ब्लाक प्रमुख श्याम सिंह ने मेडीकल कैम्प का किया उद्घघाटन सैकड़ों मरीजों ने उठाया लाभ
पीलीभीत
जनपद पीलीभीत के ब्लाक अमरिया सभागार में एक मेडीकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें रोहिलखण्ड मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल व स्व. श्री मती कौशील्या कुंदनानी मैमोरियल स्वास्थ्य फाउनडेशन के द्वारा ब्लाक अमरिया में स्पाइन एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट और आर्थोपेडिक सर्जिकल से सम्बन्धित मरीजों को देखा गया। रोहिलखण्ड मेडिकल से आये स्पाइन एवं आर्थो स्पेशालिस्ट सर्जन डाॅ० वरुण अग्रवाल द्वारा घुटने कुल्हे एंव स्पाइन से सम्बन्धिर्व मरीजो का परिक्षण करके सर्जरी के लिए स्क्रीनिंग की गई कैम्प का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख निशान सिंह उर्फ श्याम सिंह के द्वारा किया गया | कैम्प मे लगभग 120 मरीजों ने सर्जि कल कैम्प का लाभ उठाया। कैम्प में रोहिलखण्ड- अस्पताल के स्टाफ डा० विनील चौधरी मार्केटिंग मैनेजर राजेन्द्र जोशी, मयंक श्रीवास्तव, दीपक कुमार, सुरेन्द्र गंगवार, हिमांशी , अकीलअहमद , असलम जाबेद, राजपूत मीनू शाक्य उपस्थित रहे।