उ प्र पावर सेक्टर की 49 वी अंतर परियोजना एवं डिस्कोम शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिता का आयोजन
झांसी ( पारीछा)
उ प्र पावर सेक्टर की 49 वीं शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिता पारीछा तापीय परियोजना मे इं मनोज कुमार सचान (मुख्य महाप्रबंधक ) की तत्वाधान मे आयोजित की गई ।
पारीछा परियोजना मे दो-दिवसीय कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता के पर्यवेक्षण भारतीय हॉकी के पूर्व उप कप्तान एवं ओलम्पियन श्री दानिश मुजतबा जी द्वारा किया गया जिसमे समस्त विद्युत परियोजना एवं डिस्कॉम की टीमों ने प्रतिभाग लिया कार्यक्रम का शुभारंभ इं मनोज कुमार सचान जी (मुख्य महाप्रबंधक ) ने झंडा रोहण करके किया शतरंज प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान हरदुआगंज, द्वितीय स्थाम मध्यांचल विद्युत वितरण निगम एवं तृतीय स्थान पश्चिमांचल विद्युत द्वारा जीता गया एवं कैरम प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की टीम,द्वितीय स्थान ओबरा परियोजना की टीम एवं तृतीय स्थान पश्चिमांचल विद्युत की टीम ने प्राप्त किया कार्यक्रम मे उपस्थित सह संयोजक इं आर एन श्रीवास्तव (महाप्रबंधक ), इं एस बी राय (महाप्रबंधक ) इं पी के पाण्डेय (महाप्रबंधक ), कार्यक्रम अध्यक्ष इं निशीथ शर्मा (अधीक्षण अभियंता), इं डी के सिंह (अधीक्षण अभियंता), इं एस के सिंघल, इं चन्द्रमा प्रसाद, इं मनोज बागिश, इं अली मेहंदी इं दिवाकर शुक्ला, इं ए के शुक्ला,इं सुरेश कुमार,इं अमिता सिंह, इं अंकिता कटीयार,इं अक्षय कुमार,इं नीलेश मिश्रा, इं अमित सुमन, इं कविता एवं समस्त परियोजनाओ एवं डिस्कॉम के खिलाडी उपस्थित रहे क्रीड़ा सचिव इं प्रभात कुमार उमराव (अधिशाषी अभियंता )द्वारा सभी सभी विजेता टीम एवं अतिथियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित
किया गया एवं इं मनीष यादव (अधीक्षण अभियंता) द्वारा सभी खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण कराई गई एवं कार्यक्रम का सफल संचालन इं गिरीश जी द्वारा किया गया।