यातायात पुलिस कर्मी को सांड ने उठाकर पटका
संभल
आए दिन आवारा पशुओं ने रोड पर आतंक मचा रखा है,आवारा पशुओं ने कई लोगो को मौत के घाट उतार दिया, तो कही ,कही बहुत से लोगो जख्मी किया है जनपद भर में आवारा पशुओं से आए दिन घटना होती रहती है ऐसा ही मामला एक सामने आया है।
यातायात पुलिस कर्मी को साड ने उठाकर पटका बेहोश होने पर गंभीर हालत में कंपनी कमांडर यातायात संजय कुमार गुप्ता बा हिलाल अनवर अमरपाल सहित मौके पर पहुंचे और सांड के पास से बेहोश हुए यातायात पुलिस कर्मचारी दयाराम पुत्र ओम प्रकाश निवासी महमदपुर माफी को जिला अस्पताल में एडमिट कराया जहां उनका उपचार चल रहा है।