कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने किया ढाबे का उदघाटन
रामनगर-बाराबंकी
बांदा बहराइच मार्ग पर स्थित घाघरा घाट के पास उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा अनुबंधित श्री हनुमंत कृपा यात्री प्लाजा का सांसद एवं कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
श्री सिंह ने कहा कि परिवहन विभाग के अनुबंधित यात्री प्लाजा पर यात्रियों को खान पान की बेहतर व्यवस्थाएं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जाएगी। ढाबा संचालकों से अपेक्षा है कि खाद्य सामग्रीयों की शुद्धता एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें। आनंद सिंह, पवन सिंह, प्रद्युम्न यादव, वीरेंद्र सिंह, प्रवेश कुमार शुक्ला, राघवेंद्र प्रताप सिंह राजन आदि ने मुख्य अतिथि श्री सिंह ने को संयुक्त रूप से 21 किलो की माला पहनाकर अभिनंदन किया वनवनिर्मित श्री राम मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट कर जय श्री राम के नारे लगाए ।
इस मौके पर रेहड़ी पटरी विक्रेता संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि कुलदीप सिंह, भानू सिंह, जावेद खान, अंकित सिंह, प्रिंस सिंह, सुनील यादव, अनिल मिश्रा, राजेश गुप्ता, आशीष सिंह, रोहित सिंह, नागेंद्र सिंह, मनोज सिंह, आशीष मौर्य, सचिन मिश्र, बब्लू सिंह सहित भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने पुष्प माला से स्वागत सम्मान किया।