर दरी बिछाकर धरना दिया। सफाई कर्मियों ने बताया कि वह संविदा पर कार्य करते हैं, इसी वर्ष जून माह का मानदेय उनके खातों में नहीं डाला गया। जिसके चलते उन्हें घर चलाने में दिक्कतें हो रही हैं। उनकी समस्या को ध्यान में रखकर अतिशीघ्र ही जून माह का बकाया मानदेय का भुगतान किया जाए। अन्यथा की स्थिति में वह सभी कार्य बहिष्कार कर देगे जिससे सफाई व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
प्रदर्शन करने वाले सफाई कर्मियों में अनिल, अंशू, दीपक, दिनेश, सचिन, नवल, अमित, राहुल नीतीश, लालाराम, गुड्डू, बबलू, विमल, कुन्नू, अजय, शिवम, विकास, रामू, अवन, अंकित, मनोज समेत आदि मौजूद थे।