नदी में नहाने गए युवक की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
बदायूँ
दातागंज क्षेत्र के अंतर्गत स्थित अरिल नदी में नहाते में नदी के कुंड में आ जाने से एक युवक की नदी में डूब कर दर्दनाक मौत हो गई। क्षेत्र में कोहराम मच गया बडी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने शव को ढूंढकर नदी से बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक दातागंज क्षेत्र के ग्राम पापड़ निवासी निर्दोष गांव के ही कुछ साथियों के साथ अरिल नदी में नहा रहा था की अचानक वह गहरे पानी में जाकर एक गड्ढे में डूबने लगा उसे डूबता देख साथी लोग भी घबरा गये और शोर मचाने लगे। शोरशराबा सुनकर वहां बहुत से लोग दौड कर आ गये और बडी मशक्कत के बाद काफी देर में निर्दोष को तलाश कर सके लेकिन जबतक निर्दोष की मृत्यु हो चुकी थी। मौत की खबर सुनकर क्षेत्र में कोहराम मच गया। परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों का कहना है की गंगा एक्सप्रेस वे के लियें मटटी लेजाने से नदी में गडढे हो गये हैं उसी गडढे की बजह से यह मृत्यु हुई है। और इस से कुछ दिन पहले भी यहां एक हादसे में एक और मृत्यु हो चुकी है।