विलसण्डा में धर्म परिवर्तन की सूचना पर दौड़ी पुलिस
पीलीभीत
विलसण्डा क्षेत्र के एक गांव में धर्म परिवर्तन की सूचना मिलते ही थाने में खलबली मच गई।आनन फानन में पुलिस फोर्स मौके पर जा पहुंची। पहुंचने पर पता चला कि वहां भारत लोक शिक्षा परिषद् एकल विद्यालय का परिक्षण शिविर चल रहा था। राष्ट्रीय योगी सेना व सिद्ध श्री लंगड़े वाबा आश्रम के महंत सत्यगिरि महाराज को सूचना मिली कि कुरैया कलां के सचिवालय में कुछ लोग धर्म परिवर्तन कराने का काम कर रहे हैं।जिस पर राष्ट्रीय योगी सेना के कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी अजय कुमार को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मय फोर्स के साथ तत्काल गांव के सचिवालय पर संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची। जहां सचिवालय के अंदर लोग एकल परिक्षण करते हुए मिले। जिसके बाद कार्यकर्ता व पुलिस फोर्स लौट आए। थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस व संगठन के कार्यकर्ताओं को फर्जी सूचना दी गई।
पीलीभीत से जिला सह प्रभारी सुमित कुमार की विशेष रिपोर्ट