करोड़ों रुपए से बनी गौशालाओं में बीमारिया और भूख से मर रहे है गौ वंश गांव में हैं गौशाला पर आवारा पशुओं का आतंक
करोड़ों रुपए से बनी गौशालाओं में बीमारिया और भूख से मर रहे है गौ वंश
गांव में हैं गौशाला पर आवारा पशुओं का आतंक
संभल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की 498 गौशाला देने के बाद भी आल्हा अधिकारियों से लेकर ग्राम प्रधान सहित गौशाला में घोटाला करके पलीता लगाने का काम बखूबी निभा रहे हैं। जिसमें संभल जिले की बात की जाए तो गौशालाओं की हालत बस से बत्तर होती जा रही है आए दिन गौशालाओं में बीमारियों व भुखमरी की वजह से गाय की मृत्यु होती जा रही हैं ।
संभल जिले में सबसे बड़े मुद्दे की बात की जाए तो आए दिन आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही मामला संभल क्षेत्र के गांव सिंहपुर सानी में सामने आया है,जानकारी के मुताबिक किसान खेत पर चारा लेने जा रहा था आवारा पशुओं के झुंड गन्ने के खेत में से निकल कर जैसे ही आया वहां से गुजर रहे किसान पर हमला कर दिया किसान का इस घटना में हाथ टूट गया यह संभल जिले की पहली घटना नहीं है। आवारा साउंड सड़क पर चलते समय राहगीरों को भी टक्कर मार देते हैं संभल जिले में कई लोगों की तो जान भी जा चुकी है। अगर फसलों की बात की जाए किसानो की हालत बद से बत्थर हो चुकी है। आवारा पशुओं की लगभग 100 - 50 की संख्या में झुंड बनाकर खेतों में घुसकर फसल को तहस-नहस कर देता है। सिंहपुर साहनी के किसानों ने आला अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया
अमित कुमार, चमन सिंह, मिंकु चौधरी, प्रतीक सिंह, किशन लाल, जय लाल, शंकर सिंह, ओम प्रकाश, शिव कुमार, आदेश कुमार अनुज कुमार, बबलू मिस्त्री, वैष्णवी निकिता संजू राजें अन्य स्कूली बच्चे मौजूद रहे।