संभल जिलाधिकारी मनीष बंसल की गाड़ी रोककर अधिवक्ता नारे लगाते हुए
राष्ट्र नमन समाचार पत्र एलके भारद्वाज
संभल/जिला अस्पताल में सरकारी डॉक्टर ने अधिवक्ता को पीटा वीडियो वायरल होने के उपरांत जब ये मामला अधिवक्ता के संज्ञान में पहुंचा सभी अधिवक्ता एकजुट एकत्रित होकर इमरजेंसी में बैठे डॉक्टर के पास पहुंचे और वहां से हंगामा होने लगा जिसने अधिवक्ता को मारा है उसको हमारे हवाले करो इमरजेंसी में बैठे डॉ अफजर कमाल से कहां की डॉक्टर चमन प्रकाश को बाहर निकालो उसने हमारे बीमार अधिवक्ता के साथ मारपीट की है आज डॉ चमन प्रकाश को ही देखना चाहते हमारे हवाले करो जोर जोर से नारे लगाए गए डॉक्टर को इमरजेंसी से डॉक्टर को हंगामा काटते हुए जबरदस्ती अपने साथ साथ में ले जाकर पीछे के गेट नंबर दो तक नारे लगाते हुए ले गए पूरा जिला अस्पताल अधिवक्ता भर गया और मौके पर दो थानों की पुलिस के साथ पीएससी बल आ गया कुछ देर बाद क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार भी पहुंचे अधिवक्ता ने कहा जब तक डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत नहीं किया जाएगा हम यहां से नहीं हे जायेगा आपको पता दें हापुड़ वाली घटना को लेकर आज अधिवक्ता सुबह से ही संभल के कोतवाली क्षेत्र के शंकर कालेज चौराहे पर इखट्टे होकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे इसी बीच संभल जिला अधिकारी की गाड़ी सामने से आ गई तो अधिवक्ता ने गाड़ी को रोक नारेबाजी शुरू कर दी और नारे लगाने शुरू कर दिया इस बीच पुलिस ने समझाने का प्रयास किया।