जिले में परंपरागत तरीके से निकला जुलूस मुहम्मदी
जुलूसे मुहम्मदी का पूर्वमंत्री आबिद ने किया इस्तकबाल
रास्तों में हुआ इस्तकबाल, होती रही नात्ख्वानी व तक़रीर
बदायूं
बारह रविउल अव्वल के मौके पर नगर पालिका चेयरपर्सन फात्मा रजा के पति पूर्वमंत्री आबिद रजा ने जुलूस ए मुहम्मदी का इस्तकबाल के लिए शाह विलायत गेट पर कैंप लगाया गया।इसके अलावा रास्तों में जगह जगह जुलूस का इस्तकबाल हुआ तथा नातख़्वानी सहित तकरीर चलती रही।
पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री आबिद रजा ने जुलूस ए मुहम्मदी का स्वागत किया तथा जिला ए काजी हजरत अतीफ़ मियां कादरी साहब का फूल पेश करके स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री आबिद रजा ने जिन-जिन मार्गो से जुलूस निकला उन मार्गो पर कारपेट मेटिंग बिछवाई जिसकी पूरे जुलूस में चर्चा रही।जुलूस में आबिद रजा से हाथ मिलाने व सेल्फी खिचवाने की होड़ मची रही। इस मौके पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि अवधेश यादव, तथा सभासद अनवर खान, अरविंद राठौर, मुकेश साहू, अनवर अंसारी, नावेद, छोटे, गुड्डू, परवेज, माजिद, विधानसभा अध्यक्ष ओमवीर सिंह यादव, डॉक्टर नन्नू, राहत चौधरी, तन्नू, छोटू, बबलू, फहीम, पप्पन, फरहत, मोतशाम सिद्दीकी, मोहम्मद मियां, साजिद नेता, समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।