रक्षाबंधन के पर्व पर यातायात जागरूकता अभियान के तहत डाo प्रदीप कुमार सिंह द्वारा निःशुल्क हेलमेट वितरण किए गए
रक्षाबंधन के पर्व पर यातायात जागरूकता अभियान के तहत डाo प्रदीप कुमार सिंह द्वारा निःशुल्क हेलमेट वितरण किए गए
31/8/2023
राष्ट्र नमन समाचार पत्र एलके भारद्वाज
संभल
जनपद सम्भल पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक 31.08.2023 को जनपद सम्भल में रक्षाबंधन के पर्व पर यातायात जागरूकता अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी चन्दौसी डॉ0 प्रदीप कुमार सिंह द्वारा निःशुल्क हेलमेट वितरण कैंप का उद्घाटन कर जनसहयोग से चन्दौसी डबल फाटक पर कैंप लगाकर निःशुल्क हेलमेट वितरण किए गए । यातायात पुलिस द्वारा सभी वाहन चालकों को यातायात नियम पालन करने हेतु जागरूक किया गया तथा रक्षाबंधन पर्व पर बहनों को निःशुल्क हेलमेट पहनाकर जागरूक किया गया तथा महिलाओं को बताया गया की जब भी दो पहिया वाहन पर चले तो दोनों सवारियों को हेलमेट लगाना अनिवार्य है । दुर्घटनाओं से बचने के लिए दो पहिया वाहन पर तीन सवारी ना बैठे, सदैव यातायात नियमों का पालन करें । सभी वाहन चालकों को यातायात नियम पालन करने हेतु प्रेरित किया गया । इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक अशोक कुमार व यातायात प्रभारी अनुज कुमार तथा अन्य लोग मौजूद रहें ।