पारा पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त लखनऊ एस.बी. शिरडकर के निर्देशन में व पुलिस उपायुक्त पश्चिमी राहुल राज के मार्गदर्शन में अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी चिरंजीव नाथ सिन्हा व सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी अनूप कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्रीकान्त राय के नेतृत्व में उप निरीक्षक राज सोनकर व पुलिस टीम ने 1 अभियुक्त रोहित गौतम पुत्र रामदीन गौतम निवासी भरोसा निकट बड़े मंदिर थाना पारा जनपद लखनऊ उम्र करीब 23 वर्ष को बुद्धेश्वर मंदिर के पास तालाब के किनारे से गिरफ्तार किया गया।
जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व 1 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से बरामदगी के आधार पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पकड़ा गया युवक रोहित गौतम पुत्र रामदीन गौतम निवासी भरोसा निकट बड़े मंदिर थाना पारा जनपद लखनऊ बुद्धेश्वर मंदिर परिसर में अवैध असलहा लेकर घूम रहा था। थाना पारा पुलिस मंदिर परिसर में कानून एवं शांति व्यवस्था में मुस्तैद थी, कि मंदिर में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान पुलिस को शक होने पर अभियुक्त रोहित गौतम से पूछताछ कर तलाशी ली गयी तो अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त उपरोक्त को बुद्धेश्वर मंदिर के तलाब के किनारे से गिरफ्तार कर लिया गया। बुद्धेश्वर मंदिर पर दर्शन करने आये श्रद्धालुओ का पुलिस की इस मुस्तैदी से पुलिस की कार्य पर विश्वास बढ़ा है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय थाना पारा कमिश्नरेट लखनऊ। 2. उ0नि0 दिनेश कुमार सिंह थाना पारा कमिश्नरेट लखनऊ।
3. उ0नि0 राज सोनकर थाना पारा कमिश्नरेट लखनऊ। 4. हे0का0 1951 पन्नेलाल थाना पारा कमिश्नरेट लखनऊ।
5. का0 दीप नारायण थाना पारा कमिश्नरेट लखनऊ।