सरस्वती विद्या मंदिर में हुई राखी प्रतियोगिता
पीलीभीत
बिलसंडा। सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर बिलसंडा में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के भैया बहिनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने द्वारा हस्त निर्मित राखियों का प्रदर्शन किया और विद्यालय में आए हुए निरीक्षणकर्ताओं ने प्रधानाचार्य श्री राम रतन लाल जी के निर्देशानुसार प्रतियोगी भैया बहनों का निरीक्षण कर उन्हें विजेता घोषित किया
निर्णायक मंडल के अनुसार घोषित परिणाम में प्रथम स्थान पर पंचम से परिधि राठौर ,दूसरे स्थान पर इसी कक्षा से आशी सिंह, तीसरे स्थान पर कक्षा प्रभात से प्रज्ञा भारद्वाज, चौथे स्थान पर कक्षा चतुर्थ से आरोही पटेल, एवं पंचम स्थान पर कक्षा प्रथम से बहन आयुसी और आद्या ने स्थान प्राप्त किया।