सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारतीय सेना के साथ मनाया रक्षाबंधन, विद्यार्थी परषिद की बहिनो ने बाँधा रक्षासूत्र

भारतीय सेना के साथ मनाया रक्षाबंधन, विद्यार्थी परषिद की बहिनो ने बाँधा रक्षासूत्र  झांसी वाइट टाइगर रेजिमेंट में गुरूवार को सैनिक भाइयों के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बहनों ने रक्षाबंधन का कार्यक्रम किया गया। जिला संगठन मंत्री शुभम ने कहा सैनिक अपने घरों से दूर है। उनको यह एहसास दिलाना कि उनका परिवार आसपास ही है। इसलिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जवानों ने मनाया बहनों के साथ रक्षा बंधन -  हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नया केंट एरिया में वाइट टाइगर रेजिमेंट मे गुरुवार को सैनिक भाइयों के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बहनों ने रक्षाबंधन का कार्यक्रम किया गया। इसके बाद बहनों ने बड़ी संख्या में सैनिक भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर सरहद की रक्षा के साथ ही खुद की सुरक्षा का वचन लिया। बहनों की राखी से सेना के जवानों की कलाई भर गई। सैनिक भाइयों के माथे पर बहनों ने तिलक लगाया, आरती उतारी, मुंह मीठा कराया और फिर कलाइयों पर रंग बिरंगी राखियां बांधी। जवानों ने भी बदले में उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया। वाइट टाइगर रेजिमेंट बटालियन के कर्नल नव...

सलमान पारीछा को समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नामित किया गया

सलमान पारीछा को समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नामित किया गया झांसी   समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सलमान पारीछा को समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नामित किया गया है। पिछले कई वर्षों से सलमान पारीछा समाजवादी पार्टी में सक्रिय भूमिका निभा रहे है व विभिन्न पदों पर रहे हैं। उनकी स्वीकार्यता सभी समाजों में अच्छी है सलमान पारीछा हज कमेटी के पूर्व सदस्य स्व. हाजी अब्दुल हफ़ीज़ के पौत्र हैं। वह अखिलेश यादव के काफ़ी विश्वसनीय भी हैं। वह पूर्व में राष्ट्रीय सचिव व यूथ के ज़िलाध्यक्ष के साथ साथ संगठन में विभिन्न पदो पर रह चुके हैं। पूर्व में सपा के महानगर अध्यक्ष पद की दौड़ में सलमान पारीछा काफ़ी मज़बूती से थे, लेकिन एक स्थानीय नेता के विरोध के कारण वह महानगर अध्यक्ष नहीं बन पाये लेकिन पार्टी ने उन्हें महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी देकर बड़ा संदेश दिया है। सलमान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता उनके शुभचिंतक व सभी समाज के लोगों ने उन्हें बधाई दी है।

सुगत बुद्धविहार चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में बुन्देलखण्ड क्षेत्र के अखिल भारतीय भिक्खु महासंघ एवं सुगत बुद्ध विहार चेरिटेबल ट्रस्ट एवं प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष, सुगत बुद्ध विहार के विकास में अहम योगदानी परम पूज्य भन्ते कुमार काश्यप महाथेरो जी का 53 वां जन्मदिन

  सुगत बुद्धविहार चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में बुन्देलखण्ड क्षेत्र  के अखिल भारतीय भिक्खु महासंघ एवं सुगत बुद्ध विहार चेरिटेबल ट्रस्ट एवं प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष,  सुगत बुद्ध विहार के विकास  में अहम योगदानी परम पूज्य भन्ते कुमार काश्यप महाथेरो जी का 53 वां जन्मदिन झांसी ( पारीछा)   सुगत बुद्ध विहार पारीछा में बड़ी धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में सर्व प्रथम बुद्ध बन्दना कर परियोजना के मुख्यमहाप्रबन्धक आदरणीय इं मनोज कुमार सचान की उपस्थिति में पूज्य भन्ते जी ने केक काटा ततपश्चात सभी आये हुए उपासको ने हार्दिक बधाई  एवं शुभकामनाएं दी जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्रीय पत्रकारों को सुगत बुद्धविहार प्रबन्धन समिति के द्वारा सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।पत्रकार बन्धु हमारे सम्मानीय अजय राजपूत,सोनू श्रीवास, विकाश शर्मा, अंकित कुशवाहा, राकेश कुशवाहा आदि इसके बाद मिस्ठान वितरण हुआ कार्यक्रम का  प्रबन्धन समिति के सचिव कमलेश कोटरा ने संचालन किया एवं समिति की टीम ने कार्यक्रम की व्यवस्था की कार्यक्रम में उपस्थिति अनुसूचित जाति जन जाति कर्मचारी कल्याल स...

संभल जिलाधिकारी मनीष बंसल की गाड़ी रोककर अधिवक्ता नारे लगाते हुए

संभल जिलाधिकारी मनीष बंसल की गाड़ी रोककर अधिवक्ता नारे लगाते हुए राष्ट्र नमन समाचार पत्र एलके भारद्वाज  संभल/जिला अस्पताल में सरकारी डॉक्टर ने अधिवक्ता को पीटा वीडियो वायरल होने के उपरांत जब ये मामला अधिवक्ता के संज्ञान में पहुंचा सभी अधिवक्ता एकजुट एकत्रित होकर इमरजेंसी में बैठे डॉक्टर के पास पहुंचे और वहां से हंगामा होने लगा जिसने अधिवक्ता को मारा है उसको हमारे हवाले करो इमरजेंसी में बैठे डॉ अफजर कमाल से कहां की डॉक्टर चमन प्रकाश को बाहर निकालो उसने हमारे बीमार अधिवक्ता के साथ मारपीट की है आज डॉ चमन प्रकाश को ही देखना चाहते हमारे हवाले करो जोर जोर से नारे लगाए गए डॉक्टर को इमरजेंसी से डॉक्टर को हंगामा काटते हुए जबरदस्ती अपने साथ साथ में ले जाकर पीछे के गेट नंबर दो तक नारे लगाते हुए ले गए पूरा जिला अस्पताल अधिवक्ता भर गया और मौके पर दो थानों की पुलिस के साथ पीएससी बल आ गया कुछ देर बाद क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार भी पहुंचे अधिवक्ता ने कहा जब तक डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत नहीं किया जाएगा हम यहां से नहीं हे जायेगा आपको पता दें हापुड़ वाली घटना को लेकर आज अधिवक्ता सुबह...

वकीलों ने मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

वकीलों ने मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा   बार एसोसिएशन कलान ने बुधवार को हापुड़ में पुलिस द्वारा वकीलों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी महेश कुमार कैथल को सौंपा। बर काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर हापुड़ में पुलिस के द्वारा हुए बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज तहसील कलान बार एसोसिएशन ने बुधवारएकआपातकालीनबैठक का आयोजन किया बैठक में बार एसोसिएशन द्वारा हापुड़ में पुलिस द्वारा लाठी चार्ज की निंदा की बैठक में सभी अधिवक्ताओं ने 30 अगस्त को न्याय कार्य को स्थगित रखा। ज्ञापन देने वालों मे एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट रामचंद्र सखी, महासचिव एडवोकेट ओम शरण यादव, कोषाध्यक्ष एडवोकेट अनिल कुमार यादव, एडवोकेट अनिल कुमार यादव , एडवोकेट सुधाकर यादव समेत अन्य अधिवक्ता शामिल रहे विशेष रिपोर्ट चंद्रभान सिंह तहसील कलान व जलालाबाद

20 बड़े गुलदार और 09 शावक गुलदार के हमले से 15 इंसानों की गयी जान 25 से ज्यादा जिलों के वन अफसर डाले हुए हैं डेरा

 20 बड़े गुलदार और 09 शावक गुलदार के हमले से 15 इंसानों की गयी जान 25 से ज्यादा जिलों के वन अफसर डाले हुए हैं डेरा बिजनौर उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर मे गुलदार का आतंक छाया हुआ है यह पूरा ही साल गुलदार के नाम रहा फिर चाहे गुलदार पकड़े जाने की बात हो या गुलदार के हमलों में इंसानों की जान जाना इस साल 29 बड़े-छोटे गुलदार पकड़े गए वहीं 15 लोगों ने अपनी जान इनके हमलों में गवां दी ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिर बिजनौर में इतने गुलदार कहां से आए और हमलावर क्यों हुए। वन्य जीव विशेषज्ञ इसका जवाब दे रहे हैं कि घटते जंगल बाढ़ और बारिश से गुलदार गन्ने के खेतों तक पहुंच गए वहीं इनके व्यवहार में आए बदलाव ने इन्हें हमलावर बना दिया अनुमान तो यहां तक है कि 400 से ज्यादा गुलदार इस समय जिले के गन्ने के खेतों में घूम रहे हैं। बिजनौर में गुलदार तो बहुत पहले से हैं लेकिन इस बार इनकी संख्या और हमले दोनों ही एक साथ बढ़ गए पिछले आठ माह में ही 15 लोगों की जान गुलदार के हमलों में जा चुकी वहीं 20 बड़े गुलदार और 09 शावक पकड़े जा चुके हैं।

रक्षाबंधन के पर्व पर यातायात जागरूकता अभियान के तहत डाo प्रदीप कुमार सिंह द्वारा निःशुल्क हेलमेट वितरण किए गए

रक्षाबंधन के पर्व पर यातायात जागरूकता अभियान के तहत डाo प्रदीप कुमार सिंह द्वारा निःशुल्क हेलमेट वितरण किए गए 31/8/2023 राष्ट्र नमन समाचार पत्र एलके भारद्वाज संभल जनपद सम्भल पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक 31.08.2023 को जनपद सम्भल में रक्षाबंधन के पर्व पर यातायात जागरूकता अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी चन्दौसी डॉ0 प्रदीप कुमार सिंह द्वारा निःशुल्क हेलमेट वितरण कैंप का उद्घाटन कर जनसहयोग से चन्दौसी डबल फाटक पर कैंप लगाकर निःशुल्क हेलमेट वितरण किए गए । यातायात पुलिस द्वारा सभी वाहन चालकों को यातायात नियम पालन करने हेतु जागरूक किया गया तथा रक्षाबंधन पर्व पर बहनों को निःशुल्क हेलमेट पहनाकर जागरूक किया गया तथा महिलाओं को बताया गया की जब भी दो पहिया वाहन पर चले तो दोनों सवारियों को हेलमेट लगाना अनिवार्य है । दुर्घटनाओं से बचने के लिए दो पहिया वाहन पर तीन सवारी ना बैठे, सदैव यातायात नियमों का पालन करें । सभी वाहन चालकों को यातायात नियम पालन करने हेतु प्रेरित किया गया । इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक अशोक कुमार व यातायात प्रभारी अनुज कुमार तथा अन्य लोग मौजूद रहें ।

इनर व्हील क्लब का लखीमपुर खीरी की अध्यक्ष अलका वर्मा द्वारा रायपुर स्थित अलका क्लीनिक में निशुल्क नेत्र शुगर का आयोजन किया गया

इनर व्हील क्लब का लखीमपुर खीरी की अध्यक्ष अलका वर्मा द्वारा रायपुर स्थित अलका क्लीनिक में निशुल्क नेत्र शुगर का आयोजन किया गया  जिसमें शाहजहांपुर के प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर प्रपात कनौजिया ने निशुल्क जांच की और आई ड्रॉप और चश्मे वितरित किए जिसमें सचिव सांची माथुर, आशा, पारुल ,अंकिता इत्यादि ने सहयोग प्रदान किया

सरकार मस्त, मजदूर पस्त त्यौहार के अवसर पर भी मजदूरी भुगतान के लिये भटक रहे मनरेगा मजदूर

  सरकार मस्त, मजदूर पस्त त्यौहार के अवसर पर भी मजदूरी भुगतान के लिये भटक रहे मनरेगा मजदूर आगरा  जी हाँ हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश की जँहा केंद्र एवम प्रदेश में भाजपा अर्थात डबल इंजन की सरकार मौजूद होने के बाबजूद भी सरकार की महत्ताकांक्षी योजना के अन्तर्गत मजदूरी करने वाले श्रमिक अपने मेहनतनामा के लिये परेशान हैं... अवगत कराते चलें कि इन श्रमिको को लगभग 2महीने से मनरेगा के अन्तर्गत ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, एवम ग्राम पंचायत सचिव द्वारा कराये गये विभिन्न कार्यों की मजदूरी नहीं मिल पा रही हैं... उपरोक्त प्रकरण को लेकर जब सभंम्ब्धित अधिकारीयों से वार्ता की गयी तब उन्होंने बताया कि मनरेगा कार्यों के लिये पैसा केंद्र  एवम प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृति किया जाता है... विगत कुछ दिनों से सरकार द्वारा मजदूरो के भुगतान के लिये पैसा उपलब्ध नहीं कराया गया है सरकार द्वारा मनरेगा कार्यों पर व्यय धनराशि उपलब्ध होने पर तुरंत ही मजदूरी एवम अन्य कार्यों पर किये गये खर्च के अनुसार धनराशि सभी जगह आहूत कर दी जायेगी।

पूरनपुर में रेलवे ट्रैक पर गौवंश के अवशेष मिलने से हड़़कम्प ।

पूरनपुर में रेलवे ट्रैक पर गौवंश के अवशेष मिलने से हड़़कम्प । पीलीभीत राष्ट्रीय योगी सेना के पदाधिकारियों ने दी पुलिस को सूचना। क्षेत्र में गौकशी रोक पाने में पुलिस नाकाम। महिलाओं व बच्चो द्वारा घरों में भेजा जा रहा गौमांस। गाय के ताजा अवशेष मिलने से राष्ट्रीय योगी सेना के कार्यकर्ताओं में आक्रोश। राष्ट्रीय योगी सेना के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शेखर पाण्डेय व उपाध्यक्ष अपने खेत पर जा रहे थे। अचानक रेलवे लाईन के किनारे अवशेष पड़े मिले। जिससे संगठन में हड़कम्प मच गया । सूचना संगठन के जिला अध्यक्ष को दी गयी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। जिसके बाद राष्ट्रीय योगी सेना के पदाधिकारियों ने पुरनपुर थाना प्रभारी को शिकायती पत्र देकर अभियोग पंजीकृत करने की मांग की। जिस पर थाना प्रभारी ने  पास का मामला।

राजधानी में यूपी पुलिस के दारोगा का कारनामा, रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल! दारोगा ने कहा मैं निर्दोष हूं मुझे फंसाया जा रहा हैं।

राजधानी फिर बार वर्दी को किया शर्मसार मुकदमा न लिखने के लिया मोटी रकम यूपी पुलिस के दारोगा का कारनामा, रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल! दारोगा ने कहा मैं निर्दोष हूं मुझे फंसाया जा रहा हैं। आरोप है कि मामले में कार्रवाई ना करने के नाम पर ली रिश्वत! लखनऊ राजधानी लखनऊ में वर्दी को शर्मसार करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दारोगा वसूली कर रुपये जेब में रख रहा हैं ।  ठाकुरगंज थाने में तैनात असफाक अहमद का वीडियो हुआ वायरल।. शिकायत पत्र के आधार पर मुकदमा लिखने का बनाया दबाव, फिर दारोगा ने मोटी रकम वसूली। इन आरोपों पर हमारे राष्ट्र नमन दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता नबी अहमद ने आरोपी दारोगा अशफ़ाक से इस विडियो के बारे जानकारी ली तो वहीं दारोगा अशफ़ाक का कहना है कि दो माह पहले का विडियो हैं जो किसी साजिश के तहत बनाकर वायरल किया गया है। वहीं ठाकुरगज थाने में तैनात अशफाक का कहना है कि थाने के पास चाय वाले को चाय के पैसा दिया था जब ये लोग चाय लेने गए तो चाय वाले ने हमारे पैसे इनको दे दिया और ये लोग मेरे रुपए हमको  वापस कर रहे हैं दरसल इन लोगों ने चाय...

करोड़ों रुपए से बनी गौशालाओं में बीमारिया और भूख से मर रहे है गौ वंश गांव में हैं गौशाला पर आवारा पशुओं का आतंक

करोड़ों रुपए से बनी गौशालाओं में बीमारिया और भूख से मर रहे है गौ वंश   गांव में हैं गौशाला पर आवारा पशुओं का आतंक  संभल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की 498 गौशाला देने के बाद भी आल्हा अधिकारियों से लेकर ग्राम प्रधान सहित गौशाला में घोटाला करके पलीता लगाने का काम बखूबी निभा रहे हैं। जिसमें संभल जिले की बात की जाए तो गौशालाओं की हालत बस से बत्तर होती जा रही है आए दिन गौशालाओं में बीमारियों व भुखमरी की वजह से गाय की मृत्यु होती जा रही हैं ।  संभल जिले में सबसे बड़े मुद्दे की बात की जाए तो आए दिन आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही मामला संभल क्षेत्र के गांव  सिंहपुर सानी में सामने आया है,जानकारी के मुताबिक  किसान खेत पर चारा लेने जा रहा था आवारा पशुओं के झुंड  गन्ने के खेत में से निकल कर जैसे ही आया वहां से गुजर रहे किसान पर हमला कर दिया किसान का इस घटना में हाथ टूट गया यह संभल जिले की पहली घटना नहीं है।  आवारा साउंड सड़क पर चलते समय राहगीरों को भी टक्कर मार देते हैं  संभल जिले में कई लोगों की तो जान भी जा चुकी है। अगर फसलों की बात की जाए कि...

मिठाई के नाम पर बिक रहा मीठा जहर । मिठाई के नाम पर हो रहा सेहत से खिलवाड़।

  मिठाई के नाम पर बिक रहा मीठा जहर । मिठाई के नाम पर हो रहा सेहत से खिलवाड़। पीलीभीत  रक्षाबंधन पर्व पर मिठाई के नाम पर बिक रहा है मीठा जहर। स्थाई मिष्ठानों की दुकानों के अलावा खुल गई मुनाफाखोरों की रेडीमेड मिठाई की दुकानें। पीलीभीत खाद्य विभाग ने इस ओर से आंखें बंद कर रखी है खाद्य विभाग की लापरवाही आम जनता की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है सब कुछ जानते हुए भी विभाग के अधिकारी मौन साधे बैठे हैं।  खाद्य विभाग गिनी चुनी मिठाई की दुकानों पर छापामारी अभियान चलाकर निभाता है अपना फर्ज।  जिले भर में त्योहार के समय अचानक मिठाई की दुकानें बढ़ जाती हैं ये दुकानदार मुनाफाखोरी के चलते रेडिमेड मिठाई खरीद कर बेचने लगते हैं इन पर खाद्य विभाग उदारता क्यों दिखाया है। जांच पड़ताल केवल रजिस्टर्ड दुकानें की ही क्यों होती हैं। पीलीभीत की तहसील अमरिया और तहसील सदर क्षेत्र में भी इस रक्षाबंधन के त्योहार पर दर्जनों मिठाई की दुकानें से गई हैं क्य किसी खाद्य विभाग के अधिकारी की नजर इन दुकानों पर नहीं पड़ती। आम आदमी तो मंहगाई में सस्ती मिठाई लेने के चक्कर में मीठा जहर खरीद रहा है और जुम्मेदार ...

सीएम योगी ने माता पीतांबरा के किए दर्शन, महाभारत कालीन वनखंडेश्वर महादेव पर किया जलाभिषेक

सीएम योगी ने माता पीतांबरा के किए दर्शन, महाभारत कालीन वनखंडेश्वर महादेव पर किया जलाभिषेक झांसी से सीधे मध्य प्रदेश के दतिया स्थित माता पीतांबरा पीठ पहुंचे सीएम योगी, की विशेष पूजा अर्चना मई 2022 में भी पीतांबरा शक्तिपीठ आ चुके हैं सीएम, कई बड़े राजनेता भी कर चुके हैं दर्शन दतिया   सीएम योगी झांसी में तमाम सारी विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद यहां से सीधा मध्य प्रदेश के दतिया स्थित मां पीतांबरा पीठ पहुंचे और वहां पर विशेष पूजा अर्चना की। उन्होंने यहां महाभारत कालीन वनखंडेश्वर महादेव पर जलाभिषेक भी किया। इस दौरान पुलिस-प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था चौकस रही। यह कार्यक्रम पूरी तरह से निजी कार्यक्रम रहा, जिसमे सीएम के साथ कुछ ही खास अधिकारीगण उपस्थित थे। इससे पहले सीएम योगी मई 2022 में भी यहां आ चुके हैं। मां पीतांबरा शत्रु नाश की अधिष्ठात्री देवी है। दतिया में स्थित मां पीतांबरा सिद्धपीठ की स्थापना साल 1935 में हुई थी। यहां पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी और फिर राजमाता विजयाराजे सिंधिया तक, सबने माता का आशीर्वाद प्...

एकल अभियान की तरफ से थाने में मनाया रक्षाबंधन

एकल अभियान की तरफ से थाने में मनाया रक्षाबंधन पीलीभीत एकल अभियान के कार्यकर्ताओं ने रक्षावंधन  बिलसण्डा पुलिस के हाथ में राखी बांध कर मनाया। ईंटगांव मानपुर संच द्वारा संच प्रमुख ईंटगांव देवशरण मधवापुर संच प्रमुख मनोज कुमार आर एस एस से रामराज शुक्ला की मौजूदगी में रक्षाबंधन विलसण्डा थाने में मनाया गया । जिसमें थाने में तैनात पुलिस फोर्स के हाथों में बहनों ने राखी बांध कर मनाया। जिसमें पल्लवी शुक्ला, शिल्पी वर्मा, शेजल जायसवाल, राजवती, नीतू यादव, देवी कुशवाहा, निशा राठौर, शबनम राजपूत, पूनम देशी, मंगेशा, वर्षा, पूनम आदि बहनें उपस्थित रहीं।

30 या 31 अगस्त? कब मनाएं रक्षाबंधन सही जानकारी

  30 या 31 अगस्त? कब मनाएं रक्षाबंधन  सही जानकारी  रक्षाबंधन 30 अगस्त को है या 31 अगस्त को, इसे लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार 30 अगस्त को रात 8:57 बजे के बाद रक्षाबंधन का मुहूर्त लगेगा, लेकिन रात में राखी का पर्व मनाए जाने का विधान नहीं है। इसलिए 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाना उचित माना जा रहा है। हर वर्ष सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन मनाया जाता है। पिछले वर्ष की भांति अबकी बार भी रक्षाबंधन मनाए जाने को लेकर असमंजस की स्थिति है। इसका समाधान करते हुए नैमिषारण्य से शिक्षा प्राप्त आचार्य सत्यम दीक्षित कहते हैं कि रक्षाबंधन सावन माह की पूर्णिमा 31 अगस्त बृहस्पतिवार को उदय व्यापिनी पूर्णिमा में मनाएं।  उदयातिथि की मान्यता सूर्यास्त तक रहती है, इसलिए पूरे दिन रक्षाबंधन मनाया जा सकेगा। बताया कि हिंदू ग्रंथ भद्रा समाप्त होने के पश्चात रक्षाबंधन करने की सलाह देते हैं, लेकिन यह 30 अगस्त की रात आठ बजकर 57 मिनट पर होगी। रात में रक्षाबंधन मनाने का विधान नहीं है। इसलिए 31 अगस्त को उदया पूर्णिमा में ही रक्षाबंधन मनाना उचित रहेगा। जिस त...

शराब पीने के दौरान हुए विवाद में बुजुर्ग की हत्या, तीन हिरासत में

शराब पीने के दौरान हुए विवाद में बुजुर्ग की हत्या, तीन हिरासत में ईट को सर पर मारकर की थी हत्या  हरदोई  जिले में सवायजपुर थाना क्षेत्र में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में तीन लोगों ने बुजुर्ग की ईटों से सिर और चेहरा कूचकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार, बड़ौरा गांव निवासी श्रीपाल (70) खेती करता था। सोमवार रात वह खेत में तैयार हो रही मूंगफली की फसल की रखवाली के लिए गया था। इसी दौरान गांव के ही भन्नू सिंह, केपी सिंह और वेदराम खेत पर पहुंच गए। आरोप है कि श्रीपाल को घसीटते हुए यह लोग अपने घर में ले गए। तीनों आरोपियों ने शराब पीने के बाद श्रीपाल को भी जबरन शराब पिलाई। इसी दौरान हुए विवाद में आरोपियों ने ईंट से सिर और चेहरा कूचकर श्रीपाल की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी भाग गए। जानकारी पर मृतक का पुत्र रामवचन पहुंचा, तो पिता का शव पड़ा मिला।घटना की जानकारी पर सवायजपुर के प्...

वन भूमि पर ग्रामीण द्वारा कब्जे का प्रयास को विफल करने में जुटी वन विभाग की टीम

वन भूमि पर ग्रामीण द्वारा कब्जे का प्रयास को विफल करने में जुटी वन विभाग की टीम सोनभद्र   जिले के रामगढ़ रेंज अंतर्गत  चरकोनवा गांव में ग्रामीण द्वारा वन विभाग की जमीन कब्जा किए जाने की सूचना प्रभागीय वन अधिकारी को मिली। सूचना पाकर प्रभागीय वन अधिकारी ने रामगढ़ वन क्षेत्र के रेंजर सत्येंद्र कुमार सिंह को कब्जे का प्रयास विफल करने के लिए निर्देशित किया।  रावटसगंज प्रभागीय वन अधिकारी के निर्देश पर रामगढ़ रेंजर सत्येंद्र कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ जाकर ग्रामीण द्वारा वन भूमि पर अवैध कब्जे का प्रयास विफल कर दिया।

मडियांव पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में जाली नोट बनाने वाले गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार कर जाली नोट बरामद किए

मडियांव पुलिस टीम ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार कर नकली नोट बरामद किए  लखनऊ डीसीपी उत्तरी क्राइम टीम, थाना मडियांव पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में नकली नोट बनाने वाले गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए  नकली  नोट बरामद किए गए हैं। एसीपी आशुतोष कुमार और क्राइम ब्रांच प्रभारी लखनऊ/ प्रभारी निरीक्षक थाना मडियांव शिवानंद मिश्रा की टीम को बड़ी सफलता मिली है। 5 लोगो को गिरफ्तार किया है नकली करेंसी और इलेक्ट्रानिक गजट भी बरामद किया है। 1 लाख नकली करेंसी को 20 हजार मे बेचते थे। घैला पुल के पास से तीन व विराजखण्ड में स्थित ब्यूइन होटल से दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। विभूति खंड में स्थित ब्यूइन होटल में बनाते थे नकली करेंसी। ब्यूइन होटल से नकली करेंसी बनाने वाले उपकरण समेत अन्य सामान हुआ बरामद। गिरफ्त में आए अभियुक्त के नाम विकास दुबे, रवि प्रकाश, उत्कर्ष द्विवेदी, विकास भारद्वाज, विकास सिंह। पांचो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

काकोरी थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी दो लूटेरों को किया गिरफ्तार

काकोरी थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी दो लूटेरों को किया गिरफ्तार लखनऊ  राजधानी लखनऊ के कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर के दिशा निर्देश पर व डीसीपी पश्चिम राहुल राज व एडीसीपी पश्चिम चिरंजीवनाथ सिन्हा के नेतृत्व में काम कर रही दुबग्गा पुलिस को मिली बड़ी सफलता । एसीपी काकोरी अनूप कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर दुबग्गा पुलिस ने दो लुटेरों को दबोचा । दुबग्गा पुलिस ने लुटेरे मोजिश और अरमान को किया गिरफ्तार  दोनो लुटेरे कुछ दिनों से राह चलते लोगो से लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे दुबग्गा और आस पास के क्षेत्र में लोगों से लूट की घटनाएं बढ़ने से क्षेत्र की जनता परेशान व भयभीत थी। बीते दिनों दुबग्गा क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था उस घटना में महिला और उसके मासूम बच्चे को चोट आई थी । जिसके बाद पुलिस इन दोनों लुटेरों की तलाश में टीम गठित कर लगी हुई थी । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से पुलिस टीम ने लूट का सामान भी बरामद।

गांव में बने यात्री शेड पर अवैध कब्जा प्रशासन मौन

गांव में बने यात्री शेड पर अवैध कब्जा प्रशासन मौन पीलीभीत मरौरी ब्लाक स्थित ललपुरिया साहब सिंह गांव में वर्तमान राज्य मंत्री सदर विधायक संजय सिंह गंगवार के द्वारा बनाए गए यात्री शेड पर लोगों द्वारा अवैध कब्जा हो रहें हैं। जहाँ शासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जगह जगह यात्री शेड बनाए। जिसमें यात्रियों को परेशानी नहीं हो और वह जरुरत के समय इस शेड का उपयोग कर सकें। लेकिन पीलीभीत के मरौरी ब्लाक स्थित ललपुरिया साहब सिंह गांव में यात्री शेड पर दबंग लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया ।  ग्रामीणों ने जब इसके खिलाफ आवाज उठाई तो दबंगों द्वारा डरा धमका दिया गया। सरकारी योजना पर दबंगों का कब्जा होना चिंताजनक हैं इस मामले पर संबंधित अधिकारियों को की बार सूचित भी किया गया पर अधिकारियों की उदासीनता से अवैध कब्जा करने वाले के हौसले बुलंद हैं जो भविष्य में बड़े विवाद को जन्म दिया जा रहा हैं जो संघर्ष का कारण भी बन सकता है और इसकी जुम्मेदारी केवल उन अधिकारियों की है जो अभी तमाशबीन बने बैठे हैं। लगता है भाजपा सरकार में अधिकारी कोई घटना जल्द संज्ञान नहीं लेते है उसे...

परम पूज्य भन्ते कुमार काश्यप महाथेरो जी का 53 वां जन्मदिन मनाया गया

परम पूज्य भन्ते कुमार काश्यप महाथेरो जी का 53 वां जन्मदिन मनाया गया झांसी  सुगत बुद्ध विहार पारीछा में बड़ी धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में सर्व प्रथम बुद्ध बन्दना कर परियोजना के मुख्यमहाप्रबन्धक आदरणीय इं मनोज कुमार सचान की उपस्थिति में पूज्य भन्ते जी ने केक काटा ततपश्चात सभी आये हुए उपासको ने हार्दिक बधाई  एवं शुभकामनाएं दी जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्रीय पत्रकारों को सुगत बुद्धविहार प्रबन्धन समिति के द्वारा सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।पत्रकार बन्धु हमारे सम्मानीय अजय राजपूत,सोनू श्रीवास, विकाश शर्मा,अंकित कुशवाहा, राकेश कुशवाहा आदि इसके बाद मिस्ठान वितरण हुआ कार्यक्रम का  प्रबन्धन समिति के सचिव कमलेश कोटरा ने संचालन किया एवं  समिति की टीम ने कार्यक्रम की व्यबस्था की कार्यक्रम में उपस्थिति अनुसूचित जाति जन जाति कर्मचारी कल्याल समिति के संरक्षक इं चन्द्रमा प्रसाद जी इं सुरेश कुमार साहब, अध्यक्ष इं हेम प्रकाश जी,सचिव शेलेन्द्र गोतम जी,सलाहकार इं नरेन्द्र कुमार अधिशासी अभियंता प्रबन्धन समिति के उपाध्यक्ष इं सुभाष चंद्रा जी,प्रचार सचिव राजीव कुमार जी,  भार...

व्यापार मण्डल अमरिया के द्वारा नवागत थाना अध्यक्ष का किया गया माल्यार्पण दी गई बधाई ।

व्यापार मण्डल अमरिया के द्वारा  नवागत थाना अध्यक्ष का किया गया माल्यार्पण दी गई बधाई । पीलीभीत जनपद पीलीभीत के थाना अमरिया पर नवनियुक्त हो कर आये थाना अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह का अमरिया व्यापार मण्डल ने पुष्प माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया व शुभकामनाएं दीं।  जनपद के हजारा थाने से स्थानांतरण होकर आये ब्रजवीर सिंह को पूर्व थाना अध्यक्ष कमल सिंह यादव के स्थान पर अमरिया थाने का चार्ज दिया गया है। इसी के चलते अमरिया व्यापार मण्डल ने नवनियुक्त थाना अध्यक्ष के स्वागत हेतु एक माल्यार्पण का कार्यक्रम रक्खा, जिस में अमरिया व्यापार मण्डल अध्यक्ष असगर अली ने अपने अन्य पदाधिकारियों सहित नवागत थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह का मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर स्वागत किया।  इस स्वागत कार्यक्रम में अमरिया व्यापार मण्डल अध्यक्ष असगर अली के अलावा इमरान कादरी, मदन लाल गुप्ता, जमामलिक, राजन अरोरा, जहीर मलिक, शीराज़ खान, हसनैन सिद्दीकी, हिमांशु गुप्ता, दिवांशु गुप्ता आदि मौजूद रहे।

सावन के आखिरी सोमवार को भगवान शंकर का रुद्राभिषेक कराया गया में भक्ति में सराबोर हुआ राष्ट्र नमन समाचार पत्र के यूपी हेड का परिवार।

सावन के आखिरी सोमवार को भगवान शंकर का रुद्राभिषेक कराया गया में भक्ति में सराबोर हुआ राष्ट्र नमन समाचार पत्र के यूपी हेड का परिवार। यूपी के हैड वरिष्ठ पत्रकार राष्ट्र नमन समाचार पत्र के मुकेश सक्सेना एडवोकेट के यहां श्री महारूद्रभिषेक का अनुष्ठान आज संपन्न हुआ। पीलीभीत  बिलसंडा। श्रावण मास के आखिर सोमवार को हर हर भोले जय बम भोल की जयघोषों के साथ महारूद्राभिषेक का अनुष्ठान सम्पन्न हुआ। ईंटगांव में वरिष्ठ पत्रकार यूपी हैड राष्ट्र नमन समाचार पत्र के मुकेश सक्सेना एडवोकेट के आवास पर  विद्वान आचार्य पंडित संतोष कुमार मिश्रा के द्वारा रूद्राभिषेक का अनुष्ठान संपन्न कराया गया।  अनुष्ठान के मुख्य यजमान विकल्प सिन्हा - शिवांगी  सक्सेना (सपत्नीक) एवं यजमान मुकेश सक्सेना-सुषमा सक्सेना ( सपत्नीक ) एवं पुत्री डॉ पारिका सिन्हा, माताश्री मायादेवी, परिवार के संकल्प सिन्हा, राकेश सक्सेना, रेनू सक्सेना अंजलि सक्सेना, चांदनी सक्सेना, पुष्पा देवी, शिखा श्रीवास्तव, अदिविक सिन्हा, आरव सिन्हा, राष्ट्रीय हनुमान दल वरिष्ठ कार्यकर्ता वैभव सक्सेना, पत्रकार अनमोल शर्मा, पत्रकार दीपक गुप्ता, साम...

पिहानी में चोरी का मामला आया सामने कोरियर कंपनी के कार्यालय से ढाई लाख व लैपटॉप की चोरी

पिहानी में चोरी का मामला आया सामने कोरियर कंपनी के कार्यालय से ढाई लाख व लैपटॉप की चोरी हरदोई  कस्बे के गोपामऊ रोड स्थित आनलाइन कोरियर कंपनी के कार्यालय से रविवार व सोमवार की रात ढाई लाख रुपए व लैपटाप की चोरी हो गई। चोर कार्यालय के पीछे सेंध लगाकर अंदर कैश बाक्स में रखे ढाई  लाख रुपया चुरा ले गए। सोमवार की सुबह कोरियर संचालक पहुंचा तो चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर  कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक चोर नकाब लगाए हुए हैं और दूसरा बिना नकाब के चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। पिहानी गोपामऊ रोड पर दामोदर वाजपेई की दुकानों में  आनलाइन कोरियर कंपनी का कार्यालय खुला था। कार्यालय में दो दिनों के कलेक्शन का पैसा बैंक बंद होने के कारण रखा हुआ था।कंपनी के टीम लीटर सत्येंद्र सिंह  व अनूप सिंह  सुबह कार्यालय खोलने आया तो देखा कि कार्यालय में पीछे से सेंध कटी हुई है। शटर उठाया तो अंदर का सामान बिखरा हुआ था। कैश बॉक्स से 252000 हजार रुपया  व लैपटॉप चोरी हो गया । कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घट...

उपजिलाधिकारी व थाना अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से संभ्रांत लोगों संग की पीस बैठक

  उपजिलाधिकारी व थाना अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से संभ्रांत लोगों संग की पीस बैठक  पीलीभीत  जनपद के थाना अमरिया परिसर में एक पीस मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों संग आगामी त्योहारों के मद्दे नजर पुलिस सदर क्षेत्राधिकारी प्रतीक दहिया, थाना अध्यक्ष अमरिया ब्रजवीर सिंह के साथ-साथ उप जिलाधिकारी ने अपनी सहभागिता निभाई।  आपको बताते चलें कि आगामी रक्षाबंधन, चेहल्लुम तथा श्री कृष्ण जन्माषटमी जैसे प्रमुख त्योहारों के मौके पर शान्ति व्यवस्था बनी रहे व सभी त्योहार शान्ति के साथ सम्पन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन तथा राजस्व विभाग पूरी तन्मयता के साथ जुटा हुआ है, इसी के चलते अमरिया थाना परिसर में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक पीस मीटिंग का आयोजन किया गया। उप जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित आये सभी संभ्रांत लोगों से कहा कि सभी को चाहिये कि सभी लोग अपने-अपने त्योहार शान्ति व भाई चारे के साथ मनायें किसी भी नई परम्परा या नये रास्ते का इस्तिमाल न करें, परम्परागत तरीके से ही मनायें। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अमरिया अजीत प्रताप सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सद...

शासन के आदेश को नहीं मानते श्री चरंजीलाल जन कल्याण आदर्श इंटर कॉलेज के प्रबंधक, रिटायर दरोगा को अभी भी है वर्दी की रौब

शासन के आदेश को नहीं मानते श्री चरंजीलाल जन कल्याण आदर्श इंटर कॉलेज के प्रबंधक, रिटायर दरोगा को अभी भी है वर्दी की रौब जुनावई पत्रकार ने ली जानकारी तो आग बबूला हो गए रिटायर दरोगा बनाया बंधक  संभल  चोरी ऊपर से सीना जोरी  ये कहावत तो आपने सुनी होगी, एसा ही मामला थाना कस्बा जुनावई का प्रकाश में आया है,शासन व जिला अधिकारी के आदेशों की सरे आम अवेहलना की गई। आपको बता दें, पत्रकार दिनेश शर्मा काशीपुर की तरफ से आ रहे थे कि बिजली घर के नजदीक जुनावई से पहले श्री चरंजीलाल जन कल्याण आदर्श इंटर कॉलेज को खुला देखा तो जानकारी के उद्देश्य से पत्रकार ने कालेज में प्रवेश किया। दरसल 28/8/2023 को शासन का आदेश था कि सभी कक्षा नर्सरी से इंटर तक के विद्यालय बंद रहेंगे लेकिन चिरंजी लाल जन कल्याण आदर्श इंटर कॉलेज के मालिक एक रिटायर्ड दरोगा कल्याण सिंह को शासन का आदेश की परवाह नहीं करते हुए कॉलेज को खोल रखा था और  जब वहीं से गुजर रहे पत्रकार दिनेश शर्मा  की नजर पड़ी की कॉलेज आज भी खुल रहा है स्कूल के अंदर घुसकर कवरेज की और कवरेज करने के बाद जब रिटायर दरोगा से पूछना चाहा कि आज कॉलेज क्यों...

कीर्ति को न्याय दिलाने पहले उठाई सदन तक आवाज, अब पेश की मानवता की नई मिसाल

कीर्ति को न्याय दिलाने पहले उठाई सदन तक आवाज, अब पेश की मानवता की नई मिसाल कीर्ति द्विवेदी के परिजनों से मिले डॉ. राजेश्वर सिंह, की आर्थिक सहायता, दिया हरसंभव सहायता का आश्वासन *डॉ. राजेश्वर सिंह ने कीर्ति द्विवेदी को दी श्रद्धांजलि, उठाया भाई की पढ़ाई का खर्च, पिता को लखनऊ में कार्य दिलाने का दिया आश्वासन* *भाजपा वरिष्ठ नेता शिव शंकर शंकरी की माता के त्रयोदशी कार्यक्रम में पहुंचे डॉ. राजेश्वर सिंह, दी श्रद्धांजलि* *डॉ. राजेश्वर सिंह ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर महामंत्री शेर अली खान के दामाद के निधन पर जताया शोक, बेटी को नौकरी और बच्चों की पढ़ाई में सहयोग का दिया आश्वासन* *लखनऊ।* सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह जनता के हर सुख-दुख में उनके साथ रहते हैं। विधायक राजेश्वर सिंह ने मानवता की अब एक ऐसी मिशाल पेश की है जो सच में वन्दनीय है, दरअसल विगत दिनों फर्म EESL की लापरवाही के कारण कृष्णा लोक कॉलोनी निवासी 11वीं कक्षा की छात्रा कीर्ति द्विवेदी की फिनिक्स शापिंग मॉल के निकट विद्युत स्पर्शाघात के कारण मृत्यु हो गई थी, जंक्शन बॉक्स से स्ट्रीट लाईट के कन्डक्टर तक केबिल का रख-रखाव फर्...

सरस्वती विद्या मंदिर में हुई राखी प्रतियोगिता

सरस्वती विद्या मंदिर में हुई राखी प्रतियोगिता पीलीभीत  बिलसंडा। सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर बिलसंडा में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के भैया बहिनों ने बढ़ चढ़कर  हिस्सा लिया और अपने द्वारा हस्त निर्मित राखियों का प्रदर्शन किया  और विद्यालय में आए हुए निरीक्षणकर्ताओं ने प्रधानाचार्य श्री राम रतन लाल जी के निर्देशानुसार प्रतियोगी भैया बहनों का निरीक्षण कर उन्हें विजेता घोषित किया निर्णायक मंडल के अनुसार घोषित परिणाम में प्रथम स्थान पर पंचम से परिधि राठौर ,दूसरे स्थान पर इसी कक्षा से आशी सिंह, तीसरे स्थान पर कक्षा प्रभात से प्रज्ञा भारद्वाज, चौथे स्थान पर कक्षा चतुर्थ से आरोही पटेल, एवं पंचम स्थान पर कक्षा प्रथम से बहन आयुसी और आद्या ने स्थान प्राप्त किया।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने कीर्ति द्विवेदी को दी श्रद्धांजलि, उठाया भाई की पढ़ाई का खर्च, पिता को लखनऊ में कार्य दिलाने का दिया आश्वासन

कीर्ति को न्याय दिलाने पहले उठाई सदन तक आवाज, अब पेश की मानवता की नई मिशाल *कीर्ति द्विवेदी के परिजनों से मिले डॉ. राजेश्वर सिंह, की आर्थिक सहायता, दिया हरसंभव सहायता का आश्वासन* डॉ. राजेश्वर सिंह ने कीर्ति द्विवेदी को दी श्रद्धांजलि, उठाया भाई की पढ़ाई का खर्च, पिता को लखनऊ में कार्य दिलाने का दिया आश्वासन लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह जनता के हर सुख-दुख में उनके साथ रहते हैं। विधायक राजेश्वर सिंह ने मानवता की अब एक ऐसी मिशाल पेश की है जो सच में वन्दनीय है, दरहसल विगत दिनों फर्म EESL की लापरवाही के कारण कृष्णा लोक कॉलोनी निवासी 11वीं कक्षा की छात्रा कीर्ति द्विवेदी की फिनिक्स शापिंग मॉल के निकट विद्युत स्पर्शाघात के कारण मृत्यु हो गई थी, जंक्शन बॉक्स से स्ट्रीट लाईट के कन्डक्टर तक केबिल का रख-रखाव फर्म EESL द्वारा किया जाता है। धटना उपरांत कीर्ति को न्याय दिलाने के लिए विधायक राजेश्वर सिंह ने न केवल सदन तक आवाज उठाई बल्कि उसके परिवार को हर संभव मदद भी पहुंचाई।  डॉ. राजेश्वर सिंह ने सोमवार को कीर्ति के आवास पहुंच उसके परिजनों से भेंट कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की साथ ही ...

विलसण्डा में धर्म परिवर्तन की सूचना पर दौड़ी पुलिस

 विलसण्डा में धर्म परिवर्तन की सूचना पर दौड़ी पुलिस पीलीभीत विलसण्डा क्षेत्र के एक गांव में धर्म परिवर्तन की सूचना मिलते ही थाने में खलबली मच गई।आनन फानन में पुलिस फोर्स मौके पर जा पहुंची। पहुंचने पर पता चला कि वहां भारत लोक शिक्षा परिषद् एकल विद्यालय का परिक्षण शिविर चल रहा था। राष्ट्रीय योगी सेना व सिद्ध श्री लंगड़े वाबा आश्रम के महंत सत्यगिरि महाराज को सूचना मिली कि कुरैया कलां के सचिवालय में कुछ लोग धर्म परिवर्तन कराने का काम कर रहे हैं।जिस पर राष्ट्रीय योगी सेना के कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी अजय कुमार को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मय फोर्स के साथ तत्काल गांव के सचिवालय पर संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची। जहां सचिवालय के अंदर लोग एकल परिक्षण करते हुए मिले। जिसके बाद कार्यकर्ता व पुलिस फोर्स लौट आए। थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस व संगठन के कार्यकर्ताओं को फर्जी सूचना दी गई। पीलीभीत से जिला सह प्रभारी सुमित कुमार की विशेष रिपोर्ट

सभासद शालिनी -आशीष के यहां रूद्राभिषेक अनुष्ठान संपन्न

सभासद शालिनी -आशीष के यहां रूद्राभिषेक अनुष्ठान संपन्न पीलीभीत  बिलसंडा। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को नगर के वार्ड सभासद शालिनी - आशीष सक्सेना एडवोकेट के निवास पर श्री रूद्राभिषेक अनुष्ठान संपन्न हुआ। घर में दूध देशी घी से माटी को गूंद कर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया। जिसका आज आचार्य पंडित राहुल शर्मा,और पंडित अरविंद शर्मा ने विधिवत् पूजन किया और श्री रुद्राभिषेक सम्पन्न कराया। मुख्य यजमान सभासद शालिनी जायसवाल और आशीष सक्सेना एडवोकेट सपत्नीक रहे हैं। यजमान के रूप में सुनीता सक्सेना, माता जी, रिद्धि, सिद्धि सहित परिवार के सभी सदस्यों ने अनुष्ठान में सहभागिता की। अनुष्ठान में वैभव सक्सेना, अनमोल शर्मा, लल्ला दुबे, दीपक गुप्ता सहित तमाम शिव भक्त मौजूद रहे। आरती के बाद भारी संख्या में प्रसाद भक्तों ने गृहण किया।

गैंगस्टर के वारंटी को घर दबोचा

गैंगस्टर के वारंटी को घर दबोचा पीलीभीत  दियोरिया कलां। अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाएं जा रहे चेकिंग अभियान में एक गैंगस्टर का आरोपी घर दबोचा है।  एएसपी अनिल कुमार यादव के निर्देश पर अपराध नियंत्रण के लिए चलाए गए अभियान में सीओ बीसलपुर के नेतृत्व में दियोरिया कलां कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जवाहर लाल वर्मा ने गैंगस्टर के वांछित अभियुक्त बीसलपुर की कोतवाली के गांव खनंका उचसिया निवासी लवी उर्फ प्रिंस जायसवाल पुत्र राकेश जायसवाल को गिरफ्तार किया है।

पारा पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

पारा पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार  लखनऊ  पुलिस आयुक्त लखनऊ एस.बी. शिरडकर के निर्देशन में व पुलिस उपायुक्त पश्चिमी राहुल राज के मार्गदर्शन में अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी चिरंजीव नाथ सिन्हा व सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी अनूप कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्रीकान्त राय के नेतृत्व में उप निरीक्षक राज सोनकर व पुलिस टीम ने 1 अभियुक्त रोहित गौतम पुत्र रामदीन गौतम निवासी भरोसा निकट बड़े मंदिर थाना पारा जनपद लखनऊ उम्र करीब 23 वर्ष को बुद्धेश्वर मंदिर के पास तालाब के किनारे से गिरफ्तार किया गया।  जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व 1 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से बरामदगी के आधार पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़ा गया युवक रोहित गौतम पुत्र रामदीन गौतम निवासी भरोसा निकट बड़े मंदिर थाना पारा जनपद लखनऊ बुद्धेश्वर मंदिर परिसर में अवैध असलहा लेकर घूम रहा था। थाना पारा पुलिस मंदिर परिसर में कानून एवं शांति व्यवस्था में मुस्तैद थी, कि मंदिर...

भाजपा जिला मंत्री मीना तिवारी ने सारनाथ पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

भाजपा जिला मंत्री मीना तिवारी ने सारनाथ पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप लेढ़ूपुर स्थित उनके मकान पर कब्जे की नियत से पहुंचे पट्टीदारों का सहयोग करते हुए पुलिस ने उनके कार्यकर्ता के साथ अभद्रता की और उसे घसीट कर थाने ले गयी, जिसका सीसीटीवी मौजूद है। वाराणसी  भाजपा की जिला मंत्री मीना तिवारी का सारनाथ थानाक्षेत्र के लेढ़ूपुर पवार हाउस के सामने गाजीपुर रोड पर मकान है। मीना तिवारी के अनुसार इसपर पट्टीदारों की नियत खराब है और मामला कई वर्षों से चल रहा है। शनिवार को भी पट्टीदार मौके पर उनके और उनके पति की गैरमौजूदगी में पहुंचे थे। वहां मौजूद मंडल अध्यक्ष लालबहादुर को पहले डराया फिर पुलिस बुला ली। आरोप है कि पुलिस ने पट्टीदारों का सहयोग किया और मंडल अध्यक्ष को पीटते और घसीटते हुए थाने ले गयी जिसका सीसीटीवी फुटेज मौजूद है। फिलहाल एसीपी सारनाथ ने प्रकरण में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही। भाजपा मंत्री मीना तिवारी ने लगाया आरोप भाजपा की जिला मंत्री मीना तिवारी ने बताया कि उनके लेढ़ूपुर वाले आवास पर पट्टीदार कब्जा करना चाहते हैं। शनिवार को जब वो और उनके पति घर नहीं मौजूद थे तो पट्टीदार कब्जे की नियत स...

रेलवे उपभोक्ता संरक्षण सलाहकार फोरम झांसी मंडल के अध्यक्ष मनोनीत हुए डा० विकास श्रीवास्तव

रेलवे उपभोक्ता संरक्षण सलाहकार फोरम झांसी मंडल के अध्यक्ष मनोनीत हुए डा० विकास श्रीवास्तव झांसी रेलवे उपभोक्ता संरक्षण सलाहकार फोरम नई दिल्ली से राष्ट्रीय संयोजक महेश पटेल के निर्देशानुसार  राष्ट्रीय चयन समिति अध्यक्ष रंजन दईया ने डा० विकास श्रीवास्तव को फोरम मे झांसी मंडल का मंडल अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है।  उनके मनोनीत होने पर रेलवे उपभोक्ता संरक्षण सलाहकार फोरम के पदाधिकारी सदस्यों ने हर्ष जाहिर किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव विकास शर्मा, जोनल संगठन सचिव प्रदीप वर्मा, मंडल संगठन सचिव राकेश कुशवाहा, मीडिया प्रभारी बृजेश परिहार, मुस्ताक अली, जोनल प्रचार सचिव राशिद पठान ने नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष डा० विकास श्रीवास्तव का अभिनंदन किया। मंडल अध्यक्ष डा० विकास श्रीवास्तव ने पत्रकारों से कहा कि रेलवे उपभोक्ता संरक्षण सलाहकार फोरम झांसी मंडल कार्यकारिणी मे सक्रिय सदस्यों को पदाधिकारी नियुक्त किया जाएगा। रेलवे उपभोक्ता यात्रीयो की समस्या निस्तारण मे सदैव तत्पर रहेगे!  मंडल के सभी रेलवे स्टेशन इकाई का गठन किया जाएगा! महिला प्रकोष्ठ का भी गठन किया जाएगा। रेलवे उपभोक्ता...

छात्र ही मेरी प्राथमिकता होगी : नवनियुक्त कुलपति प्रो. पूनम टंडन

छात्र ही मेरी प्राथमिकता होगी : कुलपति प्रो. पूनम टंडन लखनऊ  विश्वविद्यालय में वर्तमान में  उपक्रम के महानिदेशक पद पर कार्यरत प्रोफेसर प्रोफेसर पूनम टंडन को गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति बनाए जाने पर भाटपार रानी वासी गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता एवं समाजसेवी प्रिंस गुप्ता ने गोरखपुर विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन की से मिलकर शुभकामनाएं दिया तथा छात्र छात्राओं के हक के लिए उनकी आवाजों को सुनने के लिए बताया जिसमें गोरखपुर विश्वविद्यालय के नए नियुक्त कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा कि छात्र छात्राएं ही हमारी  प्राथमिकता होगी उनकी हर एक समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करूंगी, और गोरखपुर विश्वविद्यालय को और आगे ले जाने में कोशिश करूंगी। प्रिंस गुप्ता ने बताया कि लखनऊ यूनिवर्सिटी में उन्होंने डीन स्टूडेंट वेलफेयर और डीन एकेडमिक्स जैसे पदों की जिम्मेदारी दी, जिसे उन्होंने बखूबी से निभाया था और मुझे उम्मीद है कि गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में आप छात्र-छात्राओं के जो भी समस्याएं होंगी, उन समस्याओं का समाधान निकालेंगी, नए कुलपति के प्रोफेसर पून...

गुम हुए बच्चे को अमीनाबाद पुलिस ने खोजकर परिजनों को सौंपा

गुम हुए बच्चे को अमीनाबाद पुलिस ने खोजकर परिजनों को सौंपा 12 घंटे में गुम हुए बच्चे को खोजा परिवार ने यूपी पुलिस व अमीनाबाद थाना पुलिस को दिया धन्यवाद  लखनऊ   थाना अमीनाबाद क्षेत्र के मौलवीगंज निवासी मोहम्मद ओसामा ने पुलिस को अपने 12 वर्षीय पुत्र शमसुद्दुहा के गुम होने की सूचना 27अगस्त दोपहर के लगभग 2:30 दी उन्होंने बताया कि ओसामा को परिवार के लोग इधर-उधर ढूंढ कर परिचितों के यहां पता लगाकर थक हार गए हैं पर उसे नहीं ढूंढ पाए। लापता हुए बच्चे के पिता ने अमीनाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार आजाद के पास पहुंचे और बच्चे की गुमशुदगी की जानकारी दी प्रभारी निरीक्षक आजाद ने देर ना करते हुए तत्काल एक पुलिस टीम गठित की टीम में एस आई दीपक कश्यप, रात्रि अधिकारी अरविंद यादव, ड्राइवर हेड कांस्टेबल उपेंद्र राय, कांस्टेबल धर्मेंद्र चाहर, हेड कांस्टेबल दीपक सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल राजेश कुमार की टीम गठित की एस आई दीपक कश्यप के नेतृत्व में तत्काल प्रभाव से बच्चें को ढूंढने के प्रयास में लग गए कड़ी मेहनत के बाद रात्रि लगभग 3:00 बजे बच्चे को सकुशल खोज निकाला ।  ब...