एकल अभियान की तरफ से थाने में मनाया रक्षाबंधन
पीलीभीत
एकल अभियान के कार्यकर्ताओं ने रक्षावंधन बिलसण्डा पुलिस के हाथ में राखी बांध कर मनाया। ईंटगांव मानपुर संच द्वारा संच प्रमुख ईंटगांव देवशरण मधवापुर संच प्रमुख मनोज कुमार आर एस एस से रामराज शुक्ला की मौजूदगी में रक्षाबंधन विलसण्डा थाने में मनाया गया । जिसमें थाने में तैनात पुलिस फोर्स के हाथों में बहनों ने राखी बांध कर मनाया। जिसमें पल्लवी शुक्ला, शिल्पी वर्मा, शेजल जायसवाल, राजवती, नीतू यादव, देवी कुशवाहा, निशा राठौर, शबनम राजपूत, पूनम देशी, मंगेशा, वर्षा, पूनम आदि बहनें उपस्थित रहीं।