सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अमीनाबाद पुलिस ने लापता हुई नाबालिग लड़की को एक घंटे में ही तलाश कर परिवार को सौंपा

अमीनाबाद पुलिस ने लापता हुई नाबालिग लड़की को एक घंटे में ही तलाश कर परिवार को सौंपा  लखनऊ  गुमशुदा प्रांशी पुत्री सनी उम्र करीब 13 वर्ष निवासिनी 155/295 कुप्पे वाली गली मौलवीगंज थाना अमीनाबाद जनपद लखनऊ अपनी मां श्रीमती पूजा देवी की डांट फटकार से नाराज होकर घर छोड़कर बिना बताए चली गई जिसकी सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी निरीक्षक अमीनाबाद सुनील कुमार आजाद द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी मौलवीगंज सत्येंद्र कुमार वर्मा, उप निरीक्षक शहंशाह आलम हाशमी, उपनिरीक्षक अरविंद यादव, महिला आरक्षी अंबिका राजावत व महिला आरक्षी वंदना यादव की टीम गठित कर तलाश हेतु  लगाया गया । टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुए मुख्य आरक्षी आशीष मिश्रा सर्विलांस सेल मध्य जोन की मदद से लोकेशन लेकर गुमशुदा प्रांशी को 1 घंटे के अंदर खोज कर सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया।

कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने किया ढाबे का उदघाटन

कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने किया ढाबे का उदघाटन रामनगर-बाराबंकी बांदा बहराइच मार्ग पर स्थित घाघरा घाट के पास उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा अनुबंधित श्री हनुमंत कृपा यात्री प्लाजा का सांसद एवं कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। श्री सिंह ने कहा कि परिवहन विभाग के अनुबंधित यात्री प्लाजा पर यात्रियों को खान पान की बेहतर व्यवस्थाएं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जाएगी। ढाबा संचालकों से अपेक्षा है कि खाद्य सामग्रीयों की शुद्धता एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें। आनंद सिंह, पवन सिंह, प्रद्युम्न यादव, वीरेंद्र सिंह, प्रवेश कुमार शुक्ला, राघवेंद्र प्रताप सिंह राजन आदि ने मुख्य अतिथि श्री सिंह ने को संयुक्त रूप से 21 किलो की माला पहनाकर अभिनंदन किया वनवनिर्मित श्री राम मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट कर जय श्री राम के नारे लगाए । इस मौके पर रेहड़ी पटरी विक्रेता संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि कुलदीप सिंह, भानू सिंह, जावेद खान, अंकित सिंह, प्रिंस सिंह, सुनील यादव, अनिल मिश्रा, राजेश गुप्ता, आशीष सिंह, रोहित सिंह, ना...

भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बॉबी का नूरपुर में जोरदार स्वागत

  भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बॉबी का नूरपुर में जोरदार स्वागत बिजनौर  नूरपुर बिजनौर । नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बॉबी का नूरपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। उसके बाद रैली का आयोजन किया गया रैली में डॉक्टर एमपी सिंह और उनके समर्थकों ने स्वागत किया रैली के  दौरान प्राचीन शिव मंदिर, शिव मंदिर चौराहा ,हनुमान मंदिर व शहीद तिहारो पर स्वागत किया गया। नूरपुर ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बॉबी को गदा व मुकुट पहनाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान एवं संचालन जिला मंत्री भाजपा किसान मोर्चा सत्यवीर सिंह चौहान ने किया।  इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बॉबी ने कहा कि उनके कार्यकाल में प्रत्येक कार्यकर्ता को सम्मान मिलेगा। तथा उनका प्रमुख उद्देश्य 2024 के लोकसभा चुनाव में बिजनौर एवं लोकसभा प्रत्याशियों को जिताकर संसद में पहुंचाना है। कार्यक्रम में रविंद्र भंडारी, पुष्पेंद्र सिंह शेखावत, जुगनू चौधरी, सी पी सिंह, महेश यादव,...

अन्ना मवेशियों को पकड़वाने के लिए भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक ने एसडीएम शाहाबाद को दिया ज्ञापन

अन्ना मवेशियों को पकड़वाने के लिए भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक ने एसडीएम शाहाबाद को दिया ज्ञापन हरदोई  शा हाबाद तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक संगठन के तहसील अध्यक्ष विष्णु पाल सिंह की अध्यक्षता में एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। जिसमें   प्रमुख समस्या आवारा गोवंशों को पकड़वाना है। एसडीम  को ज्ञापन देने के बाद किसान ने विष्णु पाल सिंह ने कहा  कि यदि 20 अक्टूबर तक चिन्हित किए हुए गांव कोटरा, नरधिरा, पंडरवा किला और भीरिया  में आवारा जानवरों को प्रशासन ने नहीं पकड़वाया तो संगठन को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने के लिए विवस  होगा। पिछले दिनों भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन करके विकासखंड अधिकारी पिहानी को अन्ना मवेशियों को पकड़वाने के लिए ज्ञापन दिया था परंतु अभी तक कोई कार्रवाई न होने से किसान मायूस है।

डॉ. सैय्यद सरफराज ने राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव से की मुलाकात 2024 लोक सभा चुनाव पर की चर्चा

डॉ. सैय्यद सरफराज ने राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव से की मुलाकात 2024 लोक सभा चुनाव पर की चर्चा बाराबंकी टिकरा उस्मा छोटे से गांव के रहने वाले एक नौजवान जिन्होंने पढ़ाई की और डॉक्टर बनकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया अब वह नौजवान डॉ सैय्यद सरफराज के नाम से जाना जाता है अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार के बदौलत कोविड-19 से लेकर अभी तक हजारों लोगों का मुफ्त इलाज कर चुके हैं इस समय डॉक्टर सैयद सरफराज लोहिया अस्पताल में कार्डियोलॉजी के डिपार्टमेंट में काम कर रहे हैं डॉक्टर सैयद सरफराज अपनी नेक दिली वह मददगार छवि की वजह से राजनीति में भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं, समाजवादी पार्टी के युवा जुझारू वरिष्ठ नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई है। 2024  में लोकसभा का चुनाव होने हैं समाजवादी पार्टी चुनाव की तैयारी में जुटी हुई हैं आज इसी सिलसिले में अपने पिता अतुल्य पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव से उनके आवास लखनऊ पर बुके भेंट करने पहुंचे । समाजवादी के डॉक्टर सैयद सरफराज ने पार्टी की मोहब्बत के लिए डॉ सैयद औपचारिक मुलाकात की डॉक्टर सरफ...

संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान तीन अक्तूबर से चलेगा

संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान तीन अक्तूबर से चलेगा बाराबंकी मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह ने जनपद में संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए माइक्रोप्लान अनुसार सम्बंधित विभागों के समन्वय से कार्य कराएं। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में पिछले वर्ष डेंगू तथा मलेरिया आदि के केस पाए गए थे, उन क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए। मुख्य विकास अधिकारी डीआरडीए सभागार में आज सम्पन्न संचार रोगों पर नियंत्रण के लिए तीन अक्तूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक घर घर दस्तक अभियान के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार यादव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीके श्रीवास्तव सहित समस्त सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।  बैठक में कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बीडीओ एडीओ, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा आदि के साथ निर्धारित समयानुसार विशेष रोग नियंत्रण अभियान के तहत सभी अपने दायित्वों का निर्वहन करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी अपने अ...

तीसरे दिन भी अभियान चला कर बनाया गया आयुष्मान कार्ड

  तीसरे दिन भी अभियान चला कर बनाया गया आयुष्मान कार्ड बाराबंकी  रामनगर बाराबंकी विकासखंड रामनगर के अंतर्गत सभी पंचायतों में आज तीसरे दिवस भी खंड विकास अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में अभियान चलाकर प्रत्येक ग्राम पंचायतो में पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, ग्राम रोजगार सेवक, आशा बहुओं ने घर-घर संपर्क कर आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य किया ।  बताते चले कि इन दोनों शासन की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ग्राम पंचायत में अभियान चलाया जा रहा है। पंचायत कार्यालय रामनगर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रामनगर विकासखंड के गर्री में 27, लैन में 25, गोंदौरा में 22, मोहारी में 67, आयुष्मान कार्ड बने।रामनगर विकास खंड क्षेत्र में आज कुल 1638 आयुष्मान कार्ड बनाए गये हैं।

स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत, स्वच्छ और स्वस्थ रहने की दी गई जानकारी

स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत, स्वच्छ और स्वस्थ रहने की दी गई जानकारी संभल गुन्नौर ।  स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। मां गंगा में आयोजित स्वच्छता कार्यशाला को संबोधित करते हुए  डॉ हरीश यादव एमएसएमई के असिस्टेंट डायरेक्टर ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत अपने घर से होनी चाहिए। जब खुद से शुरुआत करेंगे, डॉ हरीश यादव एमएसएमई के असिस्टेंट डायरेक्टर ने कहा ज्यादा प्रभावी होगा।   को स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव ईसमपुर व फरीदपुर में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हर काम के लिए सरकार पर निर्भर रहना जरुरी नहीं है। व्यक्ति की मानसिकता पर ही निर्भर करता है कि वह कैसे रहना चाहता है। माहौल से भी सोच में बदलाव आता है। क्यो कि देखा गया है कि घर के माहौल पर ही बच्चे की सोच उभरती है। वही आदत उसके अंदर होगा। उन्होंने कहा कि स्वयं स्वच्छ रखने के बाद ही दूसरे को स्वच्छ रहने की सलाह दी जा सकती है। मौके पर यूनिसेफ की कंसल्टेंट प्रतिमा ने कुपोषण से जुड़ी कई बातें बताई। कुपोषण की पहचान ,एक महिला की खानपान, बच्चों को कुपोषण से ...

अंबाला चंडीगढ़ के हाईवे रोड पर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन। ਅੰਬਾਲਾ, ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਦੇ ਹਾਈਵੇਅ ਰੋਡ ’ਤੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੇ ਧਰਨਾ ਦਿੱਤਾ।

अंबाला चंडीगढ़ के हाईवे रोड पर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन।   पंजाब की सरकार के द्वारा आज किसानों को आश्वासन दिया तब जाकर शाम को धरना प्रदर्शन समाप्त किया। मोहाली    पंजाब के जनपद मोहाली के लालरु के ग्राम आज सरसेनी के पास चंडीगढ़ अंबाला के हाईवे रोड पर आज जबरदस्त किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। आपको बताते हुए चलें कि स्टेट पंजाब सरकार ने किसानों को आक्षासन दिया तब जाकर किसानों ने धरना प्रदर्शन शाम को समाप्त किया इतना ही नहीं आपको बताते हुए चलें किसानों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया इधर स्टेट पंजाब सरकार ने कहा किसानों से कि आपकी मांगों को लेकर  जल्द से जल्द पंजाब सरकार फैसला लेगी।                                ------------------ ਅੰਬਾਲਾ, ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਦੇ ਹਾਈਵੇਅ ਰੋਡ ’ਤੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੇ ਧਰਨਾ ਦਿੱਤਾ।   ਅੱਜ ਸ਼ਾਮ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਭਰੋਸਾ ਦਿੱਤੇ ਜਾਣ ਮਗਰੋਂ ਧਰਨਾ ਸਮਾਪਤ ਹੋ ਗਿਆ। ਮੋਹਾਲੀ  ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਮੋਹਾਲੀ ਜ਼ਿਲੇ ਦੇ ਲਾਲੜੂ ਦੇ ਪਿੰਡ ਸਰਸੇਣੀ ਨੇੜੇ ਅੱਜ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਅੰਬਾਲਾ ਦੇ ਹਾਈਵੇਅ ਰੋਡ 'ਤੇ ਕਿਸ...

जल के बिना जीवन असंभव - डॉ हरीश यादव

  जल के बिना जीवन असंभव - डॉ हरीश यादव संभल  बबराला- जल के बिना जीवन की कल्पना भी करना असंभव है जल जीवन हर घर नल के अंतर्गत जन जागरूकता एवं क्षमता संवर्धन कार्यक्रम की ग्राम सभा बैठक 28 तारीख को गुरुवार इसमपुर डं1डा एवं फरीदपुर में बैठक का आयोजन किया गया  बैठक का आयोजन बुंदेलखंड ग्राम विकास सेवा संस्थान राजापुर चित्रकूट के द्वारा गुन्नौर क्षेत्र में किया गया।  जिसके कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएसएमई के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉक्टर हरीश यादव रहे उन्होंने हमारे जीवन में पानी की क्या महत्व है उसके बारे में बताया एवं पानी स्वच्छ एवं निर्मल मिलने के हेतु भारत सरकार द्वारा इस योजनाओं को चलाया जा रहा है जिसके लिए हर घर नल हर घर जल जिससे सभी को शुद्ध पानी पीने को मिल सके पानी की खराबी के कारण होने वाली बीमारियों के बारे में भी बताया गया जनक्रांति एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव राजा भैया ने कहा की हर घर नल योजना का उद्देश्य देश के प्रत्येक ग्रामीण इलाकों के हर घर में पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाना है।  सरकार द्वारा वर्ष 2024 तक इस योजना के माध्यम से प्रत्येक घर...

जन कल्याण सेवा समिति, चंदौसी की एक सभा हुई सम्पन्न

  जन कल्याण सेवा समिति, चंदौसी की एक सभा हुई सम्पन्न  चंदौसी जन कल्याण सेवा समिति, चंदौसी की एक सभा भावना गुप्ता के पुष्प विहार स्थिति आवास पर हुई। अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय वार्ष्णेय ने अपने संबोधन में बताया की समिति प्रतिवर्ष निर्धन कन्याओं की शादी  में सहयोग की योजना अनवरत चलाती रहती है। इसी क्रम में  एक निर्धन कन्या जिसके पैर में सेप्टिक हो गया था उसकी मदद के लिए समिति आगे आई और समिति सदस्यों ने आपस में धनराशि एकत्रित कर   ₹6000 इलाज हेतु दिए ।  समिति सचिव भावना गुप्ता ने  यह आश्वाशन दिया  कि यदि और भी धन की यक्षआवश्यकता होगी तो समिति सदस्य आगे बढ़कर तुम्हारी मदद करेंगे। समिति सदस्यों ने नवदुर्गा में गरबा का आयोजन भव्य रूप से करने का भी निश्चय किया।  सभा में अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय , सचिव भावना गुप्ता, सोनी शर्मा, अंशु वार्ष्णेय, पूर्णिमा वार्ष्णेय, सोनी रस्तोगी, आभा रानी व संरक्षक दिनेश चंद्र गुप्ता उपस्थिति रहे।

शिक्षक रत्न मुनीश चन्द्र शर्मा का चन्दौसी आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

  शिक्षक रत्न मुनीश चन्द्र शर्मा का चन्दौसी आगमन पर हुआ भव्य स्वागत  विभिन्न संस्थाओं द्वारा किया गया जगह-जगह स्वागत। राज्य अध्यापक पुरस्कार पाकर बढ़ाया ब्राह्मण समाज और नगर का मान। चन्दौसी लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित होकर चन्दौसी आगमन पर मुनीश चंद्र शर्मा का भव्य स्वागत किया गया।ब्राह्मण शक्ति संघ के पदाधिकारियों ने आवास विकास कॉलोनी में सुरेश चंद्र शर्मा के आवास पर उन्हें फूल मालाएँ पहनाकर और भगवान परशुराम का चित्र भेंटकर शुभकामनायें  दीं।श्री शर्मा सर्वप्रथम गणेश विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए उसके बाद माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्रीमती गुलाब देवी के आवास पर उनसे मिले और उनका आशीर्वाद लिया।उन्होंने पुरस्कार हेतु चयन के लिए धन्यवाद देते हुए सरकार द्वारा अपनायी जाने वाली  पारदर्शितापूर्ण प्रक्रिया की प्रशंसा की। इसके बाद ब्राह्मण शक्ति संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक मिश्रा और पदाधिकारियों ने मुनीश चंद्र शर्मा का जोरदार स्वागत किया एकांशु वशिष्ठ ने बताया कि मुनीश चंद्र शर्मा ने अपनी शिक्षा चन्दौसी इण्टर कॉलेज और एस एम कॉलेज से पूर्ण की।इस...

तेज बुखार से युवती की मौत अमृत जल योजना के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा सिर्फ कागजों पर ही सिमट कर रह गया है ।

तेज बुखार से युवती की मौत अमृत जल योजना के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा सिर्फ कागजों पर ही सिमट कर रह गया है । हरदोई  अहिरोरी।  स्वास्थ विभाग की लापरवाही से ग्रामीण क्षेत्रों में बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ रहा हैं। बल्कि हर गांव में कैम्प लगाकर दवाई वितरण के निर्देशित किया गया था उसके बावजूद स्वास्थ महकमा नहीं सचेत हो रहा, आपको बता दें कि  ग्रामीणों ने बताया  गांव मे तैनात सफाईकर्मियों की लापरवाही के कारण गांव में गन्दगी का अम्बार है,पूरे गांव में  साफ सफाई नहीं की जा रही है ।जिससे मच्छरों के आतंक से लगातार डेंगू बुखार मलेरिया जैसी बीमारी चरम सीमा पर फैल रही है, और आय दिन मौतें हो रही है ।जिसमे से एक मौत अटवा कटैया मजरा गुलरीपुरवा रानी पत्नी धर्मेंद्र उम्र 24 वर्ष को तेज बुखार के चलते जिला अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया।  जहाँ पर मरीज को गंभीर होते देख डाक्टरों ने ट्रामा सेन्टर लखनऊ रिफर कर दिया था रास्ते मे ले जाते समय मृत्यु हो गई। मृतक महिला को देख परिजनों मे मातम सा छा गया। परिवार मे सबसे बड़ी बहू थी जिसका एक छोटा चार माह का लड़का है । बताया जा रहा ह...

बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर पर पड़ा छापा, 10 लाख से अधिक की दवाएं जब्त

बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर पर पड़ा छापा, 10 लाख से अधिक की दवाएं जब्त हरदोई बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर पर पड़ा छापा, 10 लाख से अधिक की दवाएं जब्त हरदोई। बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर पर औषधि विभाग की टीम ने छापेमारी की। छापे के दौरान मिली 10 लाख से अधिक मूल्य की दवाओं को जब्त कर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया।  गोपनीय सूचना के आधार पर संयुक्त टीम एवं पुलिस बल के साथ ग्राम जरहा, थाना कासिमपुर में बिना अनुमति संचालित मेसर्स विश्वकर्मा फार्मेसी पर छापे की कार्यवाही की गई। छापे के दौरान  10,5000 मूल्य की औषधि सीज की गयी। संदिग्ध के आधार पर दो एलोपैथिक औषधियों के नमून लिये गये ।जिन्हे जांच हेतु राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ भेजा दिया गया। रहा है। छापे की कार्यवाही के दौरान  औद्यधि निरीक्षक हरदोई स्वागतिका घोष, सीतापुर अनीता कुरील तथा पुलिस टीम मौजूद रही। इस कार्रवाई से अवैध रूप से दवाओं की बिक्री करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया। बताते चलें जिले में कुछ लोग बिना लाइसेंस के ही मेडिकल स्टोर चला रहे हैं  गांवों में झोलाछाप  डॉक्टरी करने के साथ ...

भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश द्वारा लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया

भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश द्वारा लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया  लखनऊ / बांदा उत्तर प्रदेश लखनऊ माननीय कांशीराम इको गार्डन लखनऊ पहुंचकर भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार को 18 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिए गए और मांग की गई कि हमारी 18 सूत्री मांग पूरी की जाए। 27 सितम्बर 2023 को भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें समस्त जिले के मजदुर बंधु व भारतीय मजदूर संघ के लोगों ने अपनी 18 सूत्रीय मांगो को सरकार तक पहुंचाने का कार्य किया।  जिसमें बांदा से कार्यकारी जिलाध्यक्ष रवि साहू वा समस्त भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता वा मजदूर भाई बहन वा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा बहू वा रोडवेज से कर्मचारी संघ बांदा भारतीय मजदूर संघ के बांदा कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष रवि साहू अपने समस्त कार्यकर्ताओं के साथ मिल जाकर लखनऊ माननीय कांशीराम इको गार्डन पहुंचकर 18 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया गया।

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला शव, जांच में जुटी बाराबंकी पुलिस

  संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस बाराबंकी जैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेहटा गांव में बृहस्पतिवार को करीब 10 दिनों से लापता एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर पेड़ से लटकता हुआ शव मिला, जहां के निवासी 32 वर्षीय राम सुमिरन पुत्र देशराज रावत 18 सितंबर को लगभग 3 बजे राम सुमिरन अपने घर से परिजनों से बिना बताए कहीं चला गया था, काफी दिन तक घर वापस ना आने पर परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई।  वही इस संबंध में परिजनों ने गुमशुदा होने को लेकर पुलिस से शिकायत किया । वही बृहस्पतिवार को राम सुमिरन का गांव के कुछ दूर पर पेड़ से सहारे से लटका हुआ शव मिला शव मिलने से परिजनों व ग्रामीणों में कोहराम मच गया, वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया, तथा मामले की छानबीन कर रही है।

गरीब वह असहाय ठेला वालों से हो रही अवैध वसूली

  गरीब वह असहाय ठेला वालों से हो रही अवैध वसूली मिर्जापुर    लाइसेंस  व दबंगई के दम पर के दम पर आढतीयो ने मंडी में अवैध कब्जा करके लोगों से सब्जी बिक्री करवा कर अवैध वसूली कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो मंडी समिति के सचिव के साथ-साथ मंडी के कुछ अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है, वही गरीब और असहाय ठेला लगाने  वालो से भी अवैध वसूली  की जा रही है, जो किसी तरह ठेला लगाकर अपनी जरूरत के रोजमर्रा की जिंदगी का खाने पीने का एक वक्त का इंतजाम कर पाते है, और वह ठेला कई सालों से मंडी में लगा रहे थे पैसा ना देने पर उन्हें मंडी से बाहर निकाल दिया जा रहा है एक लाइसेंस बनवाकर मंडी में कई जगह अवैध कब्जा करके अवैध वसूली करते करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय गरीब आशा ठेला वालों से अवैध वसूली करने में लगे हैं मंडी के अधिकारी व कर्मचारी यह तो वही हाल हो गया अंधेर नगरी चौपट राजा, सूत्रों की माने तो मंडी के कुछ अधिकारियों वह कुछ लाइसेंसीजयों के वजह से मिर्जापुर रोड स्थित जंगी रोड मंडी समिति में अवैध वसूली का खेल चल रहा है।

थाने के सामने मनचलों ने छात्रा का दुपट्टा खींचा लोेगों एक मनचले को पकड़कर पीटा, पुलिस को सौंपा

थाने के सामने मनचलों ने छात्रा का दुपट्टा खींचा लोेगों  एक मनचले को पकड़कर पीटा, पुलिस को सौंपा छात्रा की मां की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जेल भेजे गए शाहजहांपुर  निगोही। मनचलों को न पुलिस का डर रह गया न ही कानून का इकबाल बाकी रह गया है। मनचले थानों के सामने तक छेड़छाड़ जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला निगोही का है जहाँ थाने से कुछ दूर पर ही बाईक सवार दो युवकों ने साईकिल सवार छात्रा का दुपट्टा खींच लिया शोर मचाने पर राहगीरों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। इस दौरान एक युवक फरार हो गया। जबकि पकड़े गए दूसरे मनचले को भीड़ ने पकड़कर पीट दिया। इस बीच पुलिस पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। लेकिन निगोही पुलिस तहरीर आने का इंतजार करती रही। उधर जब इस मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को लगी।  तो उन्होंने थाना पुलिस को फटकार लगाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  आनन फानन में छात्रा की मां की ओर से दी गई तहरीर पर निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम डींग निवासी अरविंद और अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर...

परंपरागत तरीके से निकला जुलूस मुहम्मदी

  जिले में परंपरागत तरीके से निकला जुलूस मुहम्मदी जुलूसे मुहम्मदी का पूर्वमंत्री आबिद ने किया इस्तकबाल रास्तों में हुआ इस्तकबाल, होती रही नात्ख्वानी व तक़रीर बदायूं बा रह रविउल अव्वल के मौके पर नगर पालिका चेयरपर्सन फात्मा रजा के पति पूर्वमंत्री आबिद रजा ने जुलूस ए मुहम्मदी का इस्तकबाल के लिए शाह विलायत गेट पर कैंप लगाया गया।इसके अलावा रास्तों में जगह जगह जुलूस का इस्तकबाल हुआ तथा नातख़्वानी सहित तकरीर चलती रही। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री आबिद रजा ने जुलूस ए मुहम्मदी का स्वागत किया तथा जिला ए काजी हजरत अतीफ़ मियां कादरी साहब का फूल पेश करके स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री आबिद रजा ने जिन-जिन मार्गो से जुलूस निकला उन मार्गो पर कारपेट मेटिंग बिछवाई जिसकी पूरे जुलूस में चर्चा रही।जुलूस में आबिद रजा से हाथ मिलाने व सेल्फी खिचवाने की होड़ मची रही। इस मौके पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि अवधेश यादव, तथा सभासद अनवर खान, अरविंद राठौर, मुकेश साहू, अनवर अंसारी, नावेद, छोटे, गुड्डू, परवेज, माजिद, विधानसभा अध्यक्ष ओमवीर सिंह यादव, डॉक्टर नन्नू, राहत चौधरी, तन्नू, छोटू, बबलू, फहीम, पप्पन, फरहत...

उ प्र पावर सेक्टर की 49 वी अंतर परियोजना एवं डिस्कोम शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिता का आयोजन

 उ प्र पावर सेक्टर की 49 वी अंतर परियोजना एवं डिस्कोम शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिता का आयोजन झांसी ( पारीछा)  उ प्र पावर सेक्टर की 49 वीं शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिता पारीछा तापीय परियोजना  मे  इं मनोज कुमार सचान (मुख्य  महाप्रबंधक ) की तत्वाधान मे आयोजित की गई । पारीछा परियोजना मे दो-दिवसीय कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता के पर्यवेक्षण भारतीय हॉकी के पूर्व उप कप्तान एवं ओलम्पियन श्री दानिश मुजतबा जी द्वारा किया गया जिसमे समस्त विद्युत परियोजना एवं डिस्कॉम की टीमों ने प्रतिभाग लिया कार्यक्रम का शुभारंभ इं मनोज कुमार सचान जी (मुख्य महाप्रबंधक ) ने झंडा रोहण करके किया शतरंज प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान हरदुआगंज, द्वितीय स्थाम मध्यांचल विद्युत वितरण निगम एवं तृतीय स्थान पश्चिमांचल विद्युत द्वारा जीता गया एवं कैरम प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की टीम,द्वितीय स्थान ओबरा परियोजना की टीम एवं तृतीय स्थान पश्चिमांचल विद्युत की टीम ने प्राप्त किया कार्यक्रम मे उपस्थित सह संयोजक इं आर एन श्रीवास्तव (महाप्रबंधक ), इं एस बी राय (महाप्रबंधक ) इं पी के ...

सीएससी रामनगर में दवाओ की कमियां, मरीजों को जरूरी दवाएं बाहर से जा रही लिखी

  सीएससी रामनगर में दवाओ की कमियां, मरीजों को जरूरी दवाएं बाहर से जा रही लिखी जिले पर दवां की नहीं की गई डिमांड, जिम्मेदार बेखबकर रही है कि दवाओं की कोई कमी नहीं नहीं मिल रहा है। रामनगर / बाराबंकी सामुदायिक है तो वही सीएचसी रामनगर में बदलते. क्या कहा सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में दवाओ का टूटा मौसम में बीमारियों की कई दवाओं का लव भूषण गुप्ता ने है। मरीजो को लिखी जा रही बाहर से टोटा है। बताते चलें कि इन दिनों दाद इस संबंध में जब संवाददाता ने सीएचसी अधीक्षक डॉ० एलबी गुप्ता से पूछा तो उन्होंने कहा कि हो सकता है खत्म हो गई हो शीघ्र ही डिमांड भेजी जाएगी। दवाइयां ।  रामनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गांव में इस समय बुखार तेजी से फैल रहा है। सभी गावों में बुखार से कई परिवार पीड़ित हैं बच्चे, बूढ़े, जवान, महिलाएं सभी इन दिनों फैल रहे बुखार की चपेट में हैं। ऐसी दशा में रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा हेतु जाने पर समुचित दवाई भी नहीं मिल पाती हैं। एक तरफ सरकार दावे पर दावे। खाज व ओदी जैसी बीमारियां भी जोरों पर हैं तो इन सब मर्जो में लगाने वाली क्रीम का अभा...

त्योहारो से पूर्व पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के दिए निर्देश

त्योहारो से पूर्व पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के दिए निर्देश  हरदोई  पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा थाना मल्लावां क्षेत्र में भीड़ भाड़ वाले संवेदीनशील स्थानों, बाजारों एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आस-पास पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए एवं व्यापारियों, दुकानदारों व प्रतिष्ठित व्यक्तियों से शांति/सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में संवाद स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी कार्यालय व प्र0नि0 मल्लावां सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।

ग्राम पंचायत धामापुर मे सांसद जयप्रकाश रावत का हुआ भव्य स्वागत

ग्राम पंचायत धामापुर मे सांसद जयप्रकाश रावत का हुआ भव्य स्वागत हरदोई / पिहानी मंडल उपाध्यक्ष  पिहानी भाजपा सतीश  मोर्या के स्वर्गीय पिताजी की फोटो पर फूल अर्पण किए गए और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गई भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे   और प्रशासन दिखा अलर्ट  कोतवाली पिहानी के माने जाने स्पेक्टर सुनील दत्त कौली कांस्टेबल सुनील कुमार कांस्टेबल महेंद्र कुमार मौजूद रहे यह तक कहा है भारतीय जनता पार्टी  सांसद जयप्रकाश रावत  ने कहा है कि 2024 की सभी तैयारियां कर लें।

बड़ी धूम धाम से मनाया गया ईद मिलादुल नबी

  बड़ी धूम धाम से मनाया गया ईद मिलादुल नबी बदायूँ बिनावर : कस्बा बिनावर मैं अपने नबी की मोहब्बत में 12 रवी उल अब्बल का जुलूस शानू शौकत से निकाला गया। जिसमें आज पैगंबर मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश के मौके पर बिनावर क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने नबी ए पाक की पैदाइश के मौके पर जुलूस-ए मोहम्मदी को निकाल कर ग्रामीण खुशी मनाते हुए नजर आए। कस्बा बिनावर में जुलूस ए मोहम्मदी बिनावर गोसिया मस्जिद से होते हुए नई बस्ती हॉस्पिटल मैक्स केयर से होते हुए बदायूॅं बरेली हाईवे रोड से गौसिया मस्जिद पर समाप्त हुआ। जुलूस गांव की प्रमुख गलियों में बड़ी धूमधाम से डीजे साउंड के साथ घुमाया गया एवं नाते पढ़ी गई खाने पीने की सामग्री बच्चों को ग्रामीण बांटते हुए नजर आए। इस मौके पर हिंदू मुस्लिम एक साथ खड़े नजर आए। जिसमें हिंदू मुस्लिम एकता गांव में नजर आ रही है जिसके चलते सुरक्षा में थाना बिनावर पुलिस मौजूद रही। दिन बृहस्पतिवार को जिला बदायूँ के कस्बा बिनावर सहित औरंगाबाद, उसेता, कुतुबपुर थरा, मोहम्मदपुर बिहार, कान्हा नगला, भैंसामई, सहित आदि दर्जनों गांव में पैगंबर मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्...

घर पर सुसाइड नोट छोड़ गई 12वीं की 20 वर्षीय छात्रा काजल मिश्रा का 6 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग।

घर पर सुसाइड नोट छोड़ गई 12वीं की 20 वर्षीय छात्रा काजल मिश्रा का 6 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग। लखनऊ  22 सितंबर की शाम जियामऊ कैंसर हॉस्पिटल के पास CCTV में देखी गई थी काजल। राजधानी के पॉश इलाके गौतमल्ली से गायब छात्रा की तलाश में जुटी पुलिस 6 दिन बाद भी खाली हाथ। हाल में गुडंबा से लापता युवती की हत्या कर कातिलों ने घाघरा नदी में शव था फेंका। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर धीमी रफ्तार में कर रही थी पड़ताल। STF ने सर्राफ से लूटकांड की वारदात को अंजाम देने की फिराक में बदमाशों को दबोचा, तब हुआ था गुडंबा से लापता युवती हत्याकांड का खुलासा। वहीं गौतमपल्ली से लापता काजल के परिजनो का अनहोनी की चिंता में 6 दिन से रो रोकर हुआ बुरा हाल।

पर्युषण पर्व के उपलक्ष्य में बी एम बी एल जैन सेवा न्यास ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर शिविर में 172 मरीजों ने कराया उपचार

पर्युषण पर्व के उपलक्ष्य में बी एम बी एल जैन सेवा न्यास ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर शिविर में 172 मरीजों ने कराया उपचार संभल  बहजोई/बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास ने जैन महापर्व पर्युषण दसलक्षण पर्व के उपलक्ष्य में औषधि दान के निमित्त निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन कर 172 ग्रामीणों का किया निःशुल्क उपचार साथ ही दवाएं भी भारी मात्रा में निःशुल्क वितरित कीं। ग्राम हसनपुर खुर्द में मरीजों का निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर शिविर में 172 रोगियों का फ्री उपचार किया गया एवं उनको दवाएं भी निशुल्क उपलब्ध कराई गई। चिकित्सकों ने कहा कि आयुर्वेद अपनाएं एवं अपनी जीवन शैली में नियमित रूप से सुधार करें तो निश्चित रूप से हमारा स्वास्थ्य हमेशा बेहतर रहेगा, साथ ही रोगियों को योग अपनाने की सलाह एवं बीड़ी, तंबाकू के सेवन से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। न्यास के चेयरमेन पवन कुमार जैन ने कहा कि सेवा ही साधना है, हमारी संस्था भगवान महावीर के सन्देश जियो और जीने दो के सिद्धांत पर निरंतर समाज के सहयोग से कार्य करती रहेगी। संस्था के निदेशक सम्भव जैन ने कहा कि हमारी संस्कृति ने हमे...

ग्राम पंचायत जुनावई में मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

ग्राम पंचायत जुनावई में मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम का हुआ आयोजन।  संभल जुनावई / संभल में मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा का आयोजन ग्राम पंचायत जुनावई के प्राथमिक विद्यालय में किया गया उपस्थित गण मान एवं नन्हे मुन्ने बच्चों, अध्यापकों के बीच मेरी माटी मेरे देश एवं हर घर तिरंगा के अंतर्गत विकासखंड अधिकारी ने बच्चो को संबोधित किया तो वहीं देश की माटी को लेकर एवं इस देश के स्वाभिमान राष्ट्रीय ध्वज के बारे में बच्चों को बताया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ।  ब्लॉक प्रमुख रवि यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं सचिव ब समस्त ग्रामवासी  विद्यालय के बच्चों सहित मौजूद रहे।

सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर सबकी पहुंच हेतु किया गया जन स्वास्थ्य जागरूकता बैठक

सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर सबकी पहुंच हेतु  किया गया जन स्वास्थ्य जागरूकता बैठक सोनभद्र  जनपद सोनभद्र के विकास को नगवा के आदिवासी गांव सियरिया में एक्शन एड लखनऊ द्वारा विकास खंड नगवा के 50गांवो में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच  आदिवासी , दलित , अतिवंचित , हाशिए पर खड़े लोगो तक सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंच हेतु बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय सियारिया में किया गया एक्शन एड की ओर से एचआरडी कमलेश कुमार ने बताया की सरकारी स्वास्थ्य सेवाए आदिवासी समुदाय दलित वंचित शोषित हाशिए पर खड़े परिवार तक पहुंचे इसके लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम  संचालित  किया जा रहा है । जिससे के आदिवासी समुदाय के बच्चो और गर्भवती महिलाएं कुपोषण एनीमिया जैसी विमारियो से ग्राषित हो जाती है और दवा के अभाव में  इलाज नहीं हो पाता है और अनेकों प्रकार की जानलेवा विमारियों का शिकार हो जाति है ।इसी बीच प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश वर्मा ने बताया की आप अपने परिवार और अपने गांव में सभी लोग टीकाकरण बच्चो और गर्भवती महिलाएं को जरूर कराएं क्योंकि टीकाकरण  बच्चो का सुरक्षा कवच...

सपा सांसद शफीकुर्रहमान का बयान:लव जिहाद और भूमि विवाद के लिए

  सपा सांसद शफीकुर्रहमान का बयान:लव जिहाद और भूमि विवाद के लिए   बीजेपी-आरएसएस कसूरवाद, 2024 चुनाव के लिए माहौल बिगाड़ना चाहती है बीजेपी संभल समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने जनपद संभल के थाना नखासा क्षेत्र के मौहल्ला दीपा सराय स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि लव जिहाद और भूमि जिहाद आरएसएस व बीजेपी की देन है, पहले कोई ऐसी बात नहीं थी आज जो दहशतगर्दी फैली हुई है जुल्म ज्यादती हो रही है क्या यह जायज है ? उन्होंने कहा कि आज देश तरक्की की जगह पीछे जा रहा है इसलिए देश की तरक्की को पॉलिसी बनाई जाएं ताकि देश आगे बढ़ सके। सांसद बर्क ने मुसलमानों की वकालत करते हुए कहा कि मुसलमानों ने भी इस देश में हुक्मरानी की है लेकिन बताएं कि मुसलमानों ने कौन सी ज्यादती की है? मुसलमानों ने हमेशा इंसानियत कि बुनियाद पर काम किया है। सांसद ने नसीहत देते हुए कहा कि आज इंसानियत की बुनियाद पर काम करने की जरूरत है न कि नफरत फैलाने की, बर्क ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पालराइजेशन करने को इलैक्शन के लिए लोगों को बिखेरने के लिए यह सब किया जा रहा है, देश के लोगों में...

राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश बृजेश सिंह द्वारा जनपद का भ्रमण कार्यक्रम किया गया।

राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश बृजेश सिंह द्वारा जनपद  का भ्रमण कार्यक्रम किया गया। संभल जिसमें राज्य मंत्री  द्वारा तहसील संभल के ग्राम पंचायत चंद्रावली के भतावली में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता रैली में प्रतिभाग किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ,भाजपा जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह रिंक, पश्चिमी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल एवं विकासखंड अधिकारी संभल प्रेमपाल सिंह उपस्थित रहे। संभल कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में राज्य मंत्री  का जिलाधिकारी मनीष बंसल के द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। उसके पश्चात राज्य मंत्री  के द्वारा बैठक में अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया गया।     एक्सईएन लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद में विभाग द्वारा कराई जा रहे कार्यों के विषय में राज्य मंत्री  को अवगत कराया। प्रमुख जिला मार्ग, ग्रामीण मार्ग, गड्ढा मुक्त, जियो टैगिंग, विशेष मरम्मत के बिंदुओं पर चर्चा की गई। एवं माननीय मंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।   राज्य मंत्री  द्वारा लोक निर्माण विभाग के...

यातायात पुलिस कर्मी को सांड ने उठाकर पटका

यातायात पुलिस कर्मी को सांड ने उठाकर पटका  संभल आए दिन आवारा पशुओं ने रोड पर आतंक मचा रखा है,आवारा पशुओं ने कई लोगो को मौत के घाट उतार दिया, तो कही ,कही बहुत से लोगो जख्मी किया है जनपद भर में आवारा पशुओं से आए दिन घटना होती रहती है ऐसा ही मामला एक सामने आया है। यातायात पुलिस कर्मी को साड ने उठाकर पटका  बेहोश होने पर गंभीर हालत में कंपनी कमांडर यातायात संजय कुमार गुप्ता बा हिलाल अनवर अमरपाल सहित मौके पर पहुंचे और सांड के पास से बेहोश हुए यातायात पुलिस कर्मचारी दयाराम पुत्र ओम प्रकाश निवासी महमदपुर माफी को जिला अस्पताल में एडमिट कराया जहां उनका उपचार  चल रहा है।

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी महासंघ ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी महासंघ ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन शाहजहांपुर    उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में नगर निगम के डोर टू डोर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है, जिसको लेकर सभी कर्मचारियों ने जिला अधिकारी को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।  ज्ञापन में मांग की है जिन डोर टू डोर वह अस्थाई कर्मचारियों को नगर निगम के ठेकेदारों द्वारा मनमर्जी  से हटाया गया है उनको तत्काल उनकी योग्यता अनुसार  सभी को पुनः नियुक्त किया जाए साथ ही भविष्य में बिना किसी नोटिस के न हटाया जाए और साथ ही मांग की है कि जब से कॉन्ट्रैक्ट हुआ है तब से अब तक का सभी कर्मचारियों का बकाया पीएफ ईएसआई बोनस इत्यादि को तत्काल रूप से दिलाया जाए.. और नगर निगम द्वारा सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराया जाए आदि मांगों को लेकर ज्ञापन दिया  और साथ ही ज्ञापन में यह भी दर्शाया गया है 24 घंटे में हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो नगर निगम जनपद शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के कार्यालय के समक्ष बैठकर समस्त सफाई कर्मचारी व सामाजिक सं...

महोत्सव शिरोमणि डॉ. विजय किशोर बंसल को अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों ने किया सम्मानित International artists honored Mahotsav

International artists honored Mahotsav Shiromani Dr. Vijay Kishore Bansal Agra Renowned philanthropist Dr. Vijay Kishore Bansal, the chief patron of the International Taj Rang Mahotsav organized by Nataranjali Theater Arts (NTA), was honored by the artists of Nepal and Indonesia jointly draping him with shawls and presenting mementos and festivals of their respective countries at his residence in Vijay Nagar Colony. Gave this honor by presenting a memento of Rs. On this occasion Pushp Raj Awasthi, Ram Raman, Kritika Basnet, Prashant Humagain, Diksha Pariyar, Sushant Koirala, Shayra Khatri, Gaurab Humagain, Utprena Pandit, Dibyanka Ojha, Abhimanyu Bhatt, Galih Mahara, Aji Nallendra Parmana, VD Eka were present. It is noteworthy that the International Taj Rang Mahotsav is being organized by Nataranjali Theater Arts (NTA Agra) in collaboration with Dr. Bhimrao Ambedkar University (Pandit Deendayal Upadhyay Rural Development Institute) on 22-24 September 2023. Held in Jubilee Hall located ...

किसी भी समाज के लिए शांति व्यवस्था जरूरी है: एस डी एम

  किसी भी समाज के लिए शांति व्यवस्था जरूरी है: एस डी एम बाराबंकी।  ईद मिलादुन्नबी को लेकर सोमवार की शाम मसौली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम रामनगर अनुराग सिंह ने की। मौके पर एसडीएम ने कहा कि किसी भी समाज के लिए शांति व्यवस्था जरूरी है।  शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन अकेले सब कुछ नहीं कर सकता है, उसमें जन भागीदारी होनी चाहिए, आपसे प्रशासन को फीडबैक मिलना चाहिए । आगे उपजिलाधिकारी रामनगर अनुराग सिंह ने कहा कि पर्व त्योहार को सांप्रदायिक सौहार्द में मनाए । समाज में शांति-व्यवस्था एक सतत प्रक्रिया है, जिसमें समाज के लोगों की भागीदारी जरूरी है। शांति समिति की बैठक में भाग लेने आए लोगों का धन्यवाद करते हुए एसडीएम ने कहा कि उनके सुझावों पर प्रशासन अमल करेगा। क्षेत्राधिकारी रामनगर हर्षित चौहान ने कहा कि जुलूस के दौरान नवजवानो की ज्यादा भीड़ होती है इसलिए जिम्मेदार लोग इस बात का ध्यान रखे कि कोई इस तरह का नारा न लगाये जिससे किसी भावना आहत होती हो। फेसबुक, व्हाट्सएप या किसी अन्य सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल न करें जिससे किसी को भी परेश...

तृतीय वर्ष का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ

  तृतीय वर्ष का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ संभल  नमामि गंगे जैविक खेती परियोजना के अंतर्गत विकासखंड जूनवाई के गांव-नगला रुखड़ा पुख्ता मैं समूह के किसानों के साथ तृतीय वर्ष का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।  इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान समूह से जुड़े किसानों को जैविक खेती के बारे में इंटरनेशनल ट्रेशसिबिलिटी सिस्टम लिमिटेड नई दिल्ली के प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल यादव ने जैविक खेती से संबंधित अनेक जानकारी दी और लाइव डेमोंसट्रेशन जीवा अमृत वीजा अमृत का भी करके दिखाया और केमिकल लगाने से जो दुष्प्रभाव हमारे शरीर पर और हमारे पशुओं पर पढ़ रहे हैं उसको भी बंद करने के लिए कहा और जैविक खेती करने के लिए प्रेरित किया कृषि विभाग के कर्मचारी श्री आजाद एटीएम, आकाश कुमार ब्लॉक इंचार्ज, मोरपाल सिंह क्लस्टर इंचार्ज भी उपस्थित रहे उन्होंने भी जैविक खेती करने के लिए लोगों को प्रेरित किया ।

चोरों के हौसले बुलंद समान व बर्तनों को लेकर चोर हुए फरार

चोरों के हौसले बुलंद समान व बर्तनों को लेकर चोर हुए फरार   संभल जनपद संभल में चोरों के हौसले बुलंद चोरी की घटना को दिया अंजाम सामान समेटकर हुए फरार.   जनपद संभल थाना जुनावई  क्षेत्र के पुलिस चौकी पतरिया का है मामला आपको बता दें करीब दो किलोमीटर पर एक रामपुर राम रायपुर एक गांव है जहां पर अरविंद पुत्र भूप सिंह बाहर रहकर मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर करता है । गांव के समीप बना एक मकान में अर्धरात्रि के करीब कुछ अज्ञात चोरों ने बर्तनों सहित सामान समेट लिया घर के बराबर में सो रहे अरविंद के छोटे भाई ने उठ कर देखा जब तक चोर सामान लेकर फरार हो चुके थे,पीड़ित अरविंद ने पुलिस चौकी पतरिया में प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है पीड़ित द्वारा बताया कि 8 साल पहले भी  घटना का अंजाम दे चुके हैं। अभी तक पहले हुई चोरी का कोई सुराग नहीं मिला और अब यह घटना हो गई।