चोरों के हौसले बुलंद समान व बर्तनों को लेकर चोर हुए फरार
संभल
जनपद संभल में चोरों के हौसले बुलंद चोरी की घटना को दिया अंजाम सामान समेटकर हुए फरार. जनपद संभल थाना जुनावई क्षेत्र के पुलिस चौकी पतरिया का है मामला आपको बता दें करीब दो किलोमीटर पर एक रामपुर राम रायपुर एक गांव है जहां पर अरविंद पुत्र भूप सिंह बाहर रहकर मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर करता है ।
गांव के समीप बना एक मकान में अर्धरात्रि के करीब कुछ अज्ञात चोरों ने बर्तनों सहित सामान समेट लिया घर के बराबर में सो रहे अरविंद के छोटे भाई ने उठ कर देखा जब तक चोर सामान लेकर फरार हो चुके थे,पीड़ित अरविंद ने पुलिस चौकी पतरिया में प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है पीड़ित द्वारा बताया कि 8 साल पहले भी घटना का अंजाम दे चुके हैं। अभी तक पहले हुई चोरी का कोई सुराग नहीं मिला और अब यह घटना हो गई।