बिलसंडा में मुंबई की सुगंध भिखारी फिल्म का आगाज, हुआ आडीशन, बिलसंडा के फिल्म प्रोड्यूसर राहुल सिंघल की दूसरी फिल्म है।
....वाह क्या बात है ....
बिलसंडा में मुंबई की सुगंध
भिखारी फिल्म का आगाज, हुआ आडीशन, बिलसंडा के फिल्म प्रोड्यूसर राहुल सिंघल की दूसरी फिल्म है।
मन का रेडियो हो चुकी है रिलीज
पीलीभीत
बिलसंडा। स्वामी जी की धर्म नगरी बिलसंडा को फिल्म नगरी के रूप में पहचान बनाने के लिए स्थानीय कलाकारों ने प्रयास तेज कर दिया है। आज बिलसंडा में भी फिल्म जगत के माने जाने वाले शहर मुम्बई की सुगंध देखी गई। टेली फिल्म मन का रेडियो का सफल फिल्मांकन के बाद अब भिखारी फिल्म को धरातल पर लाने का प्रयास तेज हो गया है।
फिल्म का आडीशन हो गया है स्थानीय प्रतिभाओं की भी सहभागिता से बिलसंडा की पहचान निखरने की पूरी संभावना है। उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगराध्यक्ष अवनीश जायसवाल ने श्री गणेश जी के पूजन के बाथ फिल्म भिखारी के ऑडिशन की शुरुआत की। आपको बता दे, कि स्थानीय फिल्म प्रोड्यूसर राहुल सिंघल की संस्था स्नेह आर्ट क्रिएशन के बैनर तले बनने वाली फिल्म भिखारी का ऑडिशन नगर के नेशनल पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम की शुरुआत व्यापार मंडल के अध्यक्ष अवनीश जायसवाल, भाजपा विधायक विवेक वर्मा ने श्री गणेश जी के पूजन के साथ किया।जिसमे नगर एवं क्षेत्र की प्रतिभाओं ने अपना अभिनय का रोल प्ले किया। डांस ऐक्टिंग, डायलाग प्रस्तुत किए। आडीशन में कई प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक विवेक वर्मा इस फ़िल्म की प्रोड्यूसर राहुल सिंघल सहित पूरी टीम को बधाई दी और विधायक जी इस कदर खुश नजर आए कि ऑडिशन देने आए बच्चों के साथ सेल्फी लेने से खुद को रोक नही पाए।
ज्ञात हो फिल्म के ऑडिशन में समस्त व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे ,फिल्म में स्थानीय मो रेहान, आदेश जायसवाल , सत्यम जायसवाल और नगर के कुछ प्रतिभाशाली कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे यह फिल्म ओ टी टी प्लेटफार्म एम एक्स प्लेयर पर रिलीज करने की योजना है। आडीशन के दौरान नेशनल पब्लिक व्यापार मंडल के अध्यक्ष अवनीश जायसवाल एवं महामंत्री एम. रेहान के द्वारा आज नेशनल पब्लिक स्कूल में चोखा बाटी का कार्यक्रम रखा गया।
इस खास मौके पर उपस्थित रहे बीसलपुर के माननीय विधायक विवेक वर्मा, अमित अग्रवाल, देवदत्त सक्सेना, राजेश जायसवाल पंजा, शिवदास अवस्थी, राजेश गुप्ता, पंकज जायसवाल, विक्रम नरेश जायसवाल, राजीश गुप्ता, मोनू अग्रवाल, अंकित जायसवाल (शिवम), राजीव गुप्ता, चेयरमैन डीके गुप्ता, राजेश कटियार, धीरज जायसवाल, संजीव जायसवाल, राहुल सिंघल, अजय जायसवाल, महेन्द्र पटेल, शिवेंद्र शर्मा, सुमित जायसवाल, आशु अली, आदेश जायसवाल, सत्यम जायसवाल, नरेंद्र मोहन सक्सेना, जसपाल सिंह, दिलराज सिंह, अनिल सिंह फौजी, राजेंद्र वर्मा, सरताज सिद्धकी, शक्ति जायसवाल, विकास गुप्ता, आकाश जायसवाल, विकास जायसवाल, रमेश कारीगर आदि मौजूद रहे।