अमीनाबाद पुलिस ने लापता हुई नाबालिग लड़की को एक घंटे में ही तलाश कर परिवार को सौंपा लखनऊ गुमशुदा प्रांशी पुत्री सनी उम्र करीब 13 वर्ष निवासिनी 155/295 कुप्पे वाली गली मौलवीगंज थाना अमीनाबाद जनपद लखनऊ अपनी मां श्रीमती पूजा देवी की डांट फटकार से नाराज होकर घर छोड़कर बिना बताए चली गई जिसकी सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी निरीक्षक अमीनाबाद सुनील कुमार आजाद द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी मौलवीगंज सत्येंद्र कुमार वर्मा, उप निरीक्षक शहंशाह आलम हाशमी, उपनिरीक्षक अरविंद यादव, महिला आरक्षी अंबिका राजावत व महिला आरक्षी वंदना यादव की टीम गठित कर तलाश हेतु लगाया गया । टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुए मुख्य आरक्षी आशीष मिश्रा सर्विलांस सेल मध्य जोन की मदद से लोकेशन लेकर गुमशुदा प्रांशी को 1 घंटे के अंदर खोज कर सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया।