सरकार मस्त, मजदूर पस्त
त्यौहार के अवसर पर भी मजदूरी भुगतान के लिये भटक रहे मनरेगा मजदूर
आगरा
जी हाँ हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश की जँहा केंद्र एवम प्रदेश में भाजपा अर्थात डबल इंजन की सरकार मौजूद होने के बाबजूद भी सरकार की महत्ताकांक्षी योजना के अन्तर्गत मजदूरी करने वाले श्रमिक अपने मेहनतनामा के लिये परेशान हैं...
अवगत कराते चलें कि इन श्रमिको को लगभग 2महीने से मनरेगा के अन्तर्गत ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, एवम ग्राम पंचायत सचिव द्वारा कराये गये विभिन्न कार्यों की मजदूरी नहीं मिल पा रही हैं...
उपरोक्त प्रकरण को लेकर जब सभंम्ब्धित अधिकारीयों से वार्ता की गयी तब उन्होंने बताया कि मनरेगा कार्यों के लिये पैसा केंद्र एवम प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृति किया जाता है...
विगत कुछ दिनों से सरकार द्वारा मजदूरो के भुगतान के लिये पैसा उपलब्ध नहीं कराया गया है सरकार द्वारा मनरेगा कार्यों पर व्यय धनराशि उपलब्ध होने पर तुरंत ही मजदूरी एवम अन्य कार्यों पर किये गये खर्च के अनुसार धनराशि सभी जगह आहूत कर दी जायेगी।