सभासद शालिनी -आशीष के यहां रूद्राभिषेक अनुष्ठान संपन्न
पीलीभीत
बिलसंडा। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को नगर के वार्ड सभासद शालिनी - आशीष सक्सेना एडवोकेट के निवास पर श्री रूद्राभिषेक अनुष्ठान संपन्न हुआ। घर में दूध देशी घी से माटी को गूंद कर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया। जिसका आज आचार्य पंडित राहुल शर्मा,और पंडित अरविंद शर्मा ने विधिवत् पूजन किया और श्री रुद्राभिषेक सम्पन्न कराया। मुख्य यजमान सभासद शालिनी जायसवाल और आशीष सक्सेना एडवोकेट सपत्नीक रहे हैं। यजमान के रूप में सुनीता सक्सेना, माता जी, रिद्धि, सिद्धि सहित परिवार के सभी सदस्यों ने अनुष्ठान में सहभागिता की। अनुष्ठान में वैभव सक्सेना, अनमोल शर्मा, लल्ला दुबे, दीपक गुप्ता सहित तमाम शिव भक्त मौजूद रहे। आरती के बाद भारी संख्या में प्रसाद भक्तों ने गृहण किया।