अन्ना मवेशियों को पकड़वाने के लिए भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक ने एसडीएम शाहाबाद को दिया ज्ञापन
हरदोई
शाहाबाद तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक संगठन के तहसील अध्यक्ष विष्णु पाल सिंह की अध्यक्षता में एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। जिसमें प्रमुख समस्या आवारा गोवंशों को पकड़वाना है। एसडीम को ज्ञापन देने के बाद किसान ने विष्णु पाल सिंह ने कहा कि यदि 20 अक्टूबर तक चिन्हित किए हुए गांव कोटरा, नरधिरा, पंडरवा किला और भीरिया में आवारा जानवरों को प्रशासन ने नहीं पकड़वाया तो संगठन को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने के लिए विवस होगा। पिछले दिनों भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन करके विकासखंड अधिकारी पिहानी को अन्ना मवेशियों को पकड़वाने के लिए ज्ञापन दिया था परंतु अभी तक कोई कार्रवाई न होने से किसान मायूस है।