परम पूज्य भन्ते कुमार काश्यप महाथेरो जी का 53 वां जन्मदिन मनाया गया
झांसी
सुगत बुद्ध विहार पारीछा में बड़ी धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में सर्व प्रथम बुद्ध बन्दना कर परियोजना के मुख्यमहाप्रबन्धक आदरणीय इं मनोज कुमार सचान की उपस्थिति में पूज्य भन्ते जी ने केक काटा ततपश्चात सभी आये हुए उपासको ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्रीय पत्रकारों को सुगत बुद्धविहार प्रबन्धन समिति के द्वारा सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।पत्रकार बन्धु हमारे सम्मानीय अजय राजपूत,सोनू श्रीवास, विकाश शर्मा,अंकित कुशवाहा, राकेश कुशवाहा आदि इसके बाद मिस्ठान वितरण हुआ कार्यक्रम का प्रबन्धन समिति के सचिव कमलेश कोटरा ने संचालन किया एवं समिति की टीम ने कार्यक्रम की व्यबस्था की कार्यक्रम में उपस्थिति अनुसूचित जाति जन जाति कर्मचारी कल्याल समिति के संरक्षक इं चन्द्रमा प्रसाद जी इं सुरेश कुमार साहब, अध्यक्ष इं हेम प्रकाश जी,सचिव शेलेन्द्र गोतम जी,सलाहकार इं नरेन्द्र कुमार अधिशासी अभियंता प्रबन्धन समिति के उपाध्यक्ष इं सुभाष चंद्रा जी,प्रचार सचिव राजीव कुमार जी, भारतीय बौद्ध महा सभा झांसी से हरचरण लाल बौद्ध, वी के गौतम जी इं महेश प्रताप जी, इं सुमित, इं अमित सुमन , इं ब्रह्म प्रकाश, विजय गोयल जी,राजेन्द्र कुमार,धर्मदेव जी cisf, जितेंद्र कुमार,राजेश कुरील जी,राहुल,शिवकुमार, मनोहर लाल dro, संजीब कुमार ई ओ साहब बड़ागाँव,कमलेश चौधरी,एवं उपसकाये, इं कविता वर्मा, आयु ललिता चौधरी,नीतू,तपस्या,रीना, आरती, ज्योति, आदि उपसकाये मौजूद रही अंत मे पूज्य भन्ते जी ने सभी को मंगलगाथा कर आशीर्वाद दिया।