मिठाई के नाम पर बिक रहा मीठा जहर ।
मिठाई के नाम पर हो रहा सेहत से खिलवाड़।
पीलीभीत
रक्षाबंधन पर्व पर मिठाई के नाम पर बिक रहा है मीठा जहर।
स्थाई मिष्ठानों की दुकानों के अलावा खुल गई मुनाफाखोरों की रेडीमेड मिठाई की दुकानें।
पीलीभीत खाद्य विभाग ने इस ओर से आंखें बंद कर रखी है खाद्य विभाग की लापरवाही आम जनता की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है सब कुछ जानते हुए भी विभाग के अधिकारी मौन साधे बैठे हैं।
खाद्य विभाग गिनी चुनी मिठाई की दुकानों पर छापामारी अभियान चलाकर निभाता है अपना फर्ज।
जिले भर में त्योहार के समय अचानक मिठाई की दुकानें बढ़ जाती हैं ये दुकानदार मुनाफाखोरी के चलते रेडिमेड मिठाई खरीद कर बेचने लगते हैं इन पर खाद्य विभाग उदारता क्यों दिखाया है। जांच पड़ताल केवल रजिस्टर्ड दुकानें की ही क्यों होती हैं।
पीलीभीत की तहसील अमरिया और तहसील सदर क्षेत्र में भी इस रक्षाबंधन के त्योहार पर दर्जनों मिठाई की दुकानें से गई हैं क्य किसी खाद्य विभाग के अधिकारी की नजर इन दुकानों पर नहीं पड़ती। आम आदमी तो मंहगाई में सस्ती मिठाई लेने के चक्कर में मीठा जहर खरीद रहा है और जुम्मेदार सर ढक कर सो रहे हैं।