राजधानी में यूपी पुलिस के दारोगा का कारनामा, रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल! दारोगा ने कहा मैं निर्दोष हूं मुझे फंसाया जा रहा हैं।
राजधानी फिर बार वर्दी को किया शर्मसार मुकदमा न लिखने के लिया मोटी रकम
यूपी पुलिस के दारोगा का कारनामा, रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल! दारोगा ने कहा मैं निर्दोष हूं मुझे फंसाया जा रहा हैं।
आरोप है कि मामले में कार्रवाई ना करने के नाम पर ली रिश्वत!
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में वर्दी को शर्मसार करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दारोगा वसूली कर रुपये जेब में रख रहा हैं ।
ठाकुरगंज थाने में तैनात असफाक अहमद का वीडियो हुआ वायरल।.
शिकायत पत्र के आधार पर मुकदमा लिखने का बनाया दबाव, फिर दारोगा ने मोटी रकम वसूली।
इन आरोपों पर हमारे राष्ट्र नमन दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता नबी अहमद ने आरोपी दारोगा अशफ़ाक से इस विडियो के बारे जानकारी ली तो वहीं दारोगा अशफ़ाक का कहना है कि दो माह पहले का विडियो हैं जो किसी साजिश के तहत बनाकर वायरल किया गया है।
वहीं ठाकुरगज थाने में तैनात अशफाक का कहना है कि थाने के पास चाय वाले को चाय के पैसा दिया था जब ये लोग चाय लेने गए तो चाय वाले ने हमारे पैसे इनको दे दिया और ये लोग मेरे रुपए हमको वापस कर रहे हैं दरसल इन लोगों ने चाय के पैसे खुद दे दिया और मैं अपने पैसे ही रख रहा हूं। इन लोगों ने साजिश के तहत मेरी पैसे रखने की वीडियो बना ली जो दो महीने बाद वायरल कर रहे हैं।
अब ये विषय जांच का एसी पी इस मामले की जांच करने में क्या सफलता पाते हैं।