थाने के सामने मनचलों ने छात्रा का दुपट्टा खींचा लोेगों एक मनचले को पकड़कर पीटा, पुलिस को सौंपा
छात्रा की मां की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जेल भेजे गए
शाहजहांपुर
निगोही। मनचलों को न पुलिस का डर रह गया न ही कानून का इकबाल बाकी रह गया है। मनचले थानों के सामने तक छेड़छाड़ जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला निगोही का है जहाँ थाने से कुछ दूर पर ही बाईक सवार दो युवकों ने साईकिल सवार छात्रा का दुपट्टा खींच लिया शोर मचाने पर राहगीरों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। इस दौरान एक युवक फरार हो गया। जबकि पकड़े गए दूसरे मनचले को भीड़ ने पकड़कर पीट दिया। इस बीच पुलिस पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। लेकिन निगोही पुलिस तहरीर आने का इंतजार करती रही। उधर जब इस मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को लगी। तो उन्होंने थाना पुलिस को फटकार लगाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
आनन फानन में छात्रा की मां की ओर से दी गई तहरीर पर निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम डींग निवासी अरविंद और अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।