मौखिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
आगरा
श्रीनाथ जी परिवार धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा किया गया आयोजन
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिप्टी सी एम ओ डा पीयूष जैन व डा कैरवी भारद्वाज ने भगवान श्रीनाथजी की प्रतिमा के आगे जीत प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया।
संयोजक पवन अग्रवाल ने बच्चों से भगवत गीता , रामायण , देश , प्रदेश , नगर , और कस्वे से संबंधित प्रश्न किए जिनका बच्चों ने उत्तर दिए । मौखिक प्रतियोगिता आयुष दत्ता प्रथम , कुनाल धाकरे द्वितीय व संजय कुशवाह तृतीय रहे । अतिथियों ने प्रथम को 850 रु , द्वितीय को 350/- व तृतीय को 200/- के नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । मुख्य अतिथि ने कहा की बच्चों में इंटरव्यू फेस करने के लिए इस प्रकार के आयोजन आवश्यक हैं । ट्रस्ट के संरक्षक कुंजविहारी अग्रवाल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया ।
इसी अवसर पर अतिथि युवराज परिहार एवं डा सुधाकर वशिष्ठ द्वारा 12 बुजुर्गों को निशुल्क चश्मे वितरित किए गये ।
कार्यक्रम में सुभाष शर्मा , विनोद जादौन , मेघश्याम गौड़, सभासद रामप्रकाश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, रामभजन कुशवाह , रवि अग्रवाल, संजय जैन , नैमी कुशवाह , उपस्थित रहे ।