राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी महासंघ ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन
शाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में नगर निगम के डोर टू डोर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है, जिसको लेकर सभी कर्मचारियों ने जिला अधिकारी को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में मांग की है जिन डोर टू डोर वह अस्थाई कर्मचारियों को नगर निगम के ठेकेदारों द्वारा मनमर्जी से हटाया गया है उनको तत्काल उनकी योग्यता अनुसार सभी को पुनः नियुक्त किया जाए साथ ही भविष्य में बिना किसी नोटिस के न हटाया जाए और साथ ही मांग की है कि जब से कॉन्ट्रैक्ट हुआ है तब से अब तक का सभी कर्मचारियों का बकाया पीएफ ईएसआई बोनस इत्यादि को तत्काल रूप से दिलाया जाए.. और नगर निगम द्वारा सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराया जाए आदि मांगों को लेकर ज्ञापन दिया और साथ ही ज्ञापन में यह भी दर्शाया गया है 24 घंटे में हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो नगर निगम जनपद शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के कार्यालय के समक्ष बैठकर समस्त सफाई कर्मचारी व सामाजिक संगठन धरना करेंगे फिर भी अगर नही सुनी तो आत्मदाह कर लेंगे।