20 बड़े गुलदार और 09 शावक गुलदार के हमले से 15 इंसानों की गयी जान 25 से ज्यादा जिलों के वन अफसर डाले हुए हैं डेरा
20 बड़े गुलदार और 09 शावक गुलदार के हमले से 15 इंसानों की गयी जान 25 से ज्यादा जिलों के वन अफसर डाले हुए हैं डेरा
बिजनौर
उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर मे गुलदार का आतंक छाया हुआ है यह पूरा ही साल गुलदार के नाम रहा फिर चाहे गुलदार पकड़े जाने की बात हो या गुलदार के हमलों में इंसानों की जान जाना इस साल 29 बड़े-छोटे गुलदार पकड़े गए वहीं 15 लोगों ने अपनी जान इनके हमलों में गवां दी ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिर बिजनौर में इतने गुलदार कहां से आए और हमलावर क्यों हुए। वन्य जीव विशेषज्ञ इसका जवाब दे रहे हैं कि घटते जंगल बाढ़ और बारिश से गुलदार गन्ने के खेतों तक पहुंच गए वहीं इनके व्यवहार में आए बदलाव ने इन्हें हमलावर बना दिया अनुमान तो यहां तक है कि 400 से ज्यादा गुलदार इस समय जिले के गन्ने के खेतों में घूम रहे हैं।
बिजनौर में गुलदार तो बहुत पहले से हैं लेकिन इस बार इनकी संख्या और हमले दोनों ही एक साथ बढ़ गए पिछले आठ माह में ही 15 लोगों की जान गुलदार के हमलों में जा चुकी वहीं 20 बड़े गुलदार और 09 शावक पकड़े जा चुके हैं।