संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
बाराबंकी
जैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेहटा गांव में बृहस्पतिवार को करीब 10 दिनों से लापता एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर पेड़ से लटकता हुआ शव मिला, जहां के निवासी 32 वर्षीय राम सुमिरन पुत्र देशराज रावत 18 सितंबर को लगभग 3 बजे राम सुमिरन अपने घर से परिजनों से बिना बताए कहीं चला गया था, काफी दिन तक घर वापस ना आने पर परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई।
वही इस संबंध में परिजनों ने गुमशुदा होने को लेकर पुलिस से शिकायत किया । वही बृहस्पतिवार को राम सुमिरन का गांव के कुछ दूर पर पेड़ से सहारे से लटका हुआ शव मिला शव मिलने से परिजनों व ग्रामीणों में कोहराम मच गया, वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया, तथा मामले की छानबीन कर रही है।