शासन के आदेश को नहीं मानते श्री चरंजीलाल जन कल्याण आदर्श इंटर कॉलेज के प्रबंधक, रिटायर दरोगा को अभी भी है वर्दी की रौब
शासन के आदेश को नहीं मानते श्री चरंजीलाल जन कल्याण आदर्श इंटर कॉलेज के प्रबंधक, रिटायर दरोगा को अभी भी है वर्दी की रौब
जुनावई पत्रकार ने ली जानकारी तो आग बबूला हो गए रिटायर दरोगा बनाया बंधक
संभल
चोरी ऊपर से सीना जोरी ये कहावत तो आपने सुनी होगी, एसा ही मामला थाना कस्बा जुनावई का प्रकाश में आया है,शासन व जिला अधिकारी के आदेशों की सरे आम अवेहलना की गई।
आपको बता दें, पत्रकार दिनेश शर्मा काशीपुर की तरफ से आ रहे थे कि बिजली घर के नजदीक जुनावई से पहले श्री चरंजीलाल जन कल्याण आदर्श इंटर कॉलेज को खुला देखा तो जानकारी के उद्देश्य से पत्रकार ने कालेज में प्रवेश किया। दरसल 28/8/2023 को शासन का आदेश था कि सभी कक्षा नर्सरी से इंटर तक के विद्यालय बंद रहेंगे लेकिन चिरंजी लाल जन कल्याण आदर्श इंटर कॉलेज के मालिक एक रिटायर्ड दरोगा कल्याण सिंह को शासन का आदेश की परवाह नहीं करते हुए कॉलेज को खोल रखा था और जब वहीं से गुजर रहे पत्रकार दिनेश शर्मा की नजर पड़ी की कॉलेज आज भी खुल रहा है स्कूल के अंदर घुसकर कवरेज की और कवरेज करने के बाद जब रिटायर दरोगा से पूछना चाहा कि आज कॉलेज क्यों खोल रखा है जबकि शासन का आदेश बंद करने का था इतनी बात पर रिटायर दरोगा को गुस्सा आया और पत्रकार के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज और बंधक बनाकर बैठा लिया जैसे तैसे वहां से निकलकर आए पत्रकार दिनेश शर्मा ने सारी घटना की जानकारी थाना जुनावई को दी,पत्रकार को पत्रकारिता करना चुनौती से कम नहीं है आए दिन पत्रकारों का शोषण किया जा रहा है सत्य से अवगत कराना क्या पत्रकार का कार्य नहीं, जमीन स्तर से देखा जाए तो सच से पर्दा उठना पत्रकार का कर्तव्य है जो उन्होंने किया जानकारी करना कोनसा गुनाह है।